मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 17 अप्रैल 2023

आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया!

मंदसौर। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को जबरन झूठ का सहारा लेकर परेशान कर रही है, सीबीआई के द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन नोटिस भेजकर प्रताड़ित कर रही है! इससे पहले दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बेवजह गिरफ्तार करवा चुकी है! अब अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकार के खिलाफ मुखर होकर मोर्चा खोलने पर सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है! मोदी सरकार द्वेषतापूर्वक कार्यवाही कर आम आदमी के बढ़ते कारवां को रोकना चाहती है।
 आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के द्वारा बढ़ते विश्वास को देखकर षडयंत्रपूर्वक खत्म करना चाहती है ताकि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में आप पार्टी मजबूती से चुनाव मैदान में ना पहुंच सके। लोकतांत्रिक व्यवस्था का दंभ भरने वाली मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है, इसी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलोदा के प्रगति चौराहा पर सीबीआई के दुरुपयोग पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें जगह-जगह मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाए गए एवं जब जब मोदी डरता है, सीबीआई आगे करता है और मोदी सरकार शर्म करो के नारों के साथ विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में जिला सहसचिव यशवंत धाकड़, जिला यूथविंग अध्यक्ष अरुण परमार, सुरेश राठौर , संजय भेंसावल,
डॉ प्रकाश दोसावत, विकास सोलंकी, अनिलसिंह गुर्जर, जानकीलाल राठौर सरसोद ,चैनसिंह सोनगरा, धर्मेंद्र नायक, हरीश बारेठ, मयंक परमार, रामनिवास धाकड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
======================
सेन जयंती पर निकलेगा भव्य जुलूस*
मंदसौर गुजराती सेन समाज द्वारा आज दोपहर 3 बजे से मनभावन पाताल लोक कार्यालय नयापुरा रोड से सेन समाज के आराध्य देव सेन जी महाराज के जन्म उत्सव पर भव्य जुलूस निकलेगा जो मनभावन नयापुरा रोड से शुक्ला चौक घंटाघर होते हुए भारत माता चौराहा बड़े बालाजी बस स्टैंड होकर संत कृष्णानंद छात्रावास पर महा आरती के बाद भोजन प्रसादी पर समाप्त होगा  उक्त जानकारी राकेश सेन सम्राट पूर्व युवा अध्यक्ष जिला सेन समाज ने दी
===================================
मनुष्य में परिवर्तन लाने की ताकत केवल गायत्री मंत्र में है
दलोदा सगरा में जनसैलाब उमड़ा
मंदसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा दलोदा सगरा के अंदर तीसरे दिवस में भारी संख्या में 108 कुंडीय यज्ञ में भागीदारी करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। गायत्री मंत्र यज्ञ के प्रति धीरे-धीरे भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में देहरा विश्वास जाग उठा है। गायत्री परिवार की टोली के द्वारा 108 कुंडीय यज्ञ में हर धर्म हर जाति का व्यक्ति इसमें भागीदारी कर रहा है वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश लेकर पहुंचे उन्होंने कहा कि जो परम पूज्य गुरुदेव ने भविष्यवाणी करी थी आने वाले समय में गायत्री मंत्र ही व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने की सामर्थ रखेगा और यह यज्ञ जोकि धीरे-धीरे भारत में जिसके आधार पर हमारी संपूर्ण संस्कृति आधारित है वह केवल विवाह संस्कार में एवं गृह प्रवेश में ही या फिर कोई शुभ कार्य में किया जाता था लेकिन अब तो प्रति नवरात्रि हर रविवार गांव-गांव में अश्वमेध यज्ञ जैसे बड़े आयोजन गायत्री परिवार ने करके इस संस्कृति को इतनी सरल और सुलभ बना दिया है कि एक गरीब व्यक्ति भी इस महामंत्र के साथ अपने जीवन में परिवर्तन लाकर अपने समाज और संस्कृति के उत्थान की बात करने की सामर्थ रखने लगा है परम पूज्य गुरुदेव ने गायत्री को घर घर पहुंचाने के लिए वर्तमान में संपूर्ण भारत के अंदर एक करोड़ शिष्य से भी अधिक किसी भी प्रकार का  व्यसन ना करते हुए पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होकर गायत्री को साधना करते हुए दलोदा सगरा की पवित्र भूमि पहुंचकर टोली नायक श्री अरुण जी खंडाकले शहर टोली नायक बसंती लाल सोलंकी युग संगीत गायक श्री ओंकार  जी पाटीदार नारायण जी रघु वंशी वादक श्री बसंत जी यादव शांतिकुंज की विशेष टोली के द्वारा 108 आज के दिन कराई गई हजारों श्रद्धालुओं ने परम पूज्य गुरुदेव की गुरु दीक्षा के साथ ही अपनी कई बुराइयों को यज्ञ में समर्पित किया और इस यज्ञ के अंदर पुशवन संस्कार विद्यारंभ संस्कार यज्ञोपवीत संस्कार जन्मदिवस संस्कार के साथ ही यज्ञ जीवन जीने की दलोदा सगरा में हजारों श्रद्धालुओं ने शपथ ली वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का संदेश देते हुए श्री अरुण जी ने कहा परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद से आज हम अपनी भारतीय संस्कृति को घर-घर पहुंचाने में समर्थ हो पाए जो परम पूज्य गुरुदेव ने कहा था कि आने वाला समय व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनेगा मानव मात्र एक समान एक पिता की संतान मनुष्य में देवत्व का अवतरण धरती को स्वर्ग बनाने का संकल्प लेकर 21वी सदी उज्जवल सभी का जो नारा दिया था वह संपूर्ण विश्व में दिखने लगा है और यह हमारे शक्तिपीठ के केंद्र गांव गांव में परिवर्तन की ओर ले जाएंगे सहाटोली नायक बसंती लाल सोलंकी ने कहा धर्म तंत्र से लोक शिक्षण गायत्री परिवार की यज्ञ में यह विशेष रूप से सिखाया जाता है आज गांव गांव के अंदर यह पीले वस्त्र धारण करते हुए निस्वार्थ भाव से गुरु के प्रति समर्पित होकर अपनी कमाई का अंश लगाकर भारतीय संस्कृति को स्थापना का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं इसी प्रकार के कार्यकर्ताओं के दम पर युग परिवर्तन की आशा टिकी है दलोदा सगरा केंद्र युग ऋषि वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के द्वारा रचित 35 सो पुस्तकें एवं मनुष्य में किस प्रकार से अपने गलत संस्कारों को छुड़ाया जाए।
उज्जैन गायत्री शक्तिपीठ द्वारा विशेष साहित्य का स्टाल लगाया गया है दलोदा सगरा के अंदर आज 17 अप्रैल सोमवार को भावपूर्ण आरती होने वाली है सभी से निवेदन है कि प्रातः 8.00 बजे यज्ञ प्रारंभ हो जाएगा बड़ी संख्या में पूरे जिले के साथ प्रदेश स्तर के व्यक्ति भी पहुंच रहे हैं। यज्ञ प्रातः 8.00 बजे प्रारंभ होकर 11.00 बजे तक सतत पारियों में चलेगा। इस अवसर को आप चुके नहीं अभी पहुंचे युग ऋषि का संदेश यज्ञ में अवश्य प्राप्त करें यह जानकारी दलोदा सगरा के मीडिया प्रभारी पवन गुप्ता एवं दशरथ लाल टेलर ने दी
=========================
बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन जिला इकाई की बैठक संपन्न
   मंदसौर। बी ओ आई यू मंदसौर जिले की बैठक होटल नमस्ते जी में संपन्न हुई।  इस बैठक में मंदसौर नीमच जिले की सभी 10 शाखाओं मंदसौर, नीमच, पिपलिया मंडी, मनासा, दलौदा, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा से बैंक कर्मचारियों ने सहभागिता की ।
बैठक में  सदस्यों ने विभिन्न संगठनात्मक  मुद्दों सहित  कर्मचारियों कि विभिन्न समस्याओं  पर चर्चा करते हुए बैंक ऑफ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन की जिले की नवीन इकाई गठित की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय उप महासचिव साथी नवीन मोदी, आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी मेंबर साथी सोनिया गोयल, एम पी बी ई ए मंदसौर इकाई के अध्यक्ष साथी रमेश चंद्र जैन, सचिव सुरेंद्र संघवी, एम पी बी ई ए मप्र इकाई के उपाध्यक्ष साथी गजेंद्र तिवारी, जिनेन्द्र राठौर, एस आर शास्ता ने बैंकिंग क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों से आगाह करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया । जिले की नवीन चुनी गई इकाई के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अधिक सक्रियता से कार्य करने की अपेक्षा जताई ।
बैठक का संचालन सचिव आशीष जोशी ने किया, आभार संतोष गुर्जर ने माना
==================================
नवांकुर संस्था बाजखेड़ी  सेक्टर की बैठक सम्पन्न

मंदसौर । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद मंदसौर की जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के नेतृत्व में नवांकुर संस्था बाजखेड़ी  सेक्टर की बैठक आयोजित की गई ।जिसमें सभी समितियों के सदस्य गण उपस्थित रहे।

 बैठक में समिति के सदस्यों को जन अभियान परिषद के ऐप डाउनलोड कर गतिविधियां अपलोड करने के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही माह के हर दूसरे एवं चौथे बुधवार को सेक्टर बैठक एवं हर गुरुवार को साप्ताहिक बैठक प्रस्फुटन को करने के बारे में जानकारी देकर कहा कि समिति के माध्यम से अपने क्षेत्र में बैठक की जाए एवं क्षेत्र विकास के बारे में जानकारी एवं अपडेट करने को कहा गया। एवं समाचार पत्रों के बारे में जानकारी भी दी गई। सारी लाडली बहना योजना एवं केवाईसी एवं बैंक डीबीटी के बारे में जानकारी दी गई एवं नवीन वृक्षारोपण जल प्रबंधन बोरी बंधान एवं साक्षर भारत अभियान एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया कि समितियां किस तरह शासन के साथ मिलकर कार्य कर अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान कर सकती है ।
इस मीटिंग में नवांकुर संस्था की अध्यक्ष बानो बी,सचिव मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी, हरीश, वर्दी चंद, मनोहर, कन्हैयालाल, श्याम, श्यामलाल, बालूराम, डालूराम, पवन आदि प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित थे।
==================================
सेन जी महाराज की 723 वी सेन जयंती के उपलक्ष में आयोजित विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न 
मंदसौर । सेन जयंती के उपलक्ष पर नंद सेवा संकल्प समिति एवं गुजराती सेन समाज मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर वप्ता निवास सहकारी बाजार मंदसौर पर संपन्न हुआ। जिसमें जीसीएस हॉस्पिटल अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सको द्वारा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
 उक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी डॉक्टर अखिलेश सेन ने बताया कि शिविर में हृदय रोग, कैंसर रोग, मेडिकल, मूत्र संबंधित बीमारी, रीढ़ की हड्डी के रोग विशेषज्ञ द्वारा 500 से अधिक रोगियों का उपचार कर निशुल्क जांच की गई । वही निशुल्क दवा भी वितरित की गई। आपने कहा कि दयाराम चौहान ने मानव सेवा की मिसाल प्रस्तुत कर युवाओं को अच्छा संदेश दिया है।
 इस अवसर पर समिति के श्री आबिद अंसारी, मनीषा चौहान, संगीता परिहार, विजय परिहार, नम्रता चौहान, राहुल चौहान, मुकेश सोलंकी, संजय चौहान, मोना परमार, सीमा चौहान, पूजा अमरावदियां, राकेश बोराना, मिथुन वप्ता, दिनेश सोलंकी, मुकेश चौहान, अनिल वप्ता, राकेश सम्राट, कैलाश परिहार, ओमप्रकाश चौहान, राजेश परिहार, बद्रीलाल गहलोत, सुनील सोलंकी, शीला चौहान, राजू उदपुरा सहित  मंदसौर के समाजसेवी राजाराम तंवर आदि ने सभी डॉक्टरों का शाल श्रीफल से स्वागत किया। आभार दिनेश सोलंकी ने माना।
==================================
संभाग समन्वयक ने मुख्यमंत्री सामुदायिक विकास पाठ्यक्रम  की कक्षाओं का निरीक्षण किया –  मालवीय
           मन्दसौर । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर उत्कृष्ट विद्यालय में लगने वाली मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में लगने वाली कक्षा का संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय के द्वारा कक्षा का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा संभाग समन्वयक जी का साफा व श्रीफल देकर स्वागत किया गया संवाद   में छात्र-छात्राओं को फील्ड वर्क, सरकार की  वर्तमान लाडली बहना योजना लाडली बहना का फार्म सबमिट को लेकर सहयोग करना, जल संरक्षण, सर्वे कार्य व आज के वातावरण में तनाव मुक्त होने के लिए मेडिटेशन बच्चों में कैसे एकाग्रता वह शांति प्रदान करता है इसी दौरान  ध्यान भी करवाया गया वह किस प्रकार से अपने अंदर नेतृत्व का गुणों को विकसित करें बताया गया। इस दौरान संचालन रूपदेव सिंह सिसोदिया  ने किया । कक्षा मे परामर्शदाता रघुवीर सिंह राठौर, हरीश खिचावत, संदीप शर्मा, सृष्टि शर्मा एवं नवांकुर रतनलाल चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रिय दर्शन सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दिनेश सोलंकी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
==================================
कला प्रेमियों के जुड़ाव से नगर की साहित्यिक फीजा हो रही रंगीन-डॉ कैलाश चंद्र पांडे
 
अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने मनाया साहित्यकार अजय डांगी का जन्मदिवस
मंदसौर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई मंदसौर के तत्वाधान में रंगकर्मी प्रदीप शर्मा सिनेमा से जुड़े अभय मेहता, स्क्रीन राइटर संजय भारती, पर्यावरण प्रेमी डॉ उर्मिला तोमर, भारतीय संस्कृति के नृत्य एवं पॉलीथिन हटाओ मुहिम की कोऑर्डिनेटर श्रीमती चंदा डांगी, पंछी बचाओ अभियान के दिनेश जोशी तथा नगर की साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े नरेंद्र भावसार, नंदकिशोर राठौर, वॉइस आफ मंदसौर के नरेंद्र त्रिवेदी, उभरते कवि ध्रुव जैन के साथ नगर के गायक आशीष मराठा जैसे मंदसौर नगर के कला जगत से जुड़े व्यक्तियों का जुड़ाव नगर की साहित्यिक फिजा को रंगीन कर रहा है यह एक सुखद एहसास है।
उक्त विचार प्रमुख इतिहासकार डॉ कैलाशचंद्र पांडे ने संस्था द्वारा स्पीक मैके के कोआर्डिनेटर श्री अजय डांगी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
 इस अवसर पर श्री डांगी ने कहा कि लगभग 40 वर्ष सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करते हुए कॉलोनियों में सीमित क्षेत्र में निवास करना पड़ा तो मैं अपने मुख्य नगर निवासियों से अलग-अलग सा जीवन व्यतीत कर रहा था। अब सेवानिवृत्ति पश्चात पुनः अपने नगर में आप सभी का स्नेह, गीत-संगीत एवं सक्रिय समाज सहयोग मुझे प्राप्त हो रहा है यह मेरे लिए आत्मानुभूति के गौरव पल हैं।
इस अवसर पर नारायण भावसार, नरेंद्र सिंह राणावत, हरीश दवे, नरेंद्र भावसार, ध्रुव जैन, श्रीमती चंदा डांगी ने अपनी कविताओं का पाठ किया तो चेतन व्यास ने ग़ज़ल “मैं गम के घर में कैद हूं बेघर नहीं हूं मैं” तथा भरत लखानी ने गीत “दुनिया में कितना गम है” आशीष पांडे ने गीत “है अपना दिल तो आवारा” राजकुमार ने जगजीत सिंह की ग़ज़ल “तेरा चेहरा है आईने जैसा” तथा नरेंद्र त्रिवेदी ने गीत “तुम आ गए हो तो नूर आ गया है” तो नंदकिशोर राठौर ने गजल “यूं हसरतों के दाग मोहब्बत ने धो लिए खुद दिल से दिल की बात कही और रो लिए” सुना कर माहौल को सुरमय कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर राठौर ने किया और आभार नरेंद्र भावसार ने माना।
==================================

भूमि सर्वे नंबर 361/1  नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 20 अप्रैल तक करें प्रस्‍तुत

मंदसौर 16 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक खाद्य विभाग द्वारा ग्राम आधारी ऊर्फ निरधारी तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नंबर 361/1 रकबा 0.418 हे. भूमि अस्‍थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम आधारी ऊर्फ निरधारी अथवा न्‍यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्‍तुत कर सकता है।

==================================

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ  24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 16 अप्रैल 23/कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है। प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

==================================

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को 

मंदसौर 16 अप्रैल 23/ जिला न्‍यायाधीश सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया गया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई 2023 को आयोजित की गई है। 

==================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}