मंदसौर जिलासीतामऊ

ज्ञान बांटना सरल और उस पर चलना बहुत कठिन है, मैं ज्ञान बांटू और उस पर नहीं चलूं तो ये गलत – मंत्री श्री डंग 

************************
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सीतामऊ ब्लॉक का पत्रकार मिलन एवं कार्ड वितरण समारोह सम्पन्न
भोपाल में 21 सुत्रीय मांगों को लेकर आगामी 01 मई को आंदोलन किया जाएगा- कार्यकारी अध्यक्ष श्री जोशी

संस्कार दर्शन 

सीतामऊ। पहले के राजनेता पहले के पत्रकार और अब के राजनेता और पत्रकार और श्रोता में बहुत बड़ा अंतर आया है। वर्तमान के दौर में सोशल मीडिया सक्रिय हैं। समाचार पत्रों चैनलों से पहले सोशल मीडिया पर ख़बरें आ जाती है। इसलिए समाचार पत्रों के प्रति लोगों कि मानसिकता में बदलाव हूआ है परन्तु सोशल मीडिया कि हर खबर विश्वासनीय नहीं होती है परन्तु समाचार पत्रों में छपी हर खबर विश्वासनीय होती है। उक्त उद्बोधन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन एवं कार्ड वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने हाडियां बाग गौशाला में व्यक्त किए।

मंत्री श्री डंग ने कहा कि ज्ञान बांटना सरल और उस पर चलना बहुत कठिन है। मैं ज्ञान बाटू और उस पर नहीं चलूं तो ये गलत है। कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार कर रहा है उस पर आधे पत्रकार खबर लगाते और आधे नहीं लगाते है। सभी को दमदारी से खबर लगाना चाहिए। सभी पत्रकार मिलकर सही को सही और ग़लत को ग़लत लिखने में पुरी ताकत के साथ एक जुट होकर लिखना चाहिए। देश को आजादी दिलाने के लिए भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद ने अपने स्वार्थ को लेकर नहीं देश के लिए समर्पित भाव से काम से काम नहीं किया तो देश आजाद नहीं होता। पर आज व्यक्ति यह कहता है कि मेरा काम कर दो। हमें भी समर्पित भाव से काम करने कि आवश्यकता है।हम देश के लिए काम करेंगे तो सबकी उन्नति होती है। अच्छे काम को सम्मान मिलना चाहिए और ग़लत काम को दमदारी से उठाओ। मैंने कोई किसी भी कार्य में भ्रष्टाचार किया तो वो भी लिखों। पर क्षेत्र में कई बड़ी योजना मिली उनको भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

मेरी टीवी कि दुकान 1992 में थी तब मैं पत्रकारिता करता था और रोज एक आठ साल का लड़का राम राम करता है पर एक दिन नहीं नहीं किया तो मेरे मन में टेंशन हो गई। मैंने उस बालक से मिला कर पुछा कि राम राम करना क्यों बंद कर दिया। उसने कहा कि कोई कारण नहीं पर मैं ज्यादा व्यस्त था। इसलिए नहीं हो पाया। मंत्री श्री डंग ने कहा कि समाचार गलती सुधार करने के लिए होना चाहिए पर दुर्भावना से नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर मंत्री श्री डंग ने जनपद सहित सभी विभाग पत्रकारों को सम्मान देना चाहिए में मैं जनपद पंचायत के अधिकारी से बात करुंगा।पत्रकारों को उचित स्थान पर पत्रकारों के लिए वैकल्पिक भवन व्यवस्था का आश्वासन दिया।

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री शरद जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे बीच का ही एक साथी कैबिनेट मंत्री हैं यह हमारे लिए खुशी कि बात है। हमारे बीच के व्यक्ति कैबिनेट मंत्री से हमें भी आशा है।

मेरे मित्र श्री जगदीश देवड़ा जब परिवहन मंत्री थे उन्होंने अधिमान्य पत्रकारों को टोल चार्ज से मुक्त किया है।

श्री जोशी ने कहा कि कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष रहे सुराणा जी ने हमारी बात को मानी और पत्रकारों को 4 प्रतिशत में ऋण देने का नियम लागू किया।

श्री जोशी ने उपस्थित पत्रकारों से आह्वान करते हुए कहा कि भोपाल में 21 सुत्रीय मांगों को लेकर 01 मई को आंदोलन किया जाएगा। जिसमें पत्रकारों के सुरक्षा तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाए ।

श्री जोशी ने कहा कि हमारा रेल में वरिष्ठ नागरिकों अधिमान्य पत्रकारों को किराए में छुट दी जा रही थी परन्तु अब वो बंद कर दी गई। पहले कि तरह छुट दि जाने को लेकर प्रधानमंत्री जी को पोस्ट कार्ड लिखने का अभियान चलाया जा रहा है।कुछ मांगों को मुख्यमंत्री जी ने मानी है पर ब्यूरोक्रेसी के कारण अमल में नहीं लाया गया है।इसलिए अधिक से अधिक संख्या में एक मई को आंदोलन में शामिल हो।

श्री जोशी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू द्वारा आयोजित मुल्यो पर आधारित पत्रकारिता कि कार्यशाला का जिक्र करते हुए कहा कि माउंट आबू में प्रतिवर्ष आयोजित कि जाती है। वहां पत्रकारिता को कैसे किया जाना वह सिखाया जाता है।

संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रतिपाल सिंह राणा ने संबोधित करते हुए कहा कि हम जाजम पर बैठकर कार्य करने वाले पत्रकार हैं इसलिए हम श्रमजीवी पत्रकार हैं। हमको ऐसा कोहराम मचाना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचे। पत्रकारिता हम सब करें परन्तु पत्रकारिता से पेट भरने के लिए नहीं सेवा के लिए करें। श्री राणा ने कहा कि अपने आर्थिक स्थिति के लिए स्वयं का व्यवसाय होना चाहिए।

श्री राणा ने ब्लाक अध्यक्ष हेमंत जैन कि तारिफ करते हुए कहा कि सीतामऊ ब्लॉक में 39 मेंबर बने हैं। सुवासरा के बाद सीतामऊ पत्रकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में पत्रकारों कि उपस्थिति होना संगठन पर पत्रकारों का भरोसा है।

ऐसी संख्या में नाहरगढ़ में भी हमारे पत्रकार सम्मेलन होना है। सभी जगह इतनी बड़ी संख्या में पत्रकारों का सम्मेलन हो रहा है।

श्री राणा ने आगामी एक मई को भोपाल पत्रकारों के आंदोलन को लेकर कहा कि भोपाल में लगभग 4000 पत्रकारों का आंदोलन पत्रकार प्रोटक्शन को लेकर करेंगे। हालांकि इसको लेकर मंत्री हरदीपसिंह जी डंग ने पत्रकार प्रोटेक्शन लागु करवाने में सहयोग का आश्वासन दिया है।

समारोह में अतिथि सुवासरा कांग्रेस विधानसभा नेता श्री राकेश पाटीदार ने कहा कि पत्रकार को सरस्वती के वृहद पुत्र इसलिए कहा जाता है कि मां सरस्वती सबको सद बुद्धि प्रदान करती है और पत्रकार भी समाज अधिकारीयों को गलत लाइन से सही लाइन पर लाने का कार्य करते हैं ‌।आज पत्रकार जहां अच्छा हो रहा वो आप लिखते हैं वो ठीक लिखना भी चाहिए। परन्तु जहां गलत हो रहा पुरी ताकत के साथ उठाना चाहिए।

समारोह में अतिथि जिला कांग्रेस पूर्व महामंत्री श्री गोविंद सिंह पंवार ने कहा कि किसी कार्यक्रम में पत्रकारों को सम्मान दिया जाता था। और खबरें जो लिखी जाती वो भी प्रमाणिकता के साथ होती थी। अगर पत्रकार नहीं हाते तो आज भ्रष्टाचार कहा तक हो जाता इसकी कल्पना भी नहीं कि जाती यही नहीं अन्य बहुत सी विकृतियां भी देखने को मिलती। इसलिए पत्रकार हमारे चार स्तंभों में पत्रकारिता को सम्मान दिया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता ऐसी होनी चाहिए कि लोग भरोसा करें। आज से 30-35 वर्ष पहले कि बात करते हैं तो पत्रकारिता बहुत कठिन थी आज मोबाइल का दौर है। बस हमें अपनी कलम कि ताकत बढ़ाते हुए चलना है।

संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री अशोक झलौया ने कहा कि जब हमने संगठन बनाया तब हमें भी पता नहीं था कि संगठन इतना बड़ा हो जाएगा।आज राजनीति पत्रकारिता में इतनी विकृति आ गई कि अपने दायित्व को छोड़कर अर्थ कि ध्यान दिया जा रहा है। परन्तु मेरा मानना है कि जो भी अपने कार्य से हटकर काम करता वह ज्यादा दिन उस क्षेत्र में नहीं टिक पाता है।उसे जनता स्वयं नकार देती है।

वरिष्ठ पत्रकार एवं संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रामेश्वर जामलिया ने कहा कि हमारे जहान में यह बात आना चाहिए कि हम पत्रकारिता किसलिए करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में निश्चित ही कठिन है। पत्रकारिता करने के साथ अर्थ को जोड़ने पर पत्रकारिता विशुद्ध हो जाती है।पत्रकारिता कला जनसेवा और कला है। इस क्षेत्र में आप यदि पैसा कमाने के उद्देश्य से आए तो आप ज्यादा दिन नहीं चल सकते हैं। आपने अपने दायित्व से समझौता किया तो मां सरस्वती का सर झुका रहें हैं। उसे लोग दलाल कि संज्ञा देते हैं। पत्रकारिता सेवा भाव से करे अर्थ के लिए अपना बिजनेस भी होना चाहिए। अगर आप चाहते समाज में अपनी प्रतिष्ठा बढे। तों हमको अपने आप में बदलाव करना पड़ेगा एक समय पहले पत्रकार निकलता तो लोग सम्मान देते हैं और सम्मान कि भावना रखते थे परन्तु आज पत्रकार को लोग हिन भावना से देखते हैं।हम मुल्यो पर आधारित पत्रकारिता करें सम्मान मिलेगा। श्री जामलिया ने एक मई को श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले भोपाल में पत्रकारों के हितो कि रक्षा के लिए विशाल धरना प्रदर्शन होने जा रहा है।

श्री जामलिया ने पत्रकारिता कि ताकत बताते हुए कहा कि मनासा के सावन में पत्रकारों कि एक बैठक हुई जिसमें पत्रकार रामप्रसाद कसेरा को नेताजी राधेश्याम लढ़ा जी ने धमकाने को लेकर चर्चा हुई । जिसमें सभी पत्रकारों ने समाचारों से नाम विलोपित का निर्णय लिया।उसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा और नेताजी का नाम राजनीति से गायब हो गया।

अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया ने कहा कि केवल मुट्ठी भर लोगों को नहीं जो लम्बे समय से पत्रकार हैं उन्हें सरकार मान्यता प्रदान करना चाहिए। जिससे वास्तविक पत्रकारों का पता चले और उन्हें सम्मान मिलें। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हरदीप सिंह डंग पत्रकार संघ कार्यकारी अध्यक्ष श्री शरद जोशी विशेष अतिथि श्री राकेश पाटीदार जिला पंचायत पूर्व सदस्य श्री ओम सिंह भाटी, जिला कांग्रेस पूर्व महामंत्री श्री गोविंद सिंह पंवार अतिथि श्री पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक झलौया श्री रामेश्वर जामलिया श्री प्रितपाल सिंह राणा श्री अशोक त्रिपाठी , श्री कमलेशजी अतिथि संघ जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश बंसल वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन सिंह भंसाली भाजपा नेता श्री बसंतीलाल मालवीय कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विकास दसेड़ा आदि मंचासीन अतिथि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीतामऊ सुवासरा नाहरगढ़ दलौदा के पत्रकार गण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे। समारोह का संचालन पत्रकार श्री प्रमोद मोड़ ने एवं स्वागत और आभार ब्लॉक अध्यक्ष श्री हेमन्त जैन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}