नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा नियम जागृति आधारित शॉर्ट फिल्म का होगा जल्द प्रदर्शन- एसपी अभिषेक आनंद

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा नियम जागृति आधारित शॉर्ट फिल्म का होगा जल्द प्रदर्शन- एसपी अभिषेक आनंद
मन्दसौर। थारो म्हारो प्रेम मालवी बोली फिल्म प्रोडक्शन टीम के निर्माता/ निर्देशक राजेंद्रसिंह राठौड़ ने अपनी टीम के साथ एसपी श्री अभिषेक आनंद से मुलाकात की और बताया हम शॉर्ट फिल्म निर्माण जन जागरूकता और सामाजिक मुद्दे पर भी करते हैं। टीम मालवी बोली में थारो म्हारो प्रेम का निर्माण भी करने जा रही है।आपने अपने उद्बोधन में कहा कि शॉर्ट फिल्म सशक्त माध्यम हैं जन जागृति के और मध्य प्रदेश शासन भी ऐसी सूचनाओं को आगे बढ़ाता है ऐसे छोटे छोटे कदम अभियान की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं।भारत सरकार और प्रदेश सरकार भी ऐसी मुहिम को चलाती है जिस से नशा और मादक पदार्थों से आज कल के युवा दूर रहें और सड़क सुरक्षा के नियमों जिस में हेलमेट लगाना,सीट बेल्ट बांधना,नशे की हालत में गाड़ी चलाना इनसे बचना चाहिए और अन्य को भी मना करना चाहिए। इन नियमों के पालन से हम अपनी और अन्य की भी जान बचा सकते हैं।आपने राठौड़ सा की बनाई फिल्म में अपना संदेश भी दिया।आपने नशा मुक्ति आधारित फिल्म में सूत्रधार की भूमिका निभाई है और आश्वस्त किया कि यह फिल्म स्कूल और अंचल के गांवों में प्रदर्शित भी की जाएगी ।युवा नशे के उपयोग से बचे ।
इस शॉर्ट फिल्म को एसपी श्री आनन्द ने बहुत सराहा भी और तारीफ की।साथ ही जिले में इस फिल्म के माध्यम से जल्द ही नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा के साथ जन जागृति भी की जाएगी।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी, दिलीप कुमार जोशी, कास्टिंग डायरेक्टर नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, सूत्रधार, पंकज पंवार, मनीष कनोदिया, सचिन पारिख, प्रीति कुमावत उपस्थित रहे।