जिला मंदसौर पटवारी संघ के अध्यक्ष बने रामसिंह सिसोदिया

******************”
मंदसौर। मध्य प्रदेश पटवारी संघ जिला मंदसौर के लिए निर्वाचन अधिकारी राजाराम पाण्डेय के द्वारा पटवारी संघ अध्यक्ष के चुनाव संपन्न करवाए गए जिसमे नियमानुसार चुनाव की तरह ही नामांकन फार्म लिए गए जिसमे जिला अध्यक्ष के लिए 4 फार्म प्राप्त हुवे जिनकी विधिवत जांच उपरांत सही पाए गए जिले में पटवारी की संख्या 331 थी चुनाव में वोटिंग 277 ने अपने मत का प्रयोग किया गया चुनाव प्रकिया मंदसौर सिंधु महल धर्मशाला में वोटिंग की गई। जिसमे अर्जुन माली मंदसौर को 62 वोट मिले मल्हारगढ़ से अन्तिमबाला भार्गव को 16 मत मिले गरोठ से रामसिंह सिसोदिया को 103 मत मिले सीतामऊ से विनोद पाण्डेय 96 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे ऐसे में गरोठ विकाश खंड से श्री सिसोदिया ने 277 मत में से 103 मत प्राप्त कर पटवारी जिला संघ अध्यक्ष पद हासिल किया साथ ही सीतामऊ पटवारी तहसील अध्यक्ष के लिए चंद्रकांत गहलोत को निर्विरोध घोषित किया गया।