सांसद खेल महोत्सव: 19 अप्रैल चंदवासा एवं 21 अप्रैल शामगढ़ होगा शुभारंभ , 4000 से अधिक छात्र-छात्राएं करेंगे सहभागिता

=========******************==========
शामगढ़। 16 से 26 अप्रैल तक मंदसौर लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा में सांसद खेल महोत्सव मनाया जाएगा , जिसके तहत भारतीय खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा , इसके लिए आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं , पूरे संसदीय क्षेत्र के 95 स्थान इस महाखेल प्रतियोगिता के तैयार हो चुके हैं , इसमें सभी विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत के साथ ही सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
आयोजन समिति प्रभारी एवं सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया ने सांसद खेल महोत्सव को लेकर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के खेलो इंडिया अभियान के तहत देश के लगभग सभी संसदीय क्षेत्रों सहित सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ मंडल अंतर्गत पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है , इसका मकसद देश के युवाओं में खेलों के प्रति जागृति लाना और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करना मुख्य उद्देश्य है , इसी मकसद को लेकर सांसद खेल महोत्सव की पहल की है , खास बात यह है कि सांसद खेल महोत्सव में पारंपरिक खेल खो- खो , कबड्डी , रस्साकशी , मैराथन और सितोलिया की प्रतियोगिताएं होगी , संकुल अंतर्गत 70 विद्यालयों के 7000 विद्यार्थी है , जिसमें 4000 से अधिक छात्र-छात्राएं 2 स्थानों चंदवासा एवं शामगढ़ में हिस्सा लेंगे , 19 अप्रैल चंदवासा सिएमराइज स्कूल ग्राउंड एवं 21 अप्रैल मिडिल स्कूल ग्राउंड पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
संकुल के सभी प्राचार्य/ प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर कार्ययोजना में तय किया कि कक्षा 6 से 12 छात्र एवं छात्राओं की प्रतियोगिता अलग-अलग आयोजित होगी , जिसमें विजेता टीमों को गोल्ड मेडल एवं उपविजेता को सिल्वर मेडल सहित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा , कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता करेंगे, जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सम्मिलित होंगे_