
अमित अग्रवाल चौमहला(संस्कार दर्शन न्यूज): ताल्लुका विधिक सेवा समिति चौमहला के अध्यक्ष न्यायाधीश राजपाल मीना की अध्यक्षता म ताल्लुका चौमहला में चल रहे सार्वजनिक मेले में विधिक जागरूकता हेतु स्टाॅल लगाई गई। स्टाॅल पर एलईडी व स्पीकर के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल यौन शौषण व नालसा थीम सांग आदि के वीडियों चलाकर व पीपीटी के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया तथा उसके कड़े कानूनी प्रावधानों के बारे में अवगत कराया गया। दीपक प्रजापति विधिक सचिव ने बताया कि हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी मेले में स्टाॅल लगाई जाती है तथा स्टाॅल पर बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व चलचित्र के माध्यम से आमजन में विधिक जागरूकता लायी जाती है उक्त कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार व पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।