अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शामगढ़ में सजने लगा है मेंला

===============================
शामगढ़ में आयोजित मां महिषासुर मर्दिनी देवी मैला 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर होने वाला है नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में व्यापारियों एवं किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं! पूरे मेला प्रांगण की जमीन को समतल करके समुचित पानी बिजली की व्यवस्था किसानों एवं व्यापारियों के लिए की जा रही है
इस वर्ष मेले में व्यापारियों एवं किसानों को पानी एवं बिजली की कोई असुविधा न हो इसके लिए भरकस प्रयास किए जा रहे हैं
विकासवादी सोच की धनि अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अपने कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य करने में जी-जान से जुटी हुई है नगर में मेले को लेकर नगर वासियों में काफी उत्साह है विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों में काफी उत्साह है क्योंकि इस वर्ष मेला नगर के बीचो बीच सुवासरा रोड पर लग रहा है जिसमें चारों तरफ से नगर के मध्य होने से व्यापारियों के लिए अच्छी सुविधाएं हैं
मौसम अनुकूल रहा तो मेला ऐतिहासिक होगा इस बार मेला अधिक दिन का होने से व्यापारियों में भी हर्ष का माहौल है क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि मेला जमते जमते समय लगता है यदि समय ज्यादा हो तो मेले का आकर्षण भी बढ़ता है
इस वर्ष झूले चकरी और अन्य कई प्रकार के आकर्षक नाव और झूले वाले खिलौने और खानपान के विशेष आइटम के व्यापारी आए हैं व्यापारियों का कहना है कि इस बार मेला अधिक समय का होने की वजह से हमें भी अधिक लाभ मिलेगा
नगर के अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि इस बार मेले में व्यापारियों एवं किसानों के आने की भी अधिक संभावनाएं हैं
मेला सभापति दीपक जांगड़े एवं नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेला ज्यादा समय का लगाया जाएगा व्यापारियों एवं किसानों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं मेले में कवि सम्मेलन एवं खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या झूले चकरी रेलगाड़ी मौत का कुवा सर्कस नाव मिकी माउस विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी मेले के उद्घाटन सत्र में सांसद विधायक एवं नगर के प्रसिद्ध समाजसेवीयो राजनेताओ एवं नगर परिषद के समस्त पार्षद गणों के विशेष मुख्य आथित्य में मां महिषासुर मर्दिनी देवी मंदिर पर आरती व चोला चढ़ाने के बाद अति चमत्कारिक वेडी के मार के बालाजी पर दर्शन करने के बाद सगोरिया दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद मेले का उद्घाटन किया जाएगा व्यापारियों को प्लाट भी कम मूल्य पर दिए जा रहे हैं
मेले में व्यापारियों एवं किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं किसी भी व्यापारी एवं किसान को बेवजह परेशान न किया जाए इसके लिए भी सख्त हिदायत दी जा रही हैं आकर्षक दुकान सजाने एवं श्रेष्ठ नस्ल के पशु लाने पर नगर परिषद के द्वारा इनाम भी दिया जाएगा मेले में कृषि उद्योग व्यापार एवं स्वास्थ्य शिक्षा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रहेगे