
*****************
नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन नीमच नगर के निर्वाचन स्थानीय सामुदायिक भवन पर शाम को 7 बजे अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा पिपलिया मंडी अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के पूर्व महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ के अतिथि में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुए।
जिसमें सुनील डबकरा अध्यक्ष संदीप पोरवाल सचिव राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए उपाध्यक्ष सुनील धनोतिया दीपक पोरवाल विशाल पोरवाल पालसोड़ा वाला सह सचिव लव पोरवाल प्रवक्ता अमित गुप्ता संरक्षक मुकेश पोरवाल शांतिलाल गुप्ता एलआईसी रामविलास वैद नरेंद्र पोरवाल देवेंद्र रतनावत मनीष गुप्ता पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के पूर्व अध्यक्ष संरक्षक बंसीलाल धनोतिया जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया दैनिक भास्कर मुकेश गुप्ता पत्रकार पोरवाल समाज समिति अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया पोरवाल महिला मंडल के अध्यक्ष सुनीता चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर युवाओं द्वारा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल एवं भाभी जी पार्षद श्रीमती सुमित्रा पोरवाल के शादी की 25 वीं सालगिरह पर केक काटकर उत्सव के साथ मनाया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील डबकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा संगठन के लगभग 115 युवाओं की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई सभी युवा उत्साह का माहौल था आगामी दिनों में युवा संगठन अनेक कार्यक्रम लेकर आएगा जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है जो जिम्मेदारी मुझे सूखने नहीं है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर राजेश मुजावदिया राजकमल काला गौरव पोरवाल इंजीनियर राजेश पोरवाल अरविंद पोरवाल राजदीप दानगढ अभिषेक पोरवाल विश्वास मंडवारिया पियुष अंशुल धनोतिया सौरभ पोरवाल धनोतिया शैलेन्द्र पोरवाल संजय बटवाल महेश पोरवाल रवी पोरवाल गोविंद पोरवाल राजेश गुप्ता कार्यक्रम का संचालन शांतिलाल गुप्ता ने किया आभार मनीष गुप्ता इंजीनियर ने व्यक्त किया।