समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 22 अप्रैल 2023

अनुशासन का पाठ खेलों से ही सीखने को मिलता है : सांसद श्री डामोर
हरएक पंचायत में खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी : विधायक श्री मकवाना
सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन बिलपांक में हुआ
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन शुक्रवार को जिखे के बिलपांक में किया गया। आरम्भ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, श्री ईश्वरलाल पाटीदार, हितेश राजपुरोहित, विप्लव जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री शांतिलाल पाटीदार, श्री बाबूलाल कर्णधार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड, जन अभियान परिषद् के श्री रत्नेश विजयवर्गीय, श्री फतेहसिंह राठौर, श्री समरथ, श्री राजाराम सिंघाड, श्री कमलेश आदि उपस्थित थे।
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। पहले ओलंपिक या अन्तराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं की मेडल तालिका में भारत का नम्बर अंतिम पायदान पर रहता था परन्तु अब हमारा देश खेल स्पर्धाओं में अग्रणी सिद्ध हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खिलाडियों को बढावा देने के लिए नई योजना तैयार की है। श्री डामोर ने कहा कि पदक एक ही दिन में प्राप्त नहीं होते है इसके लिए कडी मेहनत की आवश्यकता होती है। आपने कहा कि खिलाडी स्पर्धाओं से ही अनुशासन सीखते हैं। अनुशासन का पाठ खेलों से ही सीखने को मिलता है। खेल जीवन में जीतने की कला सिखाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता उन्हें अवसर देने की है। यदि खिलाडी को अवसर मिलेगा तो निश्चित रुप से वह देश-प्रदेश के साथ ही अपने शहर, गांव का नाम भी रोशन करेगा।
ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि आज खेल गतिविधियों में विश्व में भारत का सम्मान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वजह से काफी बढा है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र, खिलाडियों को आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है। खिलाडी अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र तथा प्रदेश का नाम रोशन करें। श्री मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशानुसार प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल मैदान की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
श्री राजेन्द्रसिंह लुनेरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी संसदीय क्षेत्रों में सांसद खेल स्पर्धा आयोजित की जा रही है। खेल एवं पढाई दोनों पर बराबर ध्यान दें। खिलाडी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं। सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से खिलाडी अपने खेलों का प्रदर्शन करते हुए उन्नति के शिखर को प्राप्त करें। इस अवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन को खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
अतिथियों ने जिला क्रीडा अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी का साफा तथा हार पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों का खेल अधिकारी श्री आर.सी. तिवारी, श्री राजेश कोठारी, श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री संजय शर्मा, श्री निमित शर्मा, श्री विरेन्द्र गुर्जर, श्री जितेन्द्र धूलिया, श्री अमित रावल, श्री अमितसिंह राजपूत ने स्वागत किया।
अतिथियों द्वारा कबड्डी स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथियों को सकोरे भेंट किए गए। स्पर्धा का प्रथम मैच हिमालय इंटरनेशनल तथा बिरमावल सी.एम. राइज स्कूल के बीच खेला गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक नागर ने किया।
=============================
जिले में 6 हजार स्वसहायता समूहों से जुडे हैं 66 हजार से अधिक परिवार
महिलाएं समूहों में जुडकर अपने परिवारों को दे रही हैं आर्थिक मजबूती
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला रतलाम में वर्ष 2018 से सघन रूप से प्रारंभ होकर ग्रामीण गरीब परिवारों की महिलाओ को संगठित कर उनके सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति हेतु प्रयासरत है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मिशन अन्तर्गत ग्रामीण परिवारों की गरीब महिलाएं स्वयं के प्रयासों से गरीबी से बाहर निकलने के लिये कृत-संकल्पित है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि मिशन प्रारंभ से जिले मे लगभग 6000 स्वसहायता समूहों में 66800 परिवार संगठित हुए हैं एवं अपनी बैठकों के माध्यम से विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं का समाधान कर रहे है। समूहों को संरक्षण एवं दिशा देने के लिये इन समूहों ने 603 ग्राम स्तरीय एवं 25 संकुल स्तरीय परिसंधों का गठन किया है।
समूहों के आर्थिक उन्नयन हेतु शासन से वर्तमान तक 4217 स्वयं सहायता समूहों को राशि 663.48 लाख रुपए का रिवाल्विंग फण्ड, 2180 समूहों को 1992.00 लाख रुपए की सामुदायिक निवेश निधि एवं 3000 से अधिक समूहों को 50 करोड़ रुपए से अधिक का बैंक ऋण उपलब्ध कराया गया है। उक्त राशि का उपयोग समूह सदस्यों द्वारा विभिन्न आजीविका गतिविधियों मे किया जाता है जिससे समूह सदस्य उपयोग कर स्वयं को व परिवार को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा रहे है।
एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मिशन अंतर्गत राशि के उपयोग से विभिन्न आजीविका संवर्धन के कार्य किये जा रहे है। गैर कृषि आजीविका गतिविधियों के अतर्गत 10729 स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा अचार निर्माण, मसाला निर्माण, दालें, रेशम, चूडी निर्माण, झूमर निर्माण, बैग निर्माण, लाख की चूडियां, पापड निर्माण, चिप्स निर्माण, नमकिन निर्माण, साफ्ट टाय निर्माण, चप्पल निर्माण, मिट्टी से निर्मित सामग्री, जैविक खाद, ब्लाक प्रिटिंग चादर, सेनेटरी नेपकिन किराना एवं होटल व्यवसाय, ब्यूटी पार्लर, दीदी कैफे आदि गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही कृषि एवं पशुपालन आजीविका विकास कार्यों के अंर्तगत 33464 स्वसहायता समूह सदस्यों द्वारा उन्नत कृषि एवं फलोद्यान, व्यवसायिक, सब्जी, उत्पादन, नर्सरी, संचालन, मुर्गीपालन एवं मछलीपालन एवं अन्य पशुपालन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
जिले में मिशन अंतर्गत ग्राम स्तर पर वित्तिय सुविधओं की पहुच सुनिश्चित करने के लिये 235 स्वसहायता समूह सदस्यों को बैक सखी, बीसी सखी के रूप में प्रशिक्षित कर सथापित किया है जिसमें से 27 समूह सदस्यों द्वारा कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कर कार्य प्रारंभ किया गया एवं 90 समूह सदस्यों द्वारा एयरटेल पेमेन्ट बैंक के करसपोंडेंस के रूप मे से कार्य किया जा रहा है। मिशन अधिकाधिक ग्रामीण गरीब परिवारों को समूह में संगठित करते हुए विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है।
=====================
आंगनवाड़ी केंद्रों पर समय परिवर्तन
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा आदेश जारी कर ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले की आंगनबाड़ियों के संचालन का समय परिवर्तित किया गया है परिवर्तित समयानुसार बच्चों के लिए आंगनवाड़ी केंद्र संचालन प्रातः 8:00 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक का रहेगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए केंद्र संचालन समय दोपहर 3:00 बजे तक ही रहेगा प्रातः 11:30 बजे के पश्चात कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी केंद्र का रिकॉर्ड संधारण एवं ग्रह भेंट आदि कार्य संपादित करेगी।
=========================
ग्रीष्म के मद्देनजर स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत जिले के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक का अध्यापन समय परिवर्तित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक का अध्यापन समय प्रातः 7:00 से दोपहर 12:30 के मध्य नियत किया गया है। परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा।
==============================
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए गए
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा रतलाम शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर विभिन्न खाद्य संस्थानों से विभिन्न विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा द्वारा पिपलोदा में आकस्मिक रूप से पहुंचकर दूध डेरियो से दूध एवम् दुग्ध उत्पादक के नमूने लिए गए। महावीर दूध भंडार से मिक्स दूध और गाय के दूध, मां आशापुरा दूध डेयरी से भैस के दूध, श्री देवनारायण दूध डेयरी से भैस के दूध तथा श्री मारूति नमकीन भंडार से सेव के नमूने लिए गए।
लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। साथ ही श्री वीर रेस्टोरेंट, सांवरिया रेस्टोरेंट, बालाजी रेस्टोरेंट आदि का निरीक्षण कर सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने, खाद्य पदार्थो को ढककर रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
==============================
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से से लागू करने के लिए हेतु विशेष अभियान
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ जिले के नगरीय निकायों मेंआगामी अगस्त माह तक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध कड़ाई से लागू करने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के नगरी निकायों में निकाय स्तर पर मॉनिटरिंग समिति एवं जमीनी निरीक्षण दल का गठन किया गया है। दल में संबंधित एसडीएम अध्यक्ष रहेंगे तथा नगरपालिका अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य रहेंगे।
====================
चंद्रगढ़ में राशन की अफरा-तफरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
रतलाम 21 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जिले में राशन की अफरा-तफरी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले के बाजना विकासखंड के ग्राम चंद्रगढ़ की शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन की अफरा-तफरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कादंबिनी धकाते द्वारा पूर्व सरपंच रामलाल डोडियार, पेसा एक्ट अध्यक्ष हकरु डोडियार एवं समस्त ग्रामवासियों की शिकायत के आधार पर विगत 27 फरवरी को शासकीय उचित मूल्य दुकान चंद्रगढ़ की जांच विक्रेता नाहरसिंह डोडिया के समक्ष की गई। जांच के समय दुकान के बाहर दुकान की पहचान का पीला बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया एवं स्टाक मूल्य सूची वाला काला बोर्ड प्रदर्शित नहीं पाया गया। जांच के समय स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर दुकान में उपलब्ध नहीं था। दुकान के एईपीडीएस पोर्टल पर स्टाक का भौतिक सत्यापन में स्टाक से मिलान करने पर 323.55 क्विंटल गेहूं, 134.25 क्विंटल चावल कम पाया गया। नमक 31 किलो अधिक पाया गया। मूंग 80 किलो अधिक पाया गया तथा शक्कर 10 किलो कम पाई गई। जांच में विक्रेता नाहरसिंह द्वारा उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाना पाया गया जिसकी पुष्टि उपभोक्ताओं के कथन, ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट तथा भौतिक सत्यापन में प्राप्त कम स्टॉक से हुई है। दुकान में उपलब्ध स्टाक का घोषित स्टॉक से कम पाया जाना खाद्यान्न की कालाबाजारी प्रमाणित होता है।
प्रभारी आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि जांच में उपभोक्ताओं ने कहा कि विक्रेता द्वारा नियमित दुकान नहीं खोली जाती है। विगत माह जुलाई 2022 से पीएमजीकेवाई का भी राशन प्राप्त नहीं हुआ है। नमक, शकर, केरोसिन प्राप्त नहीं होता है। अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया जाता है। पीओएस की पावती भी प्राप्त नहीं होती है। नियमित राशन गेहूं, चावल भी विगत 2 माह जनवरी तथा फरवरी 2023 का प्राप्त नहीं हुआ है। विक्रेता पीओएस मशीन में अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देता है। बाद में लेने आने पर उपभोक्ताओं को राशन नहीं आया कह कर मना कर देता है।
विक्रेता उपभोक्ताओं को राशन वितरण नहीं करता है और लड़ाई झगड़ा करके राशन दुकान बंद करके चला जाता है। जांच समय माह जनवरी 2023 की ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट अनुसार दुकान चंद्रगढ़ 64.06 प्रतिशत, माह फरवरी 2023 की ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट अनुसार दुकान चंद्रगढ़ 20.54 प्रतिशत ही वितरण किया गया है जो अत्यंत कम है।
इस प्रकार नाहरसिंह डोडियार विक्रेता आदिम जाति सहकारी समिति छावनी झोर्डिया संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान चंद्रगढ़ द्वारा मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय किए जाने वाले खाद्यान्न आदि सामग्री को षडयंत्रपूर्वक अवैध रूप से विक्रय व्यपवर्तन किया गया है जो कि मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है। अतः आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा के अंतर्गत दंडनीय अपराध होने से विक्रेता नाहरसिंह डोडियार के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बाजना द्वारा पुलिस थाना बाजना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान कुंदनपुर में भी अफरातफरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
इसी प्रकार बाजना विकासखंड की शासकीय उचित मूल्य दुकान कुंदनपुर की आकस्मिक जांच विगत 24 मार्च को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री कादंबिनी धकाते द्वारा की गई जांच के समय दुकान बंद पाई गई। विक्रेता लक्ष्मण निनामा अनुपस्थित थे। दुकान के बाहर दुकान बंद रखने संबंधी कोई सूचना प्रदर्शित नहीं पाई गई। विक्रेता के मोबाइल पर संपर्क करने पर कॉल रिसीव नहीं किया गया, मोबाइल बंद कर दिया गया। ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार माह मार्च 2023 में 16.88 प्रतिशत ही वितरण दर्ज है। स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर दुकान में उपलब्ध नहीं पाया गया। उपस्थित उपभोक्ताओं से पूछताछ करने पर बताया गया कि विक्रेता द्वारा नियमित दुकान नहीं खोली जाती है। पिछले तीन माह से राशन मिला है, पीओएस मशीन में महीने के आखिर में अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया गया। माह जनवरी एवं फरवरी 2023 में अंगूठा लगाकर राशन नहीं दिया गया, बोला बाद में दूंगा और देता नहीं है। माह मार्च 2023 का राशन किसी को भी नहीं दिया गया है। बताया गया है कि केवाईसी करने के नाम पर गांव में घूम-घूम कर फर्जी अंगूठा लगा लिया जाता है। उपसरपंच द्वारा बताया गया कि दुकान में महीने के अंत में अंगूठा लगवाकर राशन नहीं देता है।
जांच के समय उपस्थित उपभोक्ताओं की प्राप्त गंभीर शिकायत के कारण विक्रेता द्वारा उपस्थित नहीं होने के कारण मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं के समक्ष 24 मार्च को दोपहर दुकान सील बंद की गई किंतु उसके उपरांत भी ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट अनुसार विभिन्न समग्र आईडी पर पीओएस मशीन पर फर्जी वितरण दर्ज किया गया है जबकि दुकान सील बंद थी। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सैलाना द्वारा 25 मार्च को पुनः शासकीय उचित मूल्य दुकान कुंदनपुर की जांच विक्रेता के उपस्थित नहीं होने से मौके पर उपस्थित समिति प्रबंधक गौतमलाल खराड़ी, सरपंच सावंतीबाई एवं उपस्थित ग्रामीणजनों के समक्ष सील खोली जाकर ताला तोड़कर दुकान की विस्तृत जांच की गई।
उपस्थित उपभोक्ताओं एवं सरपंच व समिति प्रबंधक के समक्ष में दुकान के एईपीडीएस पोर्टल पर स्टाक का भौतिक सत्यापन में पाए गए स्टाक से मिलान करने पर गेहूं 132.88 क्विंटल कम पाया गया। चावल 6 क्विंटल कम पाया गया। नमक 3.56 क्विंटल अधिक पाया गया। मूंग 76 किलोग्राम अधिक पाया गया एवं शक्कर 1 किलो ग्राम अधिक पाई गई। दुकान में स्टाक का घोषित स्टाक से कम अधिक पाया जाना खाद्यान्न की कालाबाजारी किया जाना प्रमाणित होता है स्टॉक का भौतिक सत्यापन कर खाद्यान्न की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सरपंच समिति प्रबंधक एवं उपभोक्ताओं, ग्रामीणजनों के समक्ष पुनः सीलबंद किया गया। जांच के समय माह जनवरी 2023 के ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट अनुसार दुकान कुंदनपुर 75.86 प्रतिशत, माह फरवरी 2023 के ऑनलाइन वितरण रिपोर्ट अनुसार दुकान कुंदनपुर 71.14 प्रतिशत एवं मार्च 23 की ऑनलाइन रिपोर्ट अनुसार दुकान कुंदनपुर 17.96 प्रतिशत ही वितरण किया गया
इस प्रकार विक्रेता लक्ष्मण निनामा प्राथमिक कृषि सहकारी समिति बाजार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कुंदनपुर को उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जाना, पीओएस मशीन में उपभोक्ताओं का अंगूठा लगवार फर्जी वितरण दर्ज किया जाना, मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत किए जाने वाले खाद्य आदि सामग्री षडयंत्रपूवर्वक अवैध रूप से विक्रय या व्यपवर्तन किया गया है जो कि म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है। आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत अपराध होने से विक्रेता लक्ष्मण निनामा के विरुद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बाजना द्वारा पुलिस थाना बाजना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
==============================