मंदसौर जिलाराजनीतिसीतामऊ

मंदसौर में पूर्व मंत्रियों के किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंवार राजोरिया व भाटी ने कि भेंट कर अपील

**********************

सीतामऊ lमध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कि कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व विधायक कुणाल चौधरी द्वारा 28 अप्रैल 2023 को गेंहू का मूल्य 3000 करने हेतु किसानों से संवाद का आयोजन मंदसौर जिला कांग्रेस द्वारा रखा गया हैँ l

जिला कांग्रेस द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिये सीतामऊ व कयामपुर ब्लॉक के लिये श्री गोविन्दसिंह पंवार, श्री विनय राजोरिया, श्री कर्मवीर सिंह हल्दूनी को प्रभारी बनाया गया हैं l उक्त प्रभारीगणो ने आज मंदसौर मे आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम मे भाग लेने के लिये वरिष्ठ कांग्रेसजन व किसानों से ग्राम खेड़ा, रामाखेड़ी, गलियारा, चिकला, निपानिया, धाकड़पिपलिया, बिशनिया, कोटड़ामाता, कोट पिपलिया, मोतीपुरा, बाजखेड़ी, पायाखेड़ी, रणायरा, रुपनी, कयामपुर, नाटराम जा कर सम्पर्क किया व आयोजन मे हिस्सा लेने की अपील की l इस अवसर पर शिवनारायण पाटीदार मंडलम अध्यक्ष, बालमुकुंद धनगर उपाध्यक्ष ब्लॉक युवक कांग्रेस साथ थे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}