रतलाममध्यप्रदेश

समाचार रतलाम मध्यप्रदेश 18 अप्रैल 2023 मंगलवार

=================

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 224 योजनाओं में काम पूर्ण किया गया

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बैठक में कार्य प्रगति की समीक्षा की गई

रतलाम 17 अप्रैल 2023/जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अब तक 224 योजनाओं में कार्य पूर्ण कर दिया गया है। इनमें से 184 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित भी कर दी गई हैं। विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत 373 योजनाएं जिले में स्वीकृत की है। उक्त जानकारी कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सोमवार बैठक में की गई समीक्षा के दौरान दी गई। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण यंत्री इंदौर श्री आर.जी.सूर्यवंशी, कार्यपालन यंत्री रतलाम श्री प्रदीप गोगादे, एसडीओ श्री सुनील मईडा, जल जीवन मिशन के उप प्रबंधक श्री सुयोग कुमार बादल तथा पीएचई के अन्य एसडीओ, सब इंजीनियर तथा ठेकेदार उपस्थित थे।

बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत पीएचई द्वारा जिले में अभी 179 योजनाएं प्रगतिरत हैं स्वीकृत 8 योजनाओं का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हो सका है। बताया गया कि आलोट में 41 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है इनमें से 37 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई है।

पिपलोदा में 26 योजनाएं पूर्ण कर ली गई। इनमें से 19 योजनाएं ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं। जावरा की कुल 73 स्वीकृत योजनाओं में से 37 पूर्ण कर ली गई है इनमें से 25 योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं। रतलाम में स्वीकृत 69 योजनाओं में से 61 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है इनमें से 49 योजनाएं पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई। सैलाना में कुल स्वीकृत परियोजनाओं में से 40 पूर्ण कर ली गई है इनमें से 35 पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई है। बाजना में कुल संयुक्त 34 योजनाओं में से 18 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है 5 योजनाएं चालू माह में पूर्ण कर ली जाएगी। 14 योजनाओं में कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।

कलेक्टर ने काम पूर्ण करने की टाइम लाइन दी

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को टाइमलाइन देते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन योजनाओं में 80 प्रतिशत कार्य हो चुका है उनको शत-प्रतिशत रूप से एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिन योजनाओं में 50 प्रतिशत कार्य हुआ है वह योजनाएं 30 मई तक पूर्ण कर ली जाएगी।

केसरपुरा झरखेड़ी स्वयं पहुंचेंगे

समीक्षा के दौरान पाया गया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल विंग के अंतर्गत आलोट विकासखंड के ग्राम केसरपुरा तथा झरखेड़ी में योजनाओं के निर्माण में समस्या आ रही है। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं उक्त ग्रामों में पहुंचेंगे, समस्या का निराकरण करेंगे उनके साथ अधिकारियों का दल भी रहेगा।

दो ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि मैसर्स इंफ्रास्ट्रक्चर दलोदा तथा नानक इंफ्रा गुजरात द्वारा बार-बार संपर्क करने पर भी कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने उक्त दोनों ठेकेदारों के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार जानकारी मिलने पर कि रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के गोपालपुरा पंचायत में कतिपय व्यक्तियों द्वारा पाइप लाइन जलाने का प्रयास किया गया। कलेक्टर ने उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

धराड़ तथा कुआंझागर में कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समीक्षा में विभाग को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धराड़ एवं कुआंझागर तथा पिपलोदा के रानी गांव में नल जल योजनाओं का क्रियान्वयन कार्य रुका पड़ा है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभाग ने जिन स्थानों पर डीपीआर बनाई है उन्हीं स्थानों पर कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाए यदि कोई काम में बाधा डालता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर करवाई जाएगी।

मैकेनिकल विंग के कार्यपालन यंत्री के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैकेनिकल विंग के कार्यपालन यंत्री उज्जैन श्री कनेल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भिजवाने के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया गया कि श्री कनेल द्वारा कार्य नही करने वाले संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।

ठेकेदार पर पेनल्टी

समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा ठेकेदार अनिल पोरवाल के विरुद्ध जिले के सुखेड़ा में कार्य में देरी करने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही सुखेड़ा नल जल योजना का कोई भी भुगतान कार्य पूर्ण होने तक नहीं करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा आगामी 15 मई तक सुखेड़ा का कार्य पूर्ण करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए। कलेक्टर द्वारा ठेकेदार को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन ग्रामों में रीस्टोरेशन की शिकायतें आ रही हैं तत्काल कार्य कर दिया जाए। ग्रामीणों की शिकायतें दूर की जाए, इस प्रकार की शिकायत अमलेटा में पाई गई है।

विभागीय मैदानी अधिकारी कलेक्टर को सीधे रिपोर्ट करेंगे

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे की ढीली-ढाली कार्यप्रणाली पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के सहायक यंत्रीयों को निर्देशित किया कि अब प्रतिदिन के कार्य की रिपोर्ट सीधे कलेक्टर को देंगे।

अब भुगतान कलेक्टर के नॉलेज में ही किया जाएगा

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा ठेकेदारों को अपूर्ण कार्य की स्थिति में भी भुगतान पूर्ण कर दिए जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अब ठेकेदारों को जो भी भुगतान होगा वह कलेक्टर के नॉलेज में लाकर ही किया जावेगा।

कार्यपालन यंत्री की वित्तीय भूमिका की जांच के निर्देश

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री गोगादे की कार्यप्रणाली के विरुद्ध सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री ने कार्यों के अपूर्ण रहने की स्थिति में भी ठेकेदारों को शत-शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है जो कि सख्त आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिड़े को निर्देशित किया कि कार्यपालन यंत्री की वित्तीय भूमिका की जांच की जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

नानक इंफ्रा पर 10 प्रतिशत पेनल्टी

बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि ठेकेदार नानक इंफ्रा गुजरात द्वारा अपना कार्य खराब ढंग से किया गया ह।ै कई कार्य उनके द्वारा पूर्ण नहीं किए गए हैं। कलेक्टर ने उक्त ठेकेदार के विरुद्ध 10 प्रतिशत पेनल्टी लगाने और उनकी जमा राशि जप्त करने तथा एफआईआर कराने के निर्देश दिए। कंपनी ने कार्य पूरा नहीं किया जबकि कार्यपालन यंत्री द्वारा संपूर्ण भुगतान कर दिया गया। इस मामले में कार्यपालन यंत्री की भूमिका की जांच भी करने के निर्देश दिए।

कार्य पूर्णता में अड़ंगा डालने वाले पंचायत सचिवों के विरुद्ध भी कार्रवाई के निर्देश

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में पंचायत सचिवों द्वारा बाधा उत्पन्न की जाती है अथवा पंचायत को हस्तांतरण के संबंध में कोई परेशानी उत्पन्न की जाती है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

जल निगम के कार्यों की जानकारी दी गई

बैठक में जल निगम द्वारा रतलाम जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी गई बताया गया कि गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना के तहत जिले के 191 गांवों में जल प्रदाय योजनाओं द्वारा जल उपलब्ध करवाया जाएगा। कार्य आगामी दिसंबर 2024 में पूर्ण कर लिया जाएगा। गांधी सागर योजना के तहत जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र के 191 गांवों को जल प्रदाय किया जाएगा।

इसी प्रकार माही नदी से जल प्रदाय योजनाओं के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होना बाकी है। जबकि राज्य स्तरीय योजना स्वीकृत कमेटी द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। माही नदी से तलवाड़ा डैम निर्माण किया जा रहा है। जहां से जिले के रतलाम, जावरा , पिपलोदा, बाजना तथा सैलाना विकास खंडों के 656 गांव को जल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी प्रकार जल निगम की मझौडिया समूह जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन भी माही नदी के जल से किया जाएगा। उक्त योजना की डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित की जा चुकी है। मझौडिया योजना में सैलाना, बाजना, विकासखंडों के 163 गांवों को जलापूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार जल निगम की गुणावद ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का कार्य पूर्ण किया जाकर ट्रायल रन चल रहा है, आगामी 2 माह में जल प्रदाय योजना का संचालन संधारण सुव्यवस्थित रूप से प्रारंभ हो जाएगा। गुणावद योजना में 15 गांवों को जल प्रदाय किया जा रहा है।

=================

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबी शिकायतों का निपटारा विभाग समय सीमा में करें अन्यथा पेनल्टी के लिए तैयार रहें

रतलाम 17 अप्रैल 2023 / समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को संपन्न हुई कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग की लंबीत शिकायतों का निपटारा समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें अन्यथा एक निर्धारित टाइम लाइन निर्धारित कर प्रति शिकायत 1000 रूपए पेनल्टी के लिए तैयार रहें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन में पीएचई, ऊर्जा, नगर निगम, पंचायत सामाजिक न्याय, वित्त विभागों की ज्यादा शिकायतें लंबित है। राजस्व विभाग की शिकायतों के संबंध में कलेक्टर ने सभी नायब तहसीलदार और तहसीलदारों को चेतावनी दी कि शिकायतों का निपटारा नहीं किया तो वेतन कटेगा डीपीसी को भी घटिया कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में खराब कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ खंड चिकित्सा अधिकारियों पर नियंत्रण रखकर शिकायतों का निराकरण कराएं।

बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें नगर निगम की प्रगति अत्यंत खराब पाई गई पाया गया कि रतलाम शहर में अभी 11,000 पंजीयन ऑनलाइन किया जाना बाकी है। निगम द्वारा अभी मात्र 45 प्रतिशत कार्य ही किया गया है । समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की भी समीक्षा कलेक्टर ने की। बताया गया कि 53400 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जन अभी तक किया गया है। कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने और कोई भी शिकायत नहीं आने के लिए ताकीद की।

कलेक्टर ने बैठक में बैंकों की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजन के संबंध में चर्चा करते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा शेड्यूल तैयार नहीं करने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। जिले के जनजाति कार्य विभाग में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर द्वारा सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन को सख्ती से निर्देशित किया गया कि जिन कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली है उनको सैलरी दिलाने के लिए कार्रवाई की जाए। जानकारी दी गई कि बजट नहीं है। कलेक्टर ने कहा कि भोपाल से बजट लेकर सैलरी वितरण का कार्य किया जाए, तब तक विभागीय अधिकारियों का वेतन आहरण नहीं किया जाए।

====================

28 अप्रैल को आईटीआई रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार मेला

रतलाम 17 अप्रैल 2023/ जिला प्रशासन रतलाम एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आगमी 28 अप्रैल को शासकीय आई.टी.आई सैलाना रोड रतलाम में रखा गया है। जिसमे 08 से 10 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी।

रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनीयों द्वारा मशीन आपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स आफिसर, ट्रेनी, हेल्पर, मार्केटिग एग्जीक्यूटिव, कॉल सेन्टर एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जावेगी ।

शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण से स्नातक, आयु 18 से 45 वर्ष तक। इच्छुक आवेदक दिनांक 28 अप्रैल 2023 को समय प्रातः 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक शासकीय आई.टी.आई, सैलाना रोड रतलाम में अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो ,आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवे।

*******************

प्लेटिनम वैली कॉलोनी की शिकायतों की जांच के लिए दल गठित

रतलाम 17 अप्रैल 2023/ शहर की प्लेटिनम वैली कालोनी में शासकीय भूमि/नाले पर अतिक्रमण तथा अन्य व्यक्तियों के भूखण्डो पर कब्जा किए जाने से संबधित अन्य शिकायते प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शिकायतो की जांच हेतु दल का गठन किया गया है। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग रतलाम शहर, आयुक्त नगरपालिक निगम रतलाम, तहसीलदार रतलाम शहर शामिल किए गए है।

उल्लेखनिय है कि श्री सशांत न्याती (डायरेक्टर) सम्यक रिर्सोसेस प्राइवेट लिमिटेड 208 बंसी ट्रेड सेंटर 581/ 5 एमजी रोड इन्दौर द्वारा प्रस्तुत शिकायत अनुसार मेसर्स रचना हाउसिंग पता 101 देवप्रस्थ अपार्टमेंट पावर हाउस रोड रतलाम तर्फे पार्टनर श्री अनिल कुमार पिता कृष्ण कुमार झालानी व श्री प्रवीण सेलवाडिया पिता मोहनलाल सेलवाडिया एवं अन्य भागीदार द्वारा रतलाम स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 172,173,174,175,176,180,249,251 रकबा 15.755 हेक्टेयर पर प्लैटिनम वैली कालोनी का विकास किया जा रहा है। कालोनाईजरो द्वारा शिकायतकर्ता से किए गए अनुबंध का पालन नही किये जाने की शिकायत की गई है। यह भी उल्लेखनीय उक्तानुसार दल द्वारा कालोनी का संयुक्त निरीक्षण किया जावेगा तथा कालोनी में शासकीय भूमि /नाले पर अतिक्रमण तथा अन्य व्यक्तियों के भूखण्डो पर कब्जा आदि से संबधित शिकायतो तथा कालोनाईजरो द्वारा किए गए अनुबंध से संबधित समस्त पक्षों की सुनवाई उपरान्त विस्तृत जांच प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रस्तुत करेगा।

****””************”””***

घुटने का ऑपरेशन कराने के बाद कमली बाई अब चल फिर सकती हैं

आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला

रतलाम 17 अप्रैल 2023/ रतलाम जिले में रावटी के पास ग्राम छपरिया ब्लाक सैलाना में कमली बाई उनके पति हेमराज और उनका परिवार छोटी मोटी खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन करते हैं। कमली बाई को लंबे समय से घुटनों में दर्द की शिकायत बनी रहती थी और चलने-फिरने में समस्या का सामना करना पड़ता था। इसके इलाज के लिए कमली बाई ने रावटी के प्रायवेट अस्पताल में अपनी जांच कराई।

यहा के चिकित्सक ने उनको रतलाम जाकर उपचार कराने की सलाह दी, उनके क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता ने कमलीबाई को बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और वह अपना कार्ड लेकर आरोग्यम अस्पताल कॉलेज रोड पर उपचार करा सकती हैं। यहां मौजूद चिकित्सकों ने कमली बाई की पूरी जांच की, जांच करके उनको बताया कि उनके घुटने का ऑपरेशन (टोटल नी रिप्लेसमेंट ) करना अत्यंत आवश्यक है। आरोग्यम अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि उनका पूरा इलाज आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत निर्धारित पैकेज अनुसार निःशुल्क किया जाएगा। ऑपरेशन कराने के लिए कमली बाई के पति श्री हेमराज ने सहमति व्यक्त की। श्रीमती कमली बाई को दिनांक 5 मार्च 2023 को अस्पताल में भर्ती किया गया और दिनांक 13 मार्च 2023 को डिस्चार्ज किया गया। श्रीमती कमली बाई के उपचार के लिए आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 82 हजार 500 रुपये पैकेज अनुसार चिकित्सा की व्यवस्था की गई। कमली बाई के पति हेमराज बताते हैं कि अस्पताल में उनका पूरा उपचार निशुल्क हुआ, अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सक ने पूरा सहयोग प्रदान किया। उपचार के बाद अब कमली बाई स्वस्थ हैं। कमली बाई और उनका परिवार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत सहायता के लिए राज्य शासन को धन्यवाद देते हैं। श्री हेमराज का मोबाईल नंबर- 9329-447559 है।

********************

पिछड़ा वर्ग विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना ने राहुल के सपनों को दी नई उड़ान

रतलाम 17 अप्रैल 2023/मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विदेश में शिक्षण अवधि हेतु पूर्ण शिक्षण शुल्क सहित अन्य भत्ते प्रदाय किए जाकर विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान दी है। इससे भविष्य में वे रोजगार के नये पहलूओं का अन्वेक्षण कर परिवार एवं समाज के लिये उत्कृष्ट उदारहण प्रस्तुत कर सकें।

रतलाम जिले के छोटे से गांव केरवासा के निवासी 26 वर्षीय श्री राहुल नंदेंडा को इन्टरनेशनल बिजनेस मेनेजमेंट विथ मार्केटिग (एम.एस.सी) पाठ्यक्रम हेतु हेरियट वाट युनिवर्सिटी एडिनबर्ग स्काटलैंड में बारह माह की शिक्षण अवधि हेतु पूर्ण शिक्षण शुल्क सहित अन्य भत्ते प्रदाय किये गये जिससे वे अपने विदेश में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

राहुल नंदेंडा पिता श्री दुर्गालाल नंदेंडा ने परिवार की आर्थिक रूप से तंगी होने के बावजूद भी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया तथा शासन द्वारा प्रदाय की जाने बाली पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यालय तत्पश्चात स्नातक डिग्री सफलतापूर्वक अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण की। सत्र 2021-22 द्वारा विद्यार्थी श्री राहुल नंदेंडा ने उच्च शिक्षा के लिये पिछड़ा वर्ग विभाग में आवेदन किया। इसके उपरांत विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर संबंधित को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थी को इन्टरनेशनल बिजनेस मेनेजमेंट विथ मार्केटिंग (एम.एस.सी) पाठ्यक्रम हेतु हेरियट वाट युनिवर्सिटी एडिनबर्ग स्काटलैंड में बारह माह की शिक्षण अवधि हेतु 17.7 लाख रूपये शिक्षण शुल्क सहित 4.5 लाख रूपये अन्य भत्ते कुल 22 लाख रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। श्री राहुल ने योजना का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

******************”

खुशियों की दास्तां

पिछड़ा वर्ग विभाग की बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोज़गार उपलब्ध कराने की योजना ने श्री आशुतोष के सपनों को दी नई उड़ान

रतलाम 17 अप्रैल 2023/ मध्यप्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की बेरोजगार युवक युवतियों को जापान में रोज़गार उपलब्ध कराने की योजना अंतर्गत विदेश में म. प्र. शासन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित सॉफ्ट स्किल एवम नियोजित क्षेत्र में प्रचलित भाषा का उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे विदेश में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कौशल प्रशिक्षण तथा जापानी भाषा प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके अंतर्गत रतलाम जिले के गांव धम्मोत्तर पोस्ट नेगड़दा के आशुतोष पिता रामरतन गोयल का चयन किया गया है। इससे वे भविष्य में रोजगार के नये पहलूओं का अन्वेक्षण कर परिवार एवं समाज के लिये उत्कृष्ट उदारहण प्रस्तुत कर सकेगे ।

रतलाम जिले के छोटे से गांव धम्मोत्तर के निवासी 22 वर्षीय श्री आशुतोष गोयल को जापान में रोजगार उपलब्ध कराने के पूर्व कौशल प्रशिक्षण तथा जापानी भाषा प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। श्री आशुतोष पिता रामरतन गोयल परिवार की आर्थिक रूप से तंगी होने के बावजूद भी इसे अपने सफलता के रास्ते में रोड़ा नहीं बनने दिया तथा शासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यालय तत्पश्चात आईटीआई डिप्लोमा सफलतापूर्वक अच्छे अंको से साथ उर्तीण की। सत्र 2022-23 द्वारा विद्यार्थी श्री आशुतोष रामरतन गोयल ने विदेश में रोजगार हेतु मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड से पिछड़ा वर्ग विभाग में आवेदन किया। जिसके उपरांत विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाकर संबंधित को विदेश में रोजगार हेतु निशुल्क आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री आशुतोष ने योजना का लाभ देने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}