समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 19 अप्रैल 2023

सेनजी महाराज का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया
ध्वजारोहण व महाआरती के पश्चात् हुआ महाप्रसादी का आयोजन
उक्त जानकारी देते हुए समाज के ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि परम्परानुसार सेन जन्मोत्सव पर मंदिर शिखर पर ध्वजा महेश चौहान परिवार द्वारा चढ़ाई गई। इस दौरान नागेश्वर चौहान परिवार द्वारा मंदिर शिखर पर चढ़ने हेतु जाल लगाने की घोषणा की। सायंकाल समाजजनों की उपस्थिति में सेनजी महाराज, मॉ नारायणी माता की ढोल नगाड़ों के साथ भव्य महाआरती हुई। उसके पश्चात् भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ जिसका समाजजनों ने लाभ लिया।
इस अवसर पर फकीरचन्द परिहार, ईश्वरलाल गंगवाल, नन्दकिशोर राठौर, जगदीशचन्द्र मारोठिया (सांई कृपा), घीसालाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, नन्दकिशोर गेहलोद, अशोक चौहान, विनोद परिहार, महेश परिहार, कमल बी मारोठिया, राकेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, महेश चौहान, प्रकाश कमल दीपक मारोठिया, पियुष सकवाया, संजय सकवाया, आशीष गंगवाल, नागेश्वर चौहान, आदित्य शैलेन्द्र अनिकेत मारोठिया, सत्यनारायण सकवाया, श्याम सेन, रमेश चौहान, अजय पंवार, दीपक गेहलोद, धीरज गंगवाल, अंकुश राहुल, शुभम, अमित मारोठिया, शरद सकवाया, कुणाल चौहान, लक्ष्मीनारायण चौहान जवासियावाले, अभिजीत राठौर, मुकेश सेन, रूद्र सेन, कुंजल सेन, ब्रजेश सेन मारोठिया सहित युवाजन, मातृशक्ति एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंकुश मारोठिया ने किया एवं आभार शरद सकवाया ने माना।
ग्रुप के संयोजक उमेश जैन (भड़का) ने बताया कि ग्रुप के उद्देश्य को सार्थक करते हुए आज के इस पुनीत मानव सेवा कार्य के लिए जिन परिवारों ने सहयोग दिया है उनकी खूब-खूब अनुमोदना एवं ग्रुप के दंपति सदस्यों से आग्रह किया जब-जब हमें पुनीत कार्य हेतु सुअवसर प्राप्त हो ऐसे पुनीत कार्य के लिए हमेशा सहभागी बने। ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश जैन ने सभी महानुभावों का अभिवादन किया। इस अवसर पर ग्रुप संयोजक प्रदीप जैन, उमेश जैन, अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव महेश जैन, सहसचिव गौरव जैन, अशोक जैन (आदिनाथ), कीर्तिश जैन (मावा), ललित जैन (कूचडोद), मनीष जैन (आर्ट पैलेस), अंकित जैन, राजेश जैन, यश जैन, नगीना जैन, राजश्री जैन, अलका जैन (भड़का), सरिता जैन, सपना जैन, संगीता जैन, अलका जैन, बरखा जैन, सुधा जैन, कु. सलोनी जैन एवं ग्रुप के दंपति सदस्य उपस्थित थे। अंत में आभार ग्रुप सचिव महेश जैन ने व्यक्त किया।
उमेश जैन (भड़का)
सक्षम मालवा प्रांत की वार्षिक कार्य योजना बैठक सम्पन्न, 15 जिलों के पदाधिकारियों ने लिया भाग
सक्षम के मालवा प्रांत अध्यक्ष अरुण शर्मा, प्रांत सचिव रविंद्र कुमार पांडेय, स्नेह संस्था नागदा के डॉ पंकज मारु, प्रांत कोषाध्यक्ष गोविंद नागर, सविता प्रकोष्ठ अशोक चोटाला, महिला आयाम प्रमुख डॉ. स्वाति उपाध्याय, सविता प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक चोटाला रतलाम, युवा सहसचिव हर्ष शर्मा शाजापुर, प्रदिप सिह दीक्षित नीमच, रमेश पाल, विष्णु गोस्वामी, सुनिल बटवाल मंदसौर, डॉ अलका अग्रवाल, के.जी.उपाध्याय, जितेंद्र सिंह सिसोदिया, विशाल सोनी सहित रतलाम, इंदौर, आगर, शाजापुर, झाबुआ, धार, उज्जैन, नागदा सभी जिलों के सक्षम के पदाधिकारियों व स्पेशल एजुकेटर विशेष शिक्षक व दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई राष्ट्रीय स्तर के विद्वानों ने अपने दिव्यांगता के क्षेत्र में नए-नए आविष्कारों की जानकारी दी और भविष्य में दिव्यांग जनों को कैसे नए-नए आविष्कार की जानकारी हो भारत सरकार की चल रही योजनाओं से उनको कैसे लाभान्वित किया जाए से सभी का मार्गदर्शन सहभागिता की ।
बैठक में आगामी वर्ष के कार्यक्रम की योजनाओं की विस्तार से जानकारी सक्षम मालवा प्रांत के अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा ने देते हुए बताया कि आगामी वर्ष मंे 25 अप्रैल को सूरदास जयंती व 20 जून को सक्षम का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग जुलाई माह में होगा। नवंबर माह में प्रांत अधिवेशन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन व सक्षम कार्यकर्ता शामिल होगे।
प्रांत सचिव श्री रविन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बैठक का उद्देश्य दिव्यांगो को समाज मे समान दृष्टि से देखने का प्रचार करने के साथ ही उनकी क्षमताओं का विकास करना व उनके पास जाकर उनकी क्षमताओं की पहचान कराना था। आपने कहा कि जिलास्तर की बैठके कर सक्षम के उद्देश्य व कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। प्रांत योजना बैठक में सक्षम के प्रकोष्ठ एवं आयामों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
डॉ. पंकज मारु ने स्नेह संस्था नागदा ने दिव्यांगों को कानून में दी गई सुविधा एवं उनके कानूनों की जानकारी विस्तृत रूप से प्रस्तुत की गई । शिक्षा लोन एवं व्यवसाय लोन के बारे में दिव्यांगों के से लाभ हो सकता है। दिव्यांगों के लिए चल रही विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार की योजना का लाभ दिव्यांगों के से मिले एवं दिव्यांगों के लिए काम करने वाले स्पेशल एजुकेटर देश के कई नामी-गिरामी विद्वानों ने दिव्यांगों के लिए नए-नए आविष्कार एवं भविष्य में होने वाले कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया। सविता प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक चोटाला रतलाम ने भी मार्ग दर्शन किया
इस अवसर पर प्रांत के 6 ज़िलों मे अध्यक्षो कि घोषणा की गई। बैठक मे प्रांत के 15 जिलो के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में प्रांत कोषाध्यक्ष गोविन्द नागर ने सक्षम मित्र योजना चलाई जाकर आगामी कार्यक्रमो को लेकर बजट बनाने की बात कही व बैठक का संचालन किया। बैठक में युवा एवं प्रमुख एवं प्रांत सह सचिव हर्ष शर्मा, महिला आयाम प्रमुख डॉ स्वाति उपाध्याय सहित प्रांत के जिलांे के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अलका अग्रवाल
पीजीकॉलेजमेंराष्ट्रीयशिक्षानीतिपरकार्यशालासंपन्न
मंदसौर । कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के आदेश अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन तथा प्रचार-प्रसार हेतु शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में शैक्षणिक स्टॉफ व विद्यार्थियों हेतु दिनांक 18 अप्रैल 2023 को अपरान्ह 11:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह में एक-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि माननीय श्री यशपाल सिंह जी सिसौदिया (विधायक, मंदसौर) ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में पहली बार विद्यार्थियों हेतु संपूर्ण शिक्षा को लागू किया गया है। विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान ही रोजगार एवं स्वरोजगार का प्रशिक्षण भी इसी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत संभव हुआ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस बात पर भी ध्यान दिया गया है कि हमारे विद्यार्थी देश के जिम्मेदार एवं संवेदनशील नागरिक बने। वे अपने विषय में पारंगत बनने के साथ ही हमारे देश की संस्कृति एवं पारंपरिक मूल्यों का भी सम्मान करें और उन्हें अपनाएं। आपने बताया कि यह हमारे लिए बड़े ही गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में प्रारंभ की गई है एवं इसी तरह इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी भाषा में प्रारंभ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के साथ ही स्कूली शिक्षा को और अधिक बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और पी.एम.श्री एवं सी.एम. राइस स्कूलों का निर्माण इसका उदाहरण है। आपने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक बहुविषयक समावेशी एवं रोजगारमूलक शिक्षा नीति के रूप में रेखांकित किया।
विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित माननीय श्री नरेश जी चंदवानी (अध्यक्ष, स्थानीय प्रबंधन समिति) ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी पसंद के विषय लेकर उन में रोजगार के अवसर तलाश कर सकता है।व्यक्तित्व विकास, ऑर्गेनिक कृषि, पोषण एवं आहार विज्ञान, बिक्री कौशल, नर्सरी प्रबंधन सहित ऐसे कई विषय हैं जिनसे विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार लाभान्वित होंगे।
कार्यशाला में आयोजित तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार सोहोनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पृष्ठभूमि, इतिहास एवं उसके विकसित होने की मुख्य घटनाओं को सदन के साथ साझा किया। आपने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में जिस प्रकार हर प्रकार की विद्या प्रदान की जाती थी उसी प्रकार व्यक्ति का सर्वांगीण विकास नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य है।
तकनीकी सत्र में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक एवं कार्यशाला के संयोजक डॉ. गौरव पाटीदार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी बारीकियों को विद्यार्थियों को समझाया। आपने क्रेडिट सिस्टम, मेजर-माइनर-इलेक्टिव विषयों से संबंधित विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। साथ ही आपने प्रोजेक्ट एवं इंटर्नशिप से संबंधित जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप-दीपन के साथ हुआ। पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा एवं गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.एल. पाटीदार ने आमंत्रित अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया, तत्पश्चात डॉ. एल.एन. शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.एल. पाटीदार ने किया। इस अवसर पर दोनों महाविद्यालयों का शैक्षणिक स्टाॅफ व विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
=======================
इन्दौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के विरूद्ध जिला उपभोक्ता आयोग का महत्वपूर्ण निर्णय
संस्थान द्वारा हड़पी गई राशि उपभोक्ता को वापस दिलाई
मन्दसौर । जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मन्दसौर द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय पारित करते हुए प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान इन्दौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा एडमिशन की प्रत्याशा में जमा कराई गई राशि, संस्थान में प्रवेश नहीं लिये जाने के कारण उपभोक्ता को मय ब्याज वापस अदा किये जाने का आदेश दिया गया।
इन्दौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ द्वारा मन्दसौर के विनोद कुमार सेठिया की पुत्री श्रुति सेठिया के संस्थान में बी.ए.एल.एल.बी. कोर्स में प्रवेश की प्रत्याशा में 51,000 रुपये की राशि एडवांस प्राप्त की गई थी, किन्तु कालान्तर में अन्य प्रतिष्ठित एवं अपेक्षाकृत कम फीस वाले संस्थान में प्रवेश मिल जाने के कारण इन्दौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में प्रवेश नहीं लिया गया। इस पर उक्त संस्थान द्वारा एडवांस ली गई राशि लौटाये जाने से इन्कार कर दिया था, जिस पर उपभोक्ता विनोद कुमार सेठिया द्वारा श्री संदीप भार्गव अभिभाषक के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मन्दसौर के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। उक्त प्रकरण में आयोग के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए यह मान्य किया गया कि संस्थान उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के दायरे मंे आता है एवं संस्थान द्वारा इस प्रकार बिना सेवाएँ प्रदान किये राशि नहीं हड़पी जा सकती। आयोग के अध्यक्ष द्वारा आवेदक के अभिभाषक श्री भार्गव के तर्कों से सहमत होते हुए इन्दौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के विरूद्ध आदेश प्रदान किया गया कि संस्थान उपभोक्ता से ली गई राशि 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित उपभोक्ता को लौटावे एवं रूपये 5 हजार रू. क्षतिपूर्ति राशि व रूपये 5 हजार रू. वाद व्यय भी एक माह की अवधि में भुगतान करें। आवेदक की ओर से सफल पैरवी संदीप भार्गव अभिभाषक द्वारा की गई।
संदीप भार्गव
=======================
गुजराती सेन समाज द्वारा सेन जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया
शोभायात्रा निकली, सैकड़ों स्वजातिय बंधुओं ने की सहभागिता
गुजराती सेन समाज द्वारा सेन जयंती के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा संजय गांधी उद्यान से निकाली गई। जिसमें बैण्ड बाजों व ढोल के साथ समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, बच्चे शामिल हुए। इस शोभायात्रा में शाही बग्गी में सेनजी महाराज की प्रतिमा विराजित कर निकाली गई। शोभायात्रा में भक्ति गीतों पर युवाओं ने नृत्य किया। यह शोभायात्रा संजय गांधी उद्यान से आनन्द गरबा चौराहा, सहकारी बाजार रोड़, गुप्ता कचोरी रोड़, पुलिस कंट्रोल रूम मार्ग होते हुए पुनः संजय गांधी उद्यान पहुंचा। मार्ग में शोभायात्रा का स्वागत राठौर परिवार, नगरपालिका परिषद, विनर क्लब, परमार परिवार, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, सामाजिक समरसता मंच, धर्म जागरण उत्सव समिति सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा एवं स्वल्पाहारों से स्वागत किया।
संजय गांधी उद्यान पहुंचकर सेनजी महाराज की ढोल ढमाकों के साथ भव्य महाआरती की गई। तत्पश्चात् समाजजनों हेतु महाप्रसादी का आयोजन हुआ।
सेन जयंती जन्मोत्सव में सागरमल बोराना, हरिप्रसाद सौलंकी, सुरेश राठौड़, ओमप्रकाश गेहलोद, कृष्णा गेहलोद, समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद, हितेश भाटी, नन्दकिशोर राठौड़, राजेन्द्र पंवार, राजेश परिहार, विजय खटोड़, रमेश राठौड़, रमेश देवड़ा, अमरचन्द राठौर, विनोद देवड़ा, सतीश देवड़ा, राजेश चौहान, गोपाल देवड़ा, डॉ. राजेश बोराना, शांतिलाल गेहलोद, पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुसेन राठौड़, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुन सेन राठौड़ (छोटू), पूर्व तहसील अध्यक्ष अनिल परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनीष राठौड़ (मोनू), मातृशक्ति से पार्षद गरिमा भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष मालती गेहलोद, संगीता देवड़ा, मंजू सेन, सीमा राठोड़, सुनिता देवड़ा, वर्षा राठौड़, मेघा देवड़ा, अनुराधा देवड़ा, भावना बोराना, रेखा राठौर, मंजू राठौर, पूजा राठौर, नीलम राठौड़, मंजू गेहलोद, स्वीटी कच्छावा सहित बड़ी संख्या में समाजजन सपरिवार उपस्थित रहे।
अंतिम देवड़ा
मन्दसौर। सेन समाज के आराध्य गुरू सेनाचार्य जी की जयंती पर कैलाश मार्ग पर जिला धार्मिक समिति के विनोद मेहता, पार्षद विनय दुबेला, सुभाष गुप्ता, जीवन बैरागी, महेश वैष्णव, गोपालसिंह आदि ने सेनाचार्य की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पदाधिकारियो का स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर वैष्णव सेवा संघ मन्दसौर जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव ने पंछियो के पानी के सकोरे सेन समाजजनो में वितरित किए तथा कहा कि सेनजी महाराज का जीवन मानव कल्याण के लिये समर्पित रहा है। ऐसे पुज्य संत के जन्मोत्सव पर हम सभी मुक पक्षियों के लिये गर्मी के मौसम में दाना-पानी की व्यवस्था करने का संकल्प ले।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेन बन्धु एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
महेश कुमार वैष्णव
रथयात्रा, विधान एवं धार्मिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाये गये
संयोजक कोमलप्रकाश जैन, प्रवक्ता श्रीमती मंगला सी.के. जैन ने बताया कि अध्यक्ष श्री सतीश-राजेश्वरी दोशी की सुपुत्री आयुषी द्वारा दशलक्षण पर्व पर 5 उपवास की तपस्या के अनुमोदनार्थ आदिनाथ विहार पार्श्वनाथ जिनालय में विराजित क्षेत्रपालजी एवं पद्मावति माताजी को स्वर्ण मुकुट चढ़ाये गये।
इस अवसर पर 15 मंगल थाली दीपों द्वारा श्रीजी की मंगल आरती उतारी गई। श्री वीर सागर पाठशाला व पार्श्व महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रोचक प्रस्तुति दी गई। साथ ही पाठशाला के बच्चों को पुरस्कार वितरण किये गये।
दूसरे दिन प्रातः श्रीजी की विशाल रथयात्रा पुज्य मुनिसंघ के मंगल सानिध्य में निकली जिसने प्रमुख मार्गों में भ्रमण किया। जगह-जगह पर श्रद्धालु परिवारों द्वारा मुनि संघ के पाद प्रक्षालन व आरती उतारी। रथयात्रा जुलूस में मंदिरजी में आने पर श्रीजी का अभिषेक का लाभ श्रीमती मंगला सी.के. जैन परिवार को व श्रीजी को माला पहनाने का पुण्यार्जन हुमड़ समाज अध्यक्ष दीपक भूता परिवार को मिला। श्रीजी की मंगल आरती श्री हीरालाल जैन बनी वाले परिवार द्वारा उतारी गई।
श्री राजेन्द्र जैन नगरीवाला परिवार द्वारा मंदिरजी में चंवर भेंट किये गये। मुनिसंघ की आहारचर्या का पुण्यार्जन श्रीमती गुणमाला पियुषजी कपिलजी जैन चन्द्रकमल परिवार को मिला।
मंदिर समिति के श्री सुमतिलाल जैन, विरेन्द्र जैन, शांतिलाल जैन, पन्नालाल जैन, दिलीप जैन चंचल, अमित, निखिल जैन निम्बोद, अजीत दोषी, प्रकाश पहाड़िया, हीरालाल जैन, शिखर मित्तल, हुकुमचंद भूता, बाबूलाल जैन, मनीष उदपुरिया, अभिनन्दन भाचावत, दिलीप जैन आरआरबी, मनीष पाटनी, जितेन्द्र कोठारी, अजीत कोटड़िया, सनत कुमार अनिल कुमार गांधी ने दानदाता परिवारों व अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। मंगलाचरण श्री मनोज जैन द्वारा व गुरूवंदना श्री दिलीप मेहता निम्बोद वाले द्वारा प्रस्तुत की गई। सभी कार्यक्रमों में सकल दिगम्बर जैन समाज की सहभागिता रही। संचालन कोमलप्रकाश जैन पंछी द्वारा किया गया। अंत में सकल दिगम्बर जैन समाज का स्वामी वात्सल्य हुआ। आभार शांतिलाल जैन कुलथाना वालों ने माना।
कोमलप्रकाश जैन पंछी
अक्षय तृतीया को होगी एकांतर उपवास की पूर्णता
मन्दसौर। वर्षीतप के 48 तपस्वियों का बहुमान मार्निंग गु्रप द्वारा बड़े साथ ओसवाल समाज पारणा समारोह स्थल पर किया गया।
प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथजी की पावन तपस्या की स्मृति में श्रद्धालुगण एक वर्ष तक वर्षीतप की तपस्या करते हैं, जिसमें एकांतर उपवास करते हैं एवं अक्षय तृतीया को इसकी पूर्णता करते हैं।
मंगलवार की प्रातः मार्निंग ग्रुप द्वारा श्रीमती लीलादेवी तलेरा, श्रीमती अलका सुराणा सहित 48 तपस्वियों का बहुमान किया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य सीए दिनेश जैन, जितेन्द्र मित्तल, विजय सुराणा, सुनील तलेरा, अशोक पाटनी, अजय लोढ़ा, शैलेन्द्र चौरड़िया, संजय पोरवाल (डीएन), संजय गर्ग (अंकित), सुभाष पामेचा, अजय धाकड़, विजय जैन, विश्वास भट्ट, जयप्रकाश बाहेती, मनोज भाचावत, श्रीमती दीपा तलेरा, श्रीमती सुधा धाकड़, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती बरखा पोरवाल, श्रीमती हेमा लोढ़ा, श्रीमती पद्मा मित्तल, श्रीमती मंजू पामेचा, श्रीमती शर्मिला पाटनी, कु. प्राची पामेचा ने वर्षीतप के तपस्वियों का बहुमान किया।
साथ ही वर्षभर पारणा समारोह में सेवा देने पर बड़े साथ ओसवाल समाज के अध्यक्ष अजीत संघवी, महामंत्री विजय सुराणा, कोषाध्यक्ष हस्तीमल कोचट्टा, सह कोषाध्यक्ष राजेश संचेती, कमलेश मारू, विरेन्द्र नाहटा, मानमल जैन सीएम, राकेश सुराणा, दिलीप जैन, विकास कोचट्टा, प्रतीक चण्डालिया, मनीष मारू, राकेश डोसी, संजय लोढ़ा, अशोक कर्नावट आदि का स्वागत किया।
दिनेश जैन सीए
शिविर में लगभग 350 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया
उक्त शिविर के कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतेश चावला ने की। साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष प्रीतेश चावला ने बताया की पिछले 12 वर्षों में रेडक्रॉस ने वात्सल्यधाम एम्बुलेन्स सेवाएँ तथा चिकित्सा क्षेत्र में विभिन्न सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है।
मुख्य अतिथि शा. महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं जिन कुशल सूरी ट्रस्ट के संरक्षक डॉ ज्ञानचंद खिमेसरा ने बताया कि राजाराम साख समिति के संचालक मुकेश बाणवार निश्चित रूप से माँ कालिका का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। भगवान राम ने भी रामेश्वरम में रावण के विरूद्ध युद्ध के पूर्व माँ कालिका का आव्हान किया था। अम्बेडकर जैसे दुनिया के सबसे अधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति के नाम पर सामुदायिक भवन में मानव सेवा का यह संकल्प सार्थक होगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष नम्रता चावला ने बताया कि मैं निरंतर डॉ. आशीष खिमेसरा की सेवाओं को देख रही हूँ, वे आज के युग के धनवंतरी के रूप में ही मानव सेवा कर रहे है। रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष राहुल सोनी ने रेडक्रॉस की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रीतम पंचोली भी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य शिविर में रेडक्रॉस के प्रदेश प्रतिनिधि राजेन्द्र अग्रवाल, सीनियर डायरेक्टर शिवकुमार फरक्या, प्रकाश सिसोदिया, रेडक्रॉस के डायरेक्टर एवं जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, हेमन्त शर्मा, कुलदीप सिसोदिया, चंद्रशेखर निगम, कार्यकारी अधिकारी श्री वर्मा के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में डॉ. सी.एस. पाटीदार, डॉ. सौरभ मण्डवारिया, डॉ. निहार मेहरा, डॉ. नेहा मेहरा, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. दशरथ, आशीष हेल्थ क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ. आशीष खिमेसरा, लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय के डॉ. अशोक सोलंकी ने अपनी निःशुल्क सेवाएँ दी। शिविर में लगभग 350 मरीजों ने निःशुल्क उपचार प्राप्त किया, जिसमें सामान्य रोग, थायराइड, शुगर, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, इत्यादि चिकित्सा रोगों का उपचार किया गया। साथ ही इस अवसर पर सभी मरीजों को सभी जाँचे एवं दवाईयाँ भी निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई। जिला सरकारी अस्पताल के पैरामेडिकल का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष खिमेसरा ने किया एवं आभार प्रकाश सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर नरेन्द्र मारू ने अतिथि का स्वागत किया। मंदिर निर्माण समिति की ओर से रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। मंदिर निर्माण समिति के पं. राधेश्याम शर्मा ने सभी चिकित्सकों का माला द्वारा अभिनंदन किया।
मंदसौर। आगामी 24 अप्रेल सोमवार को सुबह 11 बजे पूर्व मंत्री एवं राऊ विधायक श्री जीतुजी पटवारी एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत मंदसौर में किसान अधिकार सभा एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत कार्यक्रम को संबोधित करने मंदसौर आ रहे है। इस कडी में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां करते हुये आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रभारियो की नियुक्तियां की है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने मंदसौर ग्रामीण एवं दलौदा ब्लाॅक हेतु श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, श्री अजय लोढा एवं श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, मंदसौर शहर हेतु श्री सोमिल नाहटा, श्री दीपकसिंह चैहान, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री मनजीतसिंह टूटेजा, धुंधडका ब्लाॅक हेतु श्री परशुराम सिसोदिया, श्री ब्रदीलाल धाकड एवं श्री प्रवीण मांगरिया, मल्हारगढ एवं संजीत ब्लाॅक हेतु श्री श्यामलाल जोकचंद्र, श्री विजेश मालेचा, श्री तरूण खिची, सीतामऊ एवं कयामपुर ब्लाॅक हेतु श्री गोविंदंिसह पंवार, श्री कर्मवीरसिंह भाटी, श्री विनय राजोरिया, सुवासरा एवं शामगढ ब्लाॅक हेतु श्री मनोज मुजावदिया, श्री जगदीश धनगर, श्री बालुसिंह तरनोद, श्री समरथ गुर्जर को नियुक्त किया है। इसी प्रकार भानपुरा, गरोठ एवं मेलखेडा ब्लाॅक हेतु जनपद अध्यक्ष श्री विजय पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष श्री शिव भानपिया, जिला पंचायत सदस्य श्री रिकेंश डबकरा, श्री ललित चंदेल एवं श्री रामेश्वर मीणा की नियुक्ति करते हुये निर्देश प्रदान किये है कि आगामी 24 अप्रेल सोमवार को मंदसौर गांधी चैराहे पर आयोजित होने वाली किसान अधिकार सभा एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर भ्रमण कार्यक्रम तैयार करते हुये सभा को सफल बनाने हेतु कार्य करे।
मंदसौर। संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगातार प्राकृतिक आपदाओ के बावजुद किसानो को मुआवजा नही देने, किसानो को गेहूं के भाव तीन हजा रूपये प्रति क्विंटल देने के साथ ही किसान संबंधित अन्य जन समस्याओ के समाधान हेतु पूर्व मंत्री एवं राउ विधायक श्री जीतु पटवारी आगामी 24 अप्रेल को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में किसान अधिकार सभा एवं जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम को संबोधित करने मंदसौर आयेगे। आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय पर किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, जिला संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रंिसंह गुर्जर, श्री राकेश पाटीदार, श्री परशुराम सिसोदिया सहित वरिष्ठ नेताओं ने भागीदारी की।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने उपस्थित कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुये कहा कि मंदसौर अंचल ही नही बल्कि पुरे प्रदेश के किसान बदहाल है। लगातार प्राकृतिक आपदाओ के बावजुद किसानो का मुआवजे के नाम पर कुछ नही मिला है। उन्होनें जीतुजी पटवारी द्वारा किसानो के लिये तीन हजार रूपये प्रति क्विंटल की मांग को समर्थन करते हुये मंदसौर में श्री पटवारी के नेतृत्व में आयोजित होने वाली सभा की जानकारी दी ।
पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने आयोजन को मूल रूप देेने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझावो से अवगत कराया। उन्होनें कहा कि सभा में कार्यकर्ताओं एवं किसानो को लाने के लिये प्रबंधन बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता श्री राकेश पाटीदार, श्री परशुराम सिसोदिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण मोहम्मद हनीफ शेख, नोंदराम गुर्जर, अनिल शर्मा, जगदीश धनगर, सुरेश पाटीदार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, पिछडा वर्ग विभाग अध्यक्ष श्री दीपकसिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीरसिंह भाटी, श्री भोपालसिंह सोलंकी, श्री कमलेश जैन, श्री ब्रदीलाल गुर्जर कुंताखेडी आदी ने भी श्री पटवारी के आगमन पर आयोजित होने वाली किसान अधिकार सभा एवं जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सुझाव दिये।
नवीन अध्यक्ष अनिता मिण्डा ने पदाधिकारियों के साथ पदभार ग्रहण किया
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड संगिनी फोरम का शपथ विधि समारोह राजेन्द्र रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम के पूर्व विधायक पारस सकलेचा उपस्थित थे। फेडरेशन के चेयरमेन प्रितेश गादिया ने समारोह में नवीन अध्यक्ष अनिता मिण्डा, सचिव रश्मि जैन सहित नवमनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राखी गांधी, कांतिलाल रातड़िया, जैन सोश्यल ग्रुप की अध्यक्षा रेखा रातड़िया भी मंचासीन थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सकलेचा ने कहा कि मानव कल्याण हेतु जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड संगिनी फोरम अच्छा कार्य कर रहा है। सामाजिक संगठन समाज के कमजोर वर्ग की ओर मदद का हाथ बढ़ाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करे।
चेयरमैन प्रितेश गादिया ने संगिनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन महिलाओं के प्रगति में सहायक बनेगा।
नवीन अध्यक्ष अनिता मिण्डा ने कहा कि आगामी कार्यक्रम इस सत्र का पहला कार्यक्रम बच्चों के लिये समर कैंप के रूप में 30 अप्रैल से 6 मई तक जैन श्वेताम्बर मंदिर नयापुरा मंदसौर में आयोजित किया जाना है।
कार्यक्रम में गत वर्ष की रूपरेखा अनिता मिण्डा ने प्रस्तुत की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संगिनी पदाधिकारियों ने पुष्पमाला से किया। इस अवसर पर संगिनी नवीन अध्यक्ष अनिता मिण्डा, उपाध्यक्ष संगीता खाबिया, सचिव रश्मि जैन, उपाध्यक्ष शैलु जैन, कोषाध्यक्ष निकिता कियावत, कार्यकारिणी सदस्य ज्योति मेहता, रमिला जैन, किर्ती मिण्डा, रेणुका जैन सहित अनेक सदस्याएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार रश्मि जैन ने माना।