निशुल्क सर्वरोग स्वास्थ्य शिविर 23 अप्रैल रविवार को सीतामऊ में

*******************
सभी बीमारियो की जांच कर दी जाएगी दवाएं,प्रातः 11 बजे से आर्डि गार्डी उज्जैन के स्पेस्लिस्ट डॉक्टर देगे निशुल्क सेवाये
सीतामऊ।मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद से पोषित नवांकुर संस्था खुशी समृद्धि और विकास सामाजिक संस्था द्वारा 23 अप्रैल 2023 रविवार को प्रातः 11 बजे से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शासकीय अस्पताल परिसर सीतामऊ(लदुना चौराहे) पर किया जा रहा है।
जिसमें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों का जांच और इलाज निशुल्क किया जाएगा, शिविर में आने वाले मरीजों की सभी जांचे निशुल्क होगी जिसमें सोनोग्राफी,एक्सरे,ब्लड टेस्ट,यूरिन टेस्ट,आंखों की कान की संबंधित जांचें,मानसिक रोगियों की जांच,योन रोग की जांच है,नशे से मुक्ति, घुटने एम कूल्हे के रोग, गठिया रोग,कमर एव रीड की हड्डी की बीमारियां,नेत्र रोग जिसमें आंखों संबंधित सभी जाचे मोतियाबिंद आदि,हर्निया,बवासीर,भगंदर,फिस्टुला आदि की जांचें,पेट की गठान गले की गठान, प्रॉस्टेट पेशाब आदि की समस्याएं पथरी,अस्थमा रोग सांस रोग दमा,हृदय रोग का परीक्षण,मिर्गी रोग एव त्वचा रोग दाद खाज खुजली आदि बीमारियां का एक ही जगह जांच कर ईलाज किया जाएगा।
निशुल्क जांच एवं जांच पश्चात आवश्यकता पड़ने पर उनका आर्डि गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएग।
जानकारी देते हुए कवि रजनी शर्मा ने बताया क्षेत्र की अधिक से अधिक लोग अपने गांव में नगर में मोहल्ले में कोई बीमार व्यक्ति हो तो उसको स्वास्थ्य शिविर में 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 11:00 सीतामऊ लेकर जरूर आएं और अपनी सभी जाचें निशुल्क कराएं। क्योंकि बीमार व्यक्ति की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है।इसलिए अधिक से अधिक संख्या में बीमार व्यक्तियों को लेकर शिविर में आए और स्वास्थ्य लाभ पाएं।