दो बाइक आमने-सामने भिड़ंत चार घायल, पिपलियामंडी हॉस्पिटल उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रेफर

==============
पिपलियामंडी: मनासा रोड लुनाहेड़ा फंटा पर शाम 5 बजे दो मोटरसाइकिल आमने सामने टकरा गई जिमसें चार लोग घायल हो हए है, घायल शीतल मकवाना पिता रूप सिंह निवाशी डेलवास उम्र 37 वर्ष जिला रतलाम, संगीता पति शीतल मकवाना उम्र 35 वर्ष । सुरेशचंद पिता चतरभुज कुमावत, उम्र 65 वर्ष निवाशी लुनाहेड़ा जिला मंदसौर, रामकन्या पति नागूलाल कुमावत निवाशी अमलावाद जिला मंदसौर उम्र 60 वर्ष घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन त्योहार पर शीतल मकवाना रतलाम के गांव डेलवाड़ा से अपने परिवार के साथ नीमच जिले के रामपुरा ज्ञानोदय स्कूल में अपनी बेटी से मिलने गए थे तभी वापिस लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए वही सुरेश पिता चतरभुज कुमावत अपनी बहन को रक्षाबंधन त्योहार पर लेने के लिए मंदसौर के पास अमलावद गांव लेने गए थे।
समय से नही पहुँची 108 एम्बुलेंस, तड़पते रहे घायल
दुर्घटना की सूचना पर समय से नही पहुँची थी 108 एम्बुलेंस उंसके बाद राहगीरों की मदद से दो घायलो को कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी लाया गया वही देर से पहुँची एम्बुलेंस 108 दो घायलों को लेकर के हॉस्पिटल पहुँची, जहाँ से चारो घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मंदसौर रैफर कर दिया गया।
पूर्व सरपंच ने की पिपलियामंडी हॉस्पिटल पर 108एंबुलेंस की मांग
ग्राम पंचायत लुनाहेड़ा के पूर्व सरपंच महेश पाटीदार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलियामंडी पर 108एंबुलेंस की मांग करी उन्होंने बताया कि समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची अगर पिपलियामंडी हॉस्पिटल पर 108 एंबुलेंस तैनात रहती तो समय से घायलों का उपचार हो जाता। प्रशासन को स्थाई रूप से पिपलियामंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराना चाहिए।