घणावार तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 मई को होगा

*****************************************
तैयारियां जोरो शोर से जारी, अब तक 36जोड़ो के हुए पंजीयन अंतिम तारीख 23 अप्रैल तक
नीमच। भादवामाता।घणावार तेली समाज की 17वा साहूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर आवश्यक बैठक 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 11:00 बजे भादवामाता घणावार तेली समाज धर्मशाल में रखी गई है,सामुहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम 2 मई 2023 मगंलवार को महामाया भादवामाता की पावन धरा पर अयोजित किया जा जायेगा जिसको लेकर आयोजित समिति द्वारा तैयारिया की जा रही है।
आयोजन समिति व समाजजन द्वारा बैठक रखी गई है बैठक में सम्मेलन को लेकर विचार–विमर्श किया जायेगा की विवाह सम्मेलन समिति पदधिकारी निरंतर रूप से भ्रमण कर कर रहे है । सम्मेलन हेतु अब तक 36 विवाह योग जोड़ो का पंजीयन हो चुका है पंजीयन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल निधारित की गई है विवाह समिति के अध्यक्ष गोवर्धनलाल (लाला भाई) आशर्मा नीमच,सचिव रामनिवास कसोदनिया
कुकड़ेश्वर ,कोषाध्यक्ष प्रकाश दशोरा, बड़कुआ मीडिया प्रमुख सत्यनारायण पंडियार पालसोड़ा ने बताया की समाज के इस 17वा सामुहिक विवाह सम्मेलन में मध्यप्रदेश एव राजस्थान के विभिन्न शहरों गांव से समाज के दस हजार अधिक अतिथि का आगमन होने की संभावना है वर– वधु सम्मिलित होगे आयोजन समिति द्वारा वर व वधु पक्ष से 21001– 21001रूपये की सहयोग राशी ली जा रही है जिसमे वर वधु को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ विवाह योग्य जोड़ो को घाणावार तेली समाज द्वारा 2 मई मंगलवार को परिणय -सूत्र में बाधा जायेगा व भादवामाता में घाणावार तेली समाज विवाह सम्मेलन में गणपति स्थापना प्राप्त 7:00 बजे माताजी दर्शन 10:बजे तोरण,शुभ लगन 12: 30 बजे भोजन 10:00 बजे बिदाई 3:00 बजे उसके बाद पशचत वर –वधुओ को अलमारी , 2कुर्सी, 21नग बर्तन, मगलसूत्र सोने (6पक्के मोती सहित) पायजेब बिछुडी चांदी की पलंग लकड़ी का पोषक वर – वधु की आदि उपहार स्वरूप दिया जायेगा।