बुढा मे सांसद खेल महोत्सव सम्पन्न, क्षेत्र के सेकड़ो छात्रो ने लिया भाग,वित्तमंत्री-सांसद ने की शिरकत
***********************
टकरावद(पंकज जैन):-बूढा मे गुरुवार को एक दिवसीय सांसद खेल महोत्सव आयोजीत किया गया जिसमे क्षेत्र के छात्र /छात्राओ ने भाग लिया।
मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शा.कन्या हाई स्कूल चौराहा से बालक और बालिका वर्ग की अलग-अलग बूढा के जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा व रमेश सेन द्वारा शुभारंभ किया। खैल महोत्सव की अन्य प्रतियोगिताओं के लिये सभी जनशिक्षा केंद्र शा. बा.उ. मा. वि. बूढा पहुँचे जहाँ कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
खो – खो , कबड्डी , रस्सा-कस्सी, खेल की प्रतियोगिता खैल शिक्षक गोवर्धन पाटीदार, विमल कारपेंटर , रउफ पठान दारा सिंह गरासिया विनोद राठौर भगवतीचरण शर्मा के मार्गदर्शन में जनशिक्षा केंद्र बूढा के सभी शिक्षक साथियों द्वारा कराई गई । शुभारम्भ कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा बच्चो को खेलो के महत्त्व एवं खेलो द्वारा अपने व्यक्तित्व का विकास किस प्रकार किया जाये इस बारे में प्रेरित किया गया | विजेता, उपविजेताओं व अन्य प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गये विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ के विधायक कैबिनेट मंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने उद्बोधन में खैलों के महत्व और लाभ के बारे में बताया साथ ही अपने बचपन के खैल अनुभव बच्चों के साथ साझा किये। माननीय मंत्री महोदय द्वारा विद्यालय में शा.बा.उ.मा.वि.बूढा के लिए वाटर कूलर एवं स्मार्ट T.V. प्रदान करने की घोषणा की | बूढा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा द्वारा खेलों के महत्व को बताया गया कार्यक्रम सरपंच प्रतिनीधि राजेश पाटीदार द्वारा संबोधित किया गया | उद्बोधन में बच्चों कों खैलों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुऐ आयोजन समिति को बधाई दी कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील सोलंकी एवं कृष्ण नारायण चंद्रावत द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया अंत में आभार शा.बा.उ.मा.वि.बूढा के प्राचार्य भारत सिंह चंद्रावत द्वारा माना