गरोठ पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरियो पर बडी कार्यवाही, 28,700/- रू व 4 मोबाईल फोन, सट्टा हिसाब किताब डायरी की जप्त कर 07को किया गिरफतार

*******************
• 14,00000/- (चौदह लाख रूपए) हिसाब किताब लिखी डायरी जप्त ।
• आईपीएल के दो मुख्य आरोपी बुकी कालू अग्रवाल नि. गरोठ व सोनू नि. भवानीमण्डी भी बने आरोपी ।
गरोठ। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर एस.डी.ओ.पी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के कुशल नैतृत्व में चलाये जा रहे अवैध आईपीएल क्रिकेट सट्टा, जुआ की धरपकड़ अभियान के तहत थाना गरोठ पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरियो को पकड़ने में बड़ी कार्यवाही कि गई।
21.04.22 को निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ को जर्ये मुखबीर सुचना मिली की नगर पालिका के पास स्ट्रीट लाईट के उजाले मे आईपीएल क्रिकेट सटोरीये मोबाईल फोन व डायरी में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लिख कर हारजीत का दांव लगा रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कमलेश सिंगार के नैतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर सूचना स्थान पर पहुँचे जहां दो जगह सटोरीयो लाईट की रोशनी में अपने मोबाईलो से आईपीएल क्रिकेट देखकर रूपए से हारजीत का दांव लगा रहे थे जिन्हे दोनो तरफ से घेराबंदी कर 07 सटोरीयो को मौके पर पकडा गया एवं मौके पर कार्यवाही करते आरोपीयो के कब्जे के कुल 28,700/- रूपये नगदी व 04 मोबाईल फोन, लीडपेन तथा एक डायरी में आईपीएल क्रिकेट का लिखा 14,00000/- (चौदह लाख रूपए) का हिसाब किताब को विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई ।
मौके पर आरोपीयो से सट्टे की खाईवाली कौन करता है इस संबंध में पुछताछ करते बताया कि आईपीएल क्रिकेट का सट्टा बुकी कालू अग्रवाल नि. गरोठ व सोनू नि. भवानीमण्डी के है जिन्हे हम लोग मोबाईल पर हारजीत का दांव लगाते है जिस पर दोनो बुकियो को अपराध में सह आरोपी बनाया गया है । थाना गरोठ पर अपराध क्र0 140/23 व 141/23 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट, 109 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपीयो के नाम –1.माँगीलाल पिता भेरूलाल माली उम्र 31 वर्ष निवासी माली मोहल्ला गरोठ
2.विनोद पिता राजुलाल माली उम्र 31 वर्ष निवासी माली मोहल्ला गरोठ
3.चिमन पिता रामचन्द्र पोरवाल उम्र 38 वर्ष निवासी सदर बाजार गरोठ
4. महेश पिता नन्दलाल पाटीदार उम्र 37 वर्ष निवासी बरखेडा लोया
5. श्यामलाल पिता माँगीलाल खाती उम्र 36 वर्ष निवासी खाती मोहल्ला गरोठ
6. महेश पिता हीरालाल पाटीदार उम्र 38 वर्ष निवासी बरखेडा लोया
7. पंकज पिता रमेशचन्द्र पोरवाल उम्र 38 वर्ष निवासी पोरवाल मोहल्ला गरोठ
फरार आरोपी- 1. कालू अग्रवाल निवासी गरोठ (बुकी)
2. सोनू निवासी भवानीमण्डी (बुकी)
जप्त मश्रुका सट्टा सामग्री– नगदी 28,700/- रूपये, 04 मोबाईल फोन व 14 लाख रूपए का लिखा सट्टा हिसाब किताब डायरी 01
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि0 सुभाषचन्द्र गिरी, उनि मनोज महाजन, सउनि बलवान सिंह देवडा, प्रआर 249 रामसिंह गुर्जर, आर 599 अनिल यादव, आर 810 पंकेश कुमावत, आर0 862 रिंकु सिँह , आर 504 मनीष बनोघा, आर 789 मनीष जाट, आर 66 अभिषेक वशिष्ठ, का सराहनीय योगदान रहा ।