शामगढ़मंदसौर जिला
शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष ने मंदसौर पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी से कि मुलाकात

***************
शामगढ़ ।नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र राजू भाई यादव अपनी टीम के साथ मंदसौर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से मिले एवं नगर में स्विमिंग पूल एवं शिव हनुमान मंदिर के पास स्थित पशु चिकित्सालय की भूमि जिस पर गार्डन प्रस्तावित है उसके विषय पर चर्चा की कलेक्टर ने तुरंत आश्वासन देते हुए 10 दिन के भीतर जमीन नगर परिषद का हस्तांतरित करने का आश्वासन दिया ज्ञात हो कि इस जमीन पर एक सुंदर गार्डन बनेगा वहीं शक्तिपीठ रोड पर स्विमिंग पूल की जमीन भी प्रस्तावित है उसे भी कलेक्टर ने नगर परिषद को देने की आश्वासन दिया।नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती यादव ने मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया से भी मिले एवं नगर में शामगढ थाने में कम पुलिस बल, कानून एवं यातायात व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जिस पर एसपी ने व्यवस्था सुचारू करने एवं हुए 22 अप्रैल से शुरू होने वाले मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेले में महिला पुलिस बल भेजने की भी हामी भरी
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं एसपी अनुराग सुजानिया को अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेले में आने का आमंत्रण भी दिया जिन्हें उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया
इस अवसर पर गरोठ भानपुरा विधायक देवीलाल धाकड़ गरोठ नगर परिषद के पार्षद राजेश चौधरी वार्ड नंबर चार पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगड़े एवं राजू भाई नरेंद्र यादव भी साथ में थे।



