खड़ावदा संकुल मे सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन सम्पन्न हुआ

********************************
संकुल के अंतर्गत सेकड़ो विद्यार्थियों ने भाग लिया
जीवन परमार
गरोठ – खड़ावदा शंकुल मे सांसद खेल महोत्सव का महा कुम्भ का आयोजन गरोठ मे गुरुवार 20 अप्रेल एवं खड़ावडा संकुल मे शुक्रवार 21 अप्रेल को सम्पन्न कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया सांसद खेल महोत्सव मे मेराथन, कब्बडी, खोखो, रस्सा कस्सी सहित सितौलिया आदि पांच परम्परा गत खेल का आयोजन हुआ जिसमे तहसील क्षेत्र मे शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया खडावदा संकुल मे कबड्डी मे सीनियर बालक उमावी खडावदा A एवं B जूनियर मे माँ शारदा रूप पूरा एवं मावी रूपपुरा कबड्डी बालिका मे उमावी खडावदा, उमावी चचावदा जूनियर सरस्वती विद्या मंदिर खड़ावदा माध्यमिक विद्यालय देथली बुजुर्ग रस्सा कस्सी मे उमावी खडावदा,चचावदा जूनियर मे सरस्वती शिशु मंदिर एवं मावी देथली बुजुर्ग खोखो मे खडावदा,चचावदा एरिया के शासकीय स्कूल, रस्सा कस्सी मे सीनियर खदावदा,चचावदा जूनियर मे पीपलखेड़ा, रूपपुरा , गरोठ तहसील क्षेत्र मे सांसद खेल महोत्सव का महा कुम्भ का आयोजन गरोठ मे गुरुवार 20 अप्रेल एवं खड़ावडा संकुल मे शुक्रवार 21 अप्रेल को सम्पन्न कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया
सांसद खेल महोत्सव मे मेराथन, कब्बडी, खोखो, रस्सा कस्सी सहित सितौलिया आदि पांच परम्परा गत खेल का आयोजन हुआ जिसमे तहसील क्षेत्र मे शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया खडावदा संकुल मे कबड्डी मे सीनियर बालक उमावी खडावदा A एवं B जूनियर मे माँ शारदा रूप पूरा एवं मावी रूपपुरा कबड्डी बालिका मे उमावी खडावदा, उमावी चचावदा जूनियर सरस्वती विद्या मंदिर खड़ावदा माध्यमिक विद्यालय देथली बुजुर्ग रस्सा कस्सी मे उमावी खडावदा,चचावदा जूनियर मे सरस्वती शिशु मंदिर एवं मावी देथली बुजुर्ग खोखो मे खडावदा,चचावदा एरिया के शासकीय स्कूल, रस्सा कस्सी मे सीनियर खदावदा,चचावदा जूनियर मे पीपलखेड़ा, रूपपुरा आदि स्कूलो ने भाग लिया. खेल महोत्सव मे विद्यार्थियों के लिए पेयजल सहित अन्य सुविधा उपलब्ध रही.
इस अवसर पर उपस्थित विधायक देवीलाल धाकड़, भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया पूर्व विधायक चंदरसिंह सिसोदिया नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा मंडल अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष उमरावसिंह जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीतसिंह चौहान सहित विकास खंड शिक्षा अधिकारी बी.एस. चौहान, एवं राजेंद्र जैन,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, राहुल पाटीदार, गोपाल गरासिया, मुकेश मीणा, कार्यकर्तागण, नागरिकगण, शिक्षकगण व विद्यालय के छात्र/छात्राए उपस्थित रहे। खड़ावदा संकुल मे मे कार्यक्रम का संचालन विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएस चौहान के कुशल नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ खेल समाप्ति के पश्चात सभी विद्यार्थियों को सहभोज करवाया
चित्र – सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता मे दशहरा खेल मैदान पर गरोठ पब्लिक स्कूल के छात्र को स्स्सा किस्सी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रणाम पत्र देकर सम्मानित करते हुए