मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 18 अप्रैल 2023

संस्कार व परम्पराएं भारतीयों की पहचान
जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर का पदग्रहण समारोह श्री विजयवर्गीय के आतिथ्य में सम्पन्न
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर का पदग्रहण समारोह पी.जी. कॉलेज के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस पदग्रहण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री हेमन्त जैन ने जैन सोश्यल ग्रुप के सदस्यों को संबोधित किया। इस अवसर पर शपथ अधिकारी के रूप में जेएसजी फेडरेशन के म.प्र. रीजन अध्यक्ष श्री प्रीतेश गादिया ने वर्ष 2023-24 के नवीन पदाधिकारियों को अपने-अपने पद की शपथ दिलाई। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने जेएसजी की पिन लगाकर नवीन अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता को शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सचिव नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष श्री कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी ने भी अपने-अपने पद की शपथ ली। इस अवसर पर म.प्र. रिजन सहसचिव कमलेश कटारिया, ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शांतिलाल भण्डारी, संरक्षक विजय सुराणा, संयोजक संजय लोढ़ा, निर्वत्तमान अध्यक्ष अजय पोरवाल भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में संचालक मण्डल के सदस्यगण सर्वश्री अरूण जैन धमनार वाला, संजय डोसी, विरेन्द्र कुदार, अशोक कर्नावट, हेमन्त मेहता, प्रवीण उकावत, संजय जैन विक्रम, गौरव मेहता, पवन जैन एच.एम., निलेश संघवी, शलभ मारू, जाय भण्डारी, मयंक गांधी, हेमा हिंगड़, दिव्यां कांकरिया ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में सकल जैन समाज अध्यक्ष प्रदीप कीमती, इंदौर के उद्योगपति व पत्रकार राजकुमार जैन, सकल जैन समाज उपसंयोजक अशोक मारू, कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, कोषाध्यक्ष राजू संचेती ने भी विशेष रूप से सहभागिता की।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने जेएसजी सदस्यों कोे संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कारों का ज्ञान देना वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने की बजाय भारतीय धर्म, संस्कृति को आत्मसात करना चाहिये। भारतीय धर्म, संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है। भारत ने ज्ञान धर्म संस्कृति के क्षेत्र मंे पूरे विश्व का नेतृत्व किया है। हमें भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है। आपने कहा कि संयुक्त परिवार से बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण होता है। दादा-दादी केवल एक रिश्ता नहीं बल्कि संस्कारों के विश्वविद्यालय है जो बात हम माता-पिता से नहीं सीख पाते है वह हम दादा-दादी से सिखते है। आपने कहा कि भारत की पहचान संस्कार, संस्कृति, धर्म व धर्मग्रंथों से है। पुरे विश्व में भारत की साख हैं भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 से प्रारंभ हुआ लेकिन उसके पूर्व भी हमारी परम्परायें हमारे विचार हमारे आदर्श जो अलिखित थे लेकिन हम उनका संविधान की भांति पालन करते थे और समाज की व्यवस्थाओं के अनुसार जीवन निर्वहन करते थे। आपने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मानव सेवा के लिये जो काम कर रहा है वह अद्भूत है। ग्रुप की सेवा गतिविधियां पूरे मानव समाज को प्रेरणा देती है। आपने जैन समाज व व्यापारी वर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के विकास में जैन समाज एवं व्यापारी वर्ग का विशेष योगदान है। आपने केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी दोनों सरकारे राष्ट्र विकास में लगी हुई है। आपने मंदसौर में बन रहे मेडिकल कॉलेज व अन्य विकास कार्यों का भी जिक्र किया।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि भारत उन्नति के पथ पर अग्रसर है, देश आज विश्व की 5वीं महाशक्ति बन चुका है। देश सक्षम व ऊर्जावान नेतृत्व के हाथों में है। आपने कैलाश विजयवर्गीय की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें देश का बड़ा नेता बताते हुए कहा कि इंदौर जैसे महानगर का नेतृत्व कर चुके श्री विजयवर्गीय का मंदसौर आना हम सबके लिये नई प्रेरणा देगा।
मंदसौर विधायक श्री सिसौदिया ने कह कि जैन सोश्यल ग्रुप सेवा व संस्कारों के लिये कार्य करने वाली ऐसी संस्था है जिसने पुरे मंदसौर नगर व जिले का मार्गदर्शन किया है। जैन समाज का मंदसौर जिलें के विकास में अद्भूत योगदान है। आपने इस अवसर पर कैलाश विजयवर्गीय को मंदसौर  पधारने पर कहा कि इंदौर का जो विकास नजर आ रहा है उसमें उनका योगदान जगजाहिर है। वे अब भाजपा के राष्ट्रीय नेता है और देश में म.प्र. का नाम गौरवान्ति कर रहे है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन के अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने कहा कि हमारे बीच श्री विजयवर्गीय का आना हम सभी ग्रुप के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार करेगा। हमारे बीच पधारे सांसदजी, विधायकजी का हमें समय-समय पर जो सहयोग व मार्गदर्शन मिलता है उसके लिए मैं दोनों के प्रति आभारी हूूॅ।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत जैएसजी मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, सचिव नरेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष कमलेश मारू, सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, प्रवक्ता इंजि. अर्पित डोसी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षगण नरेन्द्र मेहता, मनोहर सोनगरा, दिनेश जैन सीए, कनक पंचोली, संजय लोढ़ा, मंगेश भाचावत, राकेश जैन, शरद गांधी, विजय दुग्गड़, मुकेश खमेसरा, कमल विनायका, सुरेन्द्र रांका, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, यशपाल बाफना, कपिल भण्डारी, उज्जवल मेहता, अशोक मारू, दीपक सकलेचा, अजीत बण्डी, अजय पोरवाल, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सुराणा, कारूलाल सोनी, पूर्व नपाध्यक्ष राम कोटवानी, पूर्व नपा सभापति हिम्मत डांगी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, मुकेश काला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के संयोजक संजय लोढ़ा ने किया। आभार निवृत्तमान अध्यक्ष अजय पोरवाल ने माना।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित अतिथियों द्वारा किया गया। नवकार महामंत्र के गीत पर नाटिका का मंचन बच्चों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नगर के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

===========================

दामोदर भैरव सेवा समिति के उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से रवि ग्वाला मनोनीत

मन्दसौर। दामोदर भैरव सेवा समिति के उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से रवि ग्वाला को मनोनीत किया।
पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के समीप शिवना तट पर विराजित अतिप्राचीन चमत्कारी श्री दामोदर भैरव जी महाराज का पाठ स्थान है। जहां पर सभी जाति वर्ग के भक्त का दर्शनार्थ हेतु आना जाना लगा रहता है एवं उक्त चमत्कारी स्थान पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। उक्त स्थान की व्यवस्था एवं रखरखाव जीर्णाेद्धार आदि के संबंध में सामाजिक श्रद्धालुओं की एक बैठक आयोजित की गई।  जिसमें सर्व जाति एवं दर्जी समाज के वरिष्ठ एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश टेलर आकोदड़ा, महेंद्र सिंह सिसोदिया, दिनेश परमार, कुलदीप दुबे, दीपक प्रजापत, कपिल सोलंकी, विशाल चौधरी, राजेश परमार नगरी, राकेश गहलोत नाहरगढ़, राहुल पवार, विनोद सोलंकी सुवासरा, भूपेंद्र देवड़ा, लालचंद गवली, सुनील चौहान, श्याम कुमार सोनी, देवेंद्र पंडित, सुरेश सोलंकी, विनोद गुरु, उमेश भाटी, शैलेंद्र सिंह चौहान एवं बैठक में उपस्थित श्रद्धालुओं की सहमति से अध्यक्ष दामोदर भैरव के आशीर्वाद से उपाध्यक्ष पद पर सामाजिक कार्यकर्ता रवि ग्वाला को मनोनीत किया गया। उक्त जानकारी शिव शंकर सोलंकी द्वारा दी गई।
=========================
आम आदमी पार्टी ने सुवासरा विधानसभा में नुक्कड़ सभा कर समिति गठित की।*

 मंदसौर । 2023 विधानसभा चुनाव जीत के लिए आम आदमी पार्टी की तैयारियां जोरों पर है ,इस गतिविधि के अंतर्गत पार्टी ने सुवासरा विधानसभा के ग्राम गंगाखेड़ी में नुक्कड़ सभा कर अरविंद केजरीवाल के दिल्ली पंजाब मॉडल के शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार ,किसानों के लिए योजनाएं, भ्रष्टाचार पर अंकुश, महिलाओं को फ्री यात्रा, फ्री बिजली आदि कई योजनाओं की कार्यक्रम में जानकारियां दी। इसमें अध्यक्षता एडवोकेट जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने की एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों में लोकसभा सचिव दीपक वैद, जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, विकास सोलंकी, सत्यनारायण रेबारी, धर्मेंद्रसिंह बेलारा एवं किशोर पाटीदार रहे। जिला अध्यक्ष श्री गंगाराम पाटीदार द्वारा गंगाखेड़ी ग्राम की समिति गठित की गई, इसमें विजय पाटीदार नगर अध्यक्ष, समरथ पाटीदार नगर उपाध्यक्ष, प्रेम नारायण महामंत्री, विनोद गोस्वामी सचिव, सतीश पाटीदार नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष, नागेश्वर युवा मोर्चा , रोहित पाटीदार युवा मोर्चा एवं मदन पाटीदार को युवा मोर्चा नियुक्त कर पार्टी की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अन्य पार्टी से आए लगभग 50 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
 नुक्कड़ सभा का आयोजन विनोद गोस्वामी, राकेश पाटीदार, नागुलाल पाटीदार, विजय पाटीदार ,समरथ पाटीदार के संयोजन में हुआ।
=============================
ज्ञान बांटना सबसे सरल काम होता है कठिन होता है उस पर अमल करना  -श्री हरदीप सिंह डंग
1 मई को  भोपाल में निकाली जाएगी मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की महारैली -श्री जोशी

मंदसौर तहसील सीतामऊ मैं मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग  कहा कि दुनिया में ज्ञान बांटना सबसे सरल काम होता है, कठिन कार्य तो होता है कि उस पर अमल करना ,यदि मैं स्वयं अमल नहीं करूं तो मुझे ज्ञान बांटने की कोई आवश्यकता नहीं  है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का काम बहुत कठिन कार्य होता है वह बहुत मेहनत करके अपना कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मैं गलत कार्य करता हूं तो खूब समाचार पत्रों में लिखे लेकिन यदि मैं सही काम करता हूं तो उसका भी उल्लेख पत्रकारों को करना चाहिए ।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को उन्होंने एक मजबूत संगठन बताया और कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा अपनी लड़ाई प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर तक लड़ता आया है मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं ।इस अवसर पर रतलाम से आए मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद जोशी ने कहा कि आगामी 1 मई को प्रदेश अध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के नेतृत्व में एक महारैली भोपाल में निकाली जाएगी जिसमें पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट तथा अधिमान्य पत्रकारों को रेलवे पास में सुविधा जैसी 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को रैली के माध्यम से ज्ञापन भी दिया जावेगा ।उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अब तक पत्रकारों के लिए कई मांगे शासन से मनवा चुका है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा में कहा कि कि हमारा संगठन ट्रेड यूनियन पर आधारित संगठन है प्रदेश और जिले में सबसे ज्यादा सदस्यता इसकी है और हमारे प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ही ही हम जिले में कार्य करते हैं हमारे नेता शलभ भदौरिया  के नेतृत्व में आयोजित भोपाल रैली में जिले के पत्रकार अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चले इस बात की अपील की।  स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश बंसल ने दिया इस अवसर पर सम्मेलन को कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार गोविंद सिंह पवार वरिष्ठ पत्रकार  अशोक झलोया,  रामेश्वर जामलिया,प,अशोक त्रिपाठी ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ओम सिंह भाटी ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास चावड़ा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य बसंतीलाल मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह भंसाली, महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ, रतलाम जिला अध्यक्ष भेरूलाल टाक,पूर्व जिला अध्यक्ष झाबुआ कमलेश बम भी मंचासीन थे ।आरंभ में अतिथियों का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष श्री हेमंत जैन,  ,मुकेश ऑसलिया महेश गुप्ता ,डॉक्टर राजमल सेठिया आदि ने किया । संचालन प्रमोद तिवारी ने एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत जैन ने माना।
============================
ज्ञान बांटना सबसे सरल काम होता है कठिन होता है उस पर अमल करना  -श्री डंग
1 मई को भोपाल में निकलेगी मध्यप्रदेश के श्रमजीवी पत्रकारों की महारैली -श्री जोशी

मंदसौर की तहसील सीतामऊ मैं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग  ने कहा कि दुनिया में ज्ञान बांटना सबसे सरल काम होता है, कठिन कार्य तो होता है कि उस पर अमल करना ,यदि मैं स्वयं अमल नहीं करूं तो मुझे ज्ञान बांटने की कोई अधिकार नहीं  है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का काम बहुत कठिन कार्य होता है वह बहुत मेहनत करके अपना कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मैं गलत कार्य करता हूं तो खूब समाचार पत्रों में लिखे लेकिन यदि मैं सही काम करता हूं तो उसका भी उल्लेख पत्रकारों को करना चाहिए ।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ को उन्होंने एक मजबूत संगठन बताया और कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा अपनी लड़ाई प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर तक लड़ता आया है मैं संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूं ।इस अवसर पर रतलाम से आए वरिष्ठ पत्रकार एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री शरद जोशी ने कहा कि आगामी 1 मई को संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री शलभ भदौरिया के नेतृत्व में एक महारैली भोपाल में निकाली जाएगी जिसमें पत्रकार प्रोटक्शन एक्ट तथा अधिमान्य पत्रकारों को रेलवे पास में सुविधा जैसी 21 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को रैली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जावेगा । श्री जोशी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अब तक पत्रकारों के लिए कई मांगे शासन से मनवा चुका है और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रीति पाल सिंह राणा में कहा कि हमारा संगठन प्रदेश का सबसे बड़ा और सबसे पुराना ट्रेड यूनियन है। प्रदेश और जिले में सबसे ज्यादा सदस्यता इसकी है और हमारे प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर ही ही हम जिले में कार्य करते हैं हमारे नेता शलभ भदौरिया  के नेतृत्व में आयोजित भोपाल रैली में जिले के पत्रकार अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चले इस बात की अपील की।  स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश बंसल ने दिया इस अवसर पर सम्मेलन को कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार गोविंद सिंह पवार वरिष्ठ पत्रकार  अशोक झलोया,  रामेश्वर जामलिया,प,अशोक त्रिपाठी ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री ओम सिंह भाटी ,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास चावड़ा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य बसंतीलाल मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह भंसाली, महासचिव राजेश कुलश्रेष्ठ, रतलाम जिला अध्यक्ष भेरूलाल टाक,पूर्व जिला अध्यक्ष झाबुआ कमलेश बम भी मंचासीन थे ।आरंभ में अतिथियों का स्वागत ब्लॉक अध्यक्ष श्री हेमंत जैन,  ,मुकेश ऑसलिया महेश गुप्ता ,डॉक्टर राजमल सेठिया आदि ने किया । संचालन प्रमोद तिवारी ने एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत जैन ने माना।

=========================
ज़िन्दगी ऐसे जीओ की मिसाल बन जाये
कदम ऐसे रखो की निशान बन जाये
आर्य समाज में भजनोपदेशक अमरसिंह के ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति
मन्दसौर। आर्य समाज मंदसौर के साप्ताहिक सत्संग में ब्यावर (राज.) के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक  अमरसिंह ने ओजस्वी भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में यज्ञ हुआ। जिसमें उपस्थित जनों से सभी के सुख-शांति की कामना की। तत्पश्चात् साप्ताहिक सत्संग प्रारंभ हुआ। जिसमें अमरसिंह ने मधुर भजनों से समा बांध दिया। आपने भजन प्रस्तुत किया जिन्दगी ऐसी जीओ की मिसाल बन जाये, कदम ऐसे रखों की निशान बन जाये । अमरसिंह ने एक के बाद एक लगभग डेढ़ घण्टे तक लगातार सुनाये सुन्दर भजनों ने श्रोताओं को भक्ति भाव से भर दिया। भजनों का सभी ने आनन्द लिया।
कार्यक्रम का संचालन आर्य समाज प्रधान मधुसूदन आर्य ने किया। कार्यक्रम में नारायणलाल चौधरी, महेश शर्मा, रविन्द्र शर्मा, डालूराम लिलोरिया, बंशीलाल गुप्ता, मंत्री राजेश पालीवाल, भगवतशरण गुप्ता, श्रीमती कृष्णा गौड़, सुश्री सुधा कुर्मी, सुधा शर्मा डॉ. वेदकुमारी शर्मा, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती आशा शर्मा, वैदिक विद्यालय का स्टॉफ तथा दयानन्द छात्रावास के छात्र सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।
=========================
भारतीय संस्कृति को घर घर पहुंचाने का काम यज्ञ पिता गायत्री माता को अखिल विश्व गायत्री परिवार ने किया है_ राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत मंदसौर अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा दलोदा सगरा में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा एवं 108 कुंडी यज्ञ में पहुंचे सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैंने गायत्री परिवार को बचपन से ही संस्कार बनाने के लिए एक वैदिक पद्धति का आधार सभी संस्कारों का समाज को दिया है इसके दर्शन मैंने बचपन में ही कर लिए थे मेरे स्वयं के बच्चों का जन्मदिन एवं लगातार घर-घर यज्ञ की संख्याओं को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह भारतीय संस्कृति का कार्य करोड़ों गायत्री परिवार के साधक कर रहे हैं इस दलोदा सगरा की भूमि पर यह कार्यक्रम आप जैसे साधकों की साधना का कमाल है मैं सभी को चरण वंदन करता हूं इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री नरेंद्र पाटीदार ने कहा की गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क सेवा करने वालों में अपना नाम प्रथम पंक्ति में लिखा रखा है यह कर्म करते हुए अपने निजी जीवन का समय सामाजिक क्षेत्र में लगाते हैं और समाज की पुरुषों के लिए लगातार कार्य करते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक के अध्यक्ष मोहन जी भागवत ने कहा था अखिल विश्व गायत्री परिवार ने भारतीय संस्कृति के यज्ञ पिता एवं गायत्री माता को जो हमारी संस्कृति के निर्माता कहे गए हैं उन्हें घर घर तक स्थापित करना और उन्हें पहुंचाना इस कार्य को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज पूरा करने में लगातार प्रयासरत है मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति के सोलह संस्कार निशुल्क रूप से संस्कारों का पुनर्जागरण प्रारंभ करने का संपूर्ण श्रेय साधकों अखिल विश्व गायत्री परिवार को जाता है करने का कार्य आज संपूर्ण भारत के साथ विश्व के 130 देशों में बड़े सम्मान के साथ करोड़ों में व्यक्तियों एवं परिवारों का का जीवन बदलते जा रहे हैं गायत्री परिवार के साथ को एवं उनके द्वारा अपने गुरु के लिए समर्पित एवं केवल साधना जब तक नहीं साथ में कर्म भी प्रधान इस संस्था के लोग हैं यही कारण है कि आज गायत्री परिवार प्रत्येक भारतीय के हृदय में स्थान रखता है और इस दलोदा सगरा के छोटे से गांव में गायत्री शक्तिपीठ परिवर्तन का केंद्र बनेगा यह मुझे पूर्ण विश्वास है भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा कि गायत्री परिवार की प्रत्येक गतिविधि समाज में परिवर्तन करने वाली गतिविधि हुआ करती हैं यही कारण है कि गायत्री परिवार का प्रत्येक परिजन हमारे जितने भी भारतीय संस्कृति के त्योहार हैं और जितने भी हमारे संस्कार हैं लगातार उनको वैदिक पद्धति से कार्य करने का काम गायत्री परिवार कर रहा है गायत्री परिवार का मूल उद्देश्य अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है उस धुरीपर कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है और संपूर्ण राष्ट्र की निगाहें गायत्री परिवार के केंद्र पर टिकी है क्योंकि गायत्री परिवार ने ही समाज के अंदर नशा मुक्त समाज की स्थापना एवं मृत्यु भोज जैसी कृतियां दहेज प्रथा उन्मूलन एवं समाज के अंदर मातृशक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य यही समाज के परिवर्तन के मुख्य आधार हैं इसको लेकर गायत्री परिवार सतत कार्य कर रहा है शांतिकुंज से पधारे टोली नायक श्री अरुण जी खंडागले सर टोली नायक बसंती लाल सोलंकी संगीत गायक ओमकार जी पाटीदार ने मंच से अपने उद्बोधन में संस्कार कराते हुए कहा कि आने वाले समय में समस्त देश के गायत्री शक्तिपीठ केंद्रों में समस्त संस्कारों का पुनर्जागरण किया जाने लगा है अब इन केंद्रों पर अपने 16 संस्कारों का संपूर्ण विधि विधान से कार्यक्रम इन शक्तिपीठों के द्वारा किए जाएंगे और यही भविष्य के मूलाधार बनेंगे दलोदा सगरा की इस 108 कुंडी यज्ञ में पधारे प्रदेश के साथी बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं और दलोदा सगरा का पूरा गांव उनके सम्मान में पूरे गांव के अंदर तीन दिवस 15 से लेकर 17 अप्रैल तक बड़े विधि विधान से प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी जवाबदारी का निर्वहन किया है दलोदा सगरा के गायत्री परिवार ट्रस्ट ने पूरे गांव के भोजन के साथ ही तीन दिवस के अंदर यज्ञ में आने वाले साधुओं की सेवा बड़ी निष्ठा के साथ की है और इस गायत्री शक्तिपीठ पर पहुंचकर सांसद सुधीर जी गुप्ता जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया जिला महामंत्री नरेंद्र पाटीदार सभी ने गायत्री शक्तिपीठ के दर्शन किए और प्रत्येक साधक को चरण वंदन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि यह हमारे क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है हमें खुशी है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार पूरे मंदसौर जिले के अंदर गांव गांव के अंदर गायत्री शक्तिपीठ स्थापित करते हुए भारतीय संस्कृति की विचारधारा को स्थापित करने के लिए कार्यरत है इनके लिए में अपनी पार्टी की ओर से भी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं आज 17 अप्रैल को इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों की पूर्णाहुति दोपहर 2:00 हुई बड़ी श्रद्धा के साथ परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का संदेश लेकर पहुंचे पूरी गायत्री परिवार की टोली को नम आंखों से सभी गायत्री परिवार के साधनों ने उनको विदाई दी और इस प्रकार से कार्य करने वाले गुरु के लिए समर्पित प्रशिक्षण गुरु के लिए जीने वाले शांतिकुंज से पधारे हुए सभी परिजनों को दलोदा सगरा गायत्री शक्तिपीठ के साथ ही जिले के समस्त कार्यकर्ताओं ने उन्हें विदा करते हुए इसी प्रकार सेवा करने का फुल वर्षा के साथ उनका पूरा पूरा मंगलमय जीवन की कामना के साथ विदा किया गया यह जानकारी गायत्री परिवार के दशरथ लाल टेलर नदी
==========================
पक्षियो की प्यास बुझाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने बांटे 251 जलपात्र
पंछी बचाओ अभियान से प्रेरित होकर किया आयोजन

मंदसौर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा टीम पछी बचाओ अभियान के सहयोग से गांधी चैराहे पर बेजुबान पक्षियों के लिए जल पात्र पानी के सकोरे वितरण किए गये।  भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने टीम पंछी बचाओ अभियान के साथ मिलकर जीव दया की ओर एक कदम बढ़ाया। गांधी चैराहे पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के नेतृत्व में बडी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनो ने राह चलते राहगीरों, वाहन चालकों को पक्षियों के पानी पीने के जलपात्र बांटे गये। इस दौरान पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, जिला संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रंिसंह गुर्जर सहित वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन ने मिडीया से चर्चा के दौरान बताया है कि भीषण गर्मी में पंछी बचाओ अभियान हमेशा से इन बेजुबान पक्षियों के लिए जलपात्र, दाना पानी, की व्यवस्था करते आ रहा है । जीव दया वाली संस्था में मैं खुद भी सदस्य हूं और इसी से प्रेरित होकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 251 जल पात्र बांटे गये है।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, सेवादल अध्यक्ष दिलीप देवडा, पिछडा वर्ग अध्यक्ष दीपकसिंह चैहान, कर्मवीरसिंह भाटी हलदूनी, जगदीश कोठारी, जगदीश धनगर, मोहम्मद हनीफ शेख, तरूण खिची, मनजीतसिंह मनी, सुरेश भाटी, कमलेश सोनी लाला, सुरेन्द्र कुमावत, कमलेश जैन, वर्षा सांखला, दिनेश सूर्यवंशी, विश्वास दुबे, भोपालसिंह सोलंकी, ऋषी धाकड, सुरेश धनगर, डाॅ अभिषेक पाटीदार, नोंदराम गुर्जर, रविन्द्र पाटीदार, प्रवीण मांगरिया, राजनारायण लाड, हेमंत शर्मा, अनिल शर्मा, सादीक गोरी, मजहर खान, योगेन्द्र गौड सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
==========================
बजरंग दल का शोर्य प्रशिक्षण वर्ग 5 मई से
मंदसौर। कार्यकर्ता निर्माण के लिए बजरंग दल प्रत्येक वर्ष अपने शोर्य प्रशिक्षण वर्ग लगता है जो की इस वर्ष मालवा प्रांत के मन्दसौर ओर रतलाम विभाग का वर्ग मन्दसौर के संजीत रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में आगामी 5 मई से 12 मई तक लगेगा। इस वर्ग की तैयारी के लिए विगत रविवार को एक दिनी शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया, जिसमें उन शिक्षकों का प्रशिक्षण करवाया गया जो वर्ग में अपनी सेवाए देंगे। शोर्य वर्ग में दण्डयुद्ध, नियुद्ध, यश्टि, लक्ष्यभेद ओर बाधा आधि का शिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर मालवा प्रांत सह संयोजक नितिन पाटीदार, रतलाम विभाग संगठन मंत्री सुखदेव पांचाल, उज्जैन विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत (वर्ग के मुख्य शिक्षक), मन्दसौर विभाग मंत्री अनुपालसिंह झाला, मन्दसौर विभाग संयोजक लक्की बडोलिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, ज़िलामंत्री हेमन्त बूलचंदानी, नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा, नगर सह संयोजक राजेश करानिया उपस्थित थे। यह जानकारी नगर मंत्री प्रतीक व्यास के द्वारा दी गई।

=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}