मंदसौरमध्यप्रदेश

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज का संदेश लेकर पहुंचे डॉक्टर चिन्मय पंड्या

******”****”””””””””****”***”

108 कुंडी यज्ञ के साथ शक्तिपीठ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज का संदेश लेकर पहुंचे डॉक्टर चिन्मय पंड्या

मंदसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार की शाखा दलोदा सगरा में विशाल गायत्री शक्तिपीठ की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 108 कुंडी यज्ञ के प्रथम दिवस के शुभारंभ पर परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का संदेश लेकर पहुंचे डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा 21वीं सदी के परिवर्तन के संदेश देने वाले यह केंद्र आने वाले समय में परिवर्तन का आधार बनेंगे डॉ चिन्मय पंड्या ने कहा आज के समय में व्यक्ति की श्रद्धा पक्ष को मजबूत करने की आवश्यकता है शरीर तो एक लिफाफा है इसके अंदर बैठी आत्मा की उत्थान की बात की जाना चाहिए यदि आत्मा आपकी पवित्र है तो ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं आपके अंदर बैठे देवतों को जगाने की आवश्यकता है यह शक्ति पीठ सतत यज्ञ एवं साधना के बल पर जागृत रहेंगे भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के अंदर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रत्येक कार्यकर्ता परिवर्तन की बात कहते हैं परम पूज्य गुरुदेव को जिन्होंने देखा है और जो अब देख रहे हैं वह साहित्य के रूप में देख रहे हैं गुरुदेव की दो पत्रिकाएं अखंड ज्योति युग निर्माण उसमें साक्षात परम पूज्य गुरुदेव के दर्शन होते हैं मुझे सौभाग्य मिला परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद पाने का और यहां मेरे जितने भाई लोग बैठे हैं सभी ने गुरु को अपना सब कुछ सौप कर हजारों नहीं करोड़ों व्यक्तियों के जीवन बदले हैं चमत्कार करना एक अलग बात है लेकिन मनुष्य के अंदर ईश्वर तत्व को जगाना यह सबसे बड़ी आशीर्वाद एवं चमत्कार कहां जाएगा जिस गायत्री तपोभूमि मथुरा के लिए बिरला जीने परम पूज्य गुरुदेव से कहा था कि पंडित जी मैं गायत्री माता को सोने की मूर्ति के साथ इसमें हीरा लगाकर अब की सबसे बड़ी गायत्री की प्रतिमा स्थापना हेतु परम पूज्य गुरुदेव को 110000000 की राशि परम पूज्य गुरुदेव के यहां रख दी थी रखा था उन्होंने उस राशि को छुआ ही नहीं कहा था कि गायत्री माता को सोने और हीरे की बनाओ मेरी यह भावना है पंडित जी तब परम पूज्य गुरुदेव ने कहा था कि आज गायत्री को सोने की बनाने की जरूरत नहीं है इस मंदिर के बाहर हजारों करोड़ों मनुष्य उनके अंदर देवत्व जगाने की जरूरत है इसी प्रकार मंदिरों की भव्यता हो सकती है लेकिन उसकी भव्यता तो उस साधक की साधना एवं उसकी श्रद्धा के दम पर ही इन मंदिरों के अंदर दिव्यता का स्थान जागृत होता है और यह गायत्री शक्तिपीठ आप जैसे हजारों भक्तों की श्रद्धा के केंद्र बने हुए हैं जहां सतत यज्ञ होगा साधनाएं चलेंगी नशा मुक्ति केंद्र चलेंगे समाज को नई दिशा देने वाले भाई बहनों का आस्था का केंद्र बनेगा डॉ चिन्मय पंड्या द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ कहां कि दलोदा सगरा के अंदर गायत्री शक्तिपीठ को मंदिर की भव्यता को देखकर एक अलग अनुभूति का एहसास हुआ है इसमें जिन भाइयों ने बड़ी श्रद्धा के साथ लगन के साथ गांव-गांव घूम कर प्रत्येक व्यक्ति की सहयोग राशि लेकर यह केंद्र बनाया है यह अवश्य हर भक्तों की समस्याओं का हल भी करेंगी और उन को नई दिशा भी देंगे क्षेत्र के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी डॉ चिन्मय पंड्या का स्वागत किया बड़ी संख्या में हजारों की तादात में लगातार भक्त पहुंच रहे हैं 108 कुंडी यज्ञ 17 अप्रैल को महा पूर्णाहुति के अंदर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के भाइयों की पहुंचने की सूचना है आप भी अपनी भागीदारी करें यह दुर्लभ संयोग कभी-कभी मिलता है दिव्य मंदिर के दर्शन के साथ ही 108 कुंडी यज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सतत दलोदा सगरा के भाई बहनों द्वारा सेवाएं दी जा रही है तारीख को इसकी पूर्णाहुति होगी यह समय अद्भुत सहयोग लेकर आया है गायत्री दुर्गा सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा के साथ सद्बुद्धि की देवी गायत्री प्रज्ञा जगाने वाली सरस्वती और दुष्टों सहार करने वाली दुर्गा के साथ ही परमेश्वर महादेव एवं गणेश कार्तिकेय मां पार्वती की स्थापना मंदिर में की गई है अद्भुत और सुंदर मंदिर के दर्शन का लाभ प्रत्येक जन ले यह समय अपनी आस्था और श्रद्धा को मजबूत बनाने का है अपनी कष्टों को दूर करने के लिए श्रद्धा पक्ष मजबूत करने का समय चल रहा है अखिल विश्व गायत्री परिवार दलोदा सगरा ने आमंत्रण गांव-गांव भेजा है आप इस समय को नए चुके यह जानकारी दलोदा सगरा के मीडिया प्रभारी दशरथ लाल टेलर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}