चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के ऑथर कमिटी में तेजी से जोड़ रहे हैं ऑथर

********””””””””””**********
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के ऑथर कमिटी में तेजी से जोड़ रहे हैं लेखक लेखिका। एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी के चेयरमैन डॉ सविता मिश्रा ने बताया कि सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी में देश- विदेश के लेखक लेखिका जोड़ रहे हैं। ऊन्होने ओर बताया कि सीकेएनकेएच फाउंडेशन ऑथर कमिटी का गठन मार्च महिने में किया गया था, चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चन्द्र नाथ के अध्यक्षता में। इस कमिटी का मुख्य कार्य हैं लेखक लेखिकाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म देना, जिससे लेखक लेखिका अपने लिखित कविता, कहानी, रिचार्छ पेपर का प्रकाशन कर पाए सरल उपाय से। ओर प्रकाशन का कार्य का देख रेख सीकेएनकेएच फाउंडेशन के बुक्स डिपार्टमेंट के एडिटर प्रीतेश तिवारी कर रहें हैं।