भगवान परशुराम जन्मोत्सव 22 अप्रैल को सुवासरा में चल समारोह

*************”””””************
सुवासरा। सकल ब्राह्मण समाज एवं राष्ट्रीय परशुराम सेना सुवासरा द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 22 अप्रैल 2023 को शहर में चल समारोह निकाला जाएगा । आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिए परशुराम सेना व समाज जन द्वारा 2 अप्रैल से इसकी तैयारी बड़ी जोरों से की जा रही थी।
इसके लिए कई बैठकों का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्राह्मण समाज के कई समाज जन मौजूद रहे और यह निर्धारित किया गया कि सभी समाज जन तक आमंत्रण पत्र पहुंचे।
आयोजन समिति में राष्ट्रीय परशुराम सेना जिला उपाध्यक्ष विजय नागदा ने बताया कि 22 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे से शोभा यात्रा का शुभारंभ होगा जो शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए शारदा विद्या निकेतन तक रहेगा।
शोभा यात्रा का शुभारंभ 52 क्वार्टर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सुवासरा थाना ,गुरुद्वारा, धान मंडी, मस्जिद चौक,गणेश मंदिर, जैन मंदिर, तहसील रोड से होते हुए पुराना बस स्टैंड, सभा चौक ,गणेश मंदिर तत्पश्चात तरनोद रोड होते हुए शारदा विद्या निकेतन पर इसका समापन होगा। चल समारोह के समापन के पश्चात समाज के वरिष्ठजनों द्वारा संबोधित किया जाएगा एवं भगवान परशुराम की महाआरती के बाद सहभोज किया जाएगा।
चल समारोह में ढोल डीजे तासे आकर्षण का केंद्र होंगे साथ ही भगवान परशुराम जी रथ में सवार होकर शहर का भ्रमण करेंगे।
बैठक में पं.दिलीप उपाध्याय,पं.रोहित शर्मा,पं. विजय नागदा, पं.राहुल व्यास,पं.अरुण शर्मा,पं.विकेश व्यास,पं.कुलदीप पाठक,पं.अक्षय शर्मा,पं.आयुष भट्ट, पं.जीतू व्यास, पं.सुशील व्यास,पं.प्रफुल्लपाण्डेय एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहे।