समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 15 अप्रैल 2023
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव लाडली बहना योजना की समीक्षा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मंदसौर 14 अप्रैल 2023/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव 14 अप्रैल 2023 को रात्रि 9. 30 बजे मंदसौर आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे। तयकार्यक्रम अनुसार मंत्री श्री दत्तीगांव 15 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामान्यजन से भेट करेंगे । प्रातः 9:30 बजे सर्किट हाउस में लाडली बहना योजना की समीक्षा करेंगे एवं प्रातः 10:10 बजे मंदसौर से शामगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे । 11:30 बजे शामगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । दोपहर 12:30 बजे शामगढ़ में स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक लेंगे। दोपहर 1.30 बजे से 2.3 बजे तक आरक्षित । दोपहर 2.30 बजे ग्राम धनिया दीवान में नल जल योजना अंतर्गत पानी की टंकी का भूमि पूजन करेंगे एवं दोपहर 3:30 बजे शामगढ़ से सीतामऊ के लिए प्रस्थान करेंगे । 4:00 बजे सीतामऊ आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 4:30 बजे सीतामऊ से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5:00 बजे मंदसौर आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7:00 बजे कार्यक्रम के पश्चात बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
===========================
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 14 अप्रैल 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जनजातीय विशेष के लिये वर्ष 2023-24 हेतु जिले में भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आदिवासी वर्ग के युवक-युवतियों आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक जनजातीय वर्ग का हो, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, आवेदक भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के लिए कक्षा 8वीं उर्त्तीण एवं टट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के लिए निरक्षर हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्पर्क कर सकते है।
===========================
भूमि सर्वे नंबर 15 में से 0.037 नजूल भूमि आवंटित करने में आपत्ति 25 अप्रैल तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 14 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर ग्रामीण द्वारा बताया गया कि आवदेक खाद्य विभाग द्वारा ग्राम खण्डेरिया मारू तहसील मंदसौर स्थित भूमि सर्वे नंबर 15 रकबा 11.340 हे. मे से 0.037 हे. भूमि अस्थाई नजूल भूमि पट्टा आवंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 25 अप्रैल 2023 तक आपत्ति पटवारी ग्राम खण्डेरिया अथवा न्यायालय तहसीलदार मंदसौर ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकता है।
विराट कवि सम्मेलन एवं पं. रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह आज
पुराने बस स्टेण्ड पर ख्यातनाम कवि प्रस्तुत करेंगे काव्य रचनाएं
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल, शनिवार को सायं 7 बजे से आयोजित होने वाले विराट कवि सम्मेलन के सूत्रधार राष्ट्रीय हास्य कवि मुन्ना बैटरी होंगे। इस कवि सम्मेलन में कवि वेदव्रत वाजपेई लखनऊ, गौरव चौहान इटावा उ. प्र., सुनील व्यास बम्बई महा., अर्जुन अल्हड़ कोटा राज., लोकेश जड़िया धार म.प्र., प्रिया खुशबू इंदौर म.प्र., ओर सपना सोनी जयपुर राज. काव्यपाठ करेंगे।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), हिम्मत डांगी, नरेश चंदवानी, भानुप्रताप सिंह सिसौदिया, राजाराम तंवर, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला, दिलीप व्यास, रूपलाल खिंची, जितेन्द्र व्यास, चौथमल शर्मा, अनिल सुराह, हेमन्त सुरा, महेंद्रसिंह सिसौदिया, अनुप माहेश्वरी, सज्जनलाल खमेसरा, कपिल सौलंकी, विनोद सुराह, ईश्वरसिंह चुण्डावत, जीवनलाल गोसर, बबलू देवड़ा, दीपक बड़सोलिया, उदय भान सुराह, प्रेम मोड़ा, संजय चौरड़िया, छगनलाल पारिख, अशोक परमार, हेमन्त सिसौदिया, आदि ने सभी मंदसौर नगर के काव्य प्रेमियों से कवि सम्मेलन में उपस्थित होने का आव्हान किया है।
रवि ग्वाला
दिव्यांगजन संबंधित योजनाओं में यूडीआईडी अनिवार्य
मंदसौर 14 अप्रैल 23/ सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं में यूडीआईडी नंबर और यूडीआईडी एनरोलमेंट नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। इसके मद्देनजर प्रदेश में भी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में संचालित योजनाओं में लाभ स्वीकृत करने के लिए यूडीआईडी नबंर को अनिवार्य किया है। प्रमुख सचिव श्री फैज अहमद किदवई ने कलेक्टर्स को जारी निर्देश में कहा है कि केन्द्र द्वारा देश में दिव्यांगों के लिए संचालित सभी योजनाओं में यूडीआईडी नंबर और यूडीआईडी एनरोलमेंट नंबर 1 अप्रैल 2023 से अनिवार्य किया गया है। मध्यप्रदेश के समस्त दिव्यांगो के यूडीआईडी जनरेट करने और नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र यूडीआईडी पोर्टल से जारी करने संबंधी प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण और आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी किया गया था। केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 1 मई 2021 से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र केवल यूडीआईडी पोर्टल से सक्षम चिकित्सा प्रधिकारियों द्वारा प्रदान किया जाता है।
===========================
स्वयं मेहनत कर सिंधी समाज को पुरुषार्थी समाज बनाने का संदेश दिया भगत कंवरराम ने – राम कोटवानी
मन्दसौर । आज जहाँ भी सिंधी समाज की चर्चा होती है तो वहाँ यह बात जरूर होती है कि सिंधी समाज काफी मेहनत कश हर जगह अपनी पहचान बनाने में आगे रहता है उसके पीछे स्वयं मेहनत कर सिंधी समाज को पुरुषार्थी समाज बनाने का संदेश दिया भगत कंवरराम ने ।
उक्त विचार पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष राम कोटवानी ने संत कंवरराम कालोनी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण पल्लव के बाद उपस्थित समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहा। आपने कहा कि आज हमारी पहचान हर क्षेत्र में हो रही है।
इस अवसर पर संरक्षक दृष्टानंद नैनवानी ने कहा कि समाज पहले पढ़ाई लिखाई और अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा था लेकिन आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने कहा कि आज हर समाज सिंधी समाज से प्ररेणा लेकर आगे बढ़ रहा है पहले समाज सिर्फ बिजनेस में आगे था लेकिन अब आईएएस, आईपीएस ओर अन्य क्षेत्रों में कंधे से कन्धा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर गुरुनानक चरण स्थल एवं लक्ष्मण साहब धर्मशाला समिति के अध्यक्ष गोपाल पारवानी ने कहा कि पहले सिंधी समाज ही अपनी बेटियों की बारात ले जाते थे लेकिन अब धीरे-धीरे अन्य समाज सिंधी समाज की तरह हर आयोजन कर रहें है।
स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष मुकेश होतवानी ने देते कहा कि अब हर वर्ष संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति समाज के बच्चों के लिये सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करेगी। इस बार संत कंवरराम के जन्मोत्सव रविवार को प्रतियोगिता रखी गई है जिससे समाज के बच्चे अपनी मात्र भाषा संस्कृति और जनरल नॉलेज प्राप्त कर सकें।
सिंधु आराधना मंदिर के अध्यक्ष राजू गंगवानी ने कहा कि सिंधी समाज के हर क्षेत्र में बेटे और बेटियों ने काफी अच्छा स्थान बनाया है। 23 अप्रैल को इंदौर में सिंधी समाज के अधिकारियों का मेल मिलाप और सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें लगभग 10 से अधिक बेटियां भी शामिल होंगी।
शाम को 7 बजे पूज्य बहराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन के सभी श्रद्धालुजन झूम उठे। रात्रि 9 बजे से भोजन प्रसादी का दौर शुरू हुआ। कार्यक्रम के शुरू में संत कंवरराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण पल्लव पाकर प्रसादी वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर समाज के सर्व श्री काऊ जजवानी,नन्दू आडवानी, प्रीतम खेमानी,प्रमोद ककनानी, कैलाश कोतक,जगदीश आडवानी, विनोद कोठारी, राजेश चाहुजा राजेश ज्ञानानी,दिलीप चंदवानी, दिनेश चंदवानी, ईश्वर भावनानी, जितेंद्र हरवानी, जीवतराम हरवानी, अनिल सेवानी, भगवान सेवानी, राकी बालवानी,लक्ष्मण माखीजा, भगवान वासवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल आडवाणी ने किया। अंत में आभार कैलाश कोतक में माना।
ईश्वर भावनानी
=============================
बाबा साहब अपने आप में थे एक विश्वविद्यालय
-सामाजिक समरसता मंच द्वारा डॉ आंबेडकर के जीवन पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता चन्द्रावत ने कहा
मंदसौर। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर न सिर्फ एक व्यक्तित्व थे बल्कि वे अपने आप में स्वयं एक चलता-फिरता विश्वविद्यालय थे। इस विश्वविद्यालय की किसी न किसी विधा का सम्पूर्ण अध्ययन हमको करना चाहिए। बाबा साहब एक ऐसी शख्सियत थी, जिन्होंने अस्पर्शता को जड़ से मिटाने के लिए अनेकों आंदोलन किये और उन सभी के सुखद परिणाम भी आए। आप 9 भाषाओं के ज्ञाता और 32 डिग्री के धारक थे, जो कि अपने आप में ज्ञान का महासागर कहलाता है।
यह बात सामाजिक समरसता मंच द्वारा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंति की पूर्व संध्या पर नपा सभागार में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता महेन्द्रसिंह हाड़ी पिपलिया ने कही। इस दौरान तीन छतरी बालाजी मंदिर के महंत संत श्री रामकिशोर दासजी महाराज ने भी मंच साझा किया। कार्यक्रम की शुरुआत में रवि जी शर्मा ने हिन्दू एकता पर आधारित गीत की प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने दोहराया।
मुख्य वक्ता श्री चन्द्रावत ने कहा कि जब जब भारत में सामाजिक समरसता की हानि हुई तब – तब भारत के वैभव, सामर्थ्य और प्रतिष्ठा की भी हानि हुई। जब भी हिन्दू समाज में समरसता का आभाव हुआ तब भारतवर्ष श्रीहीन एवं दुर्बल होकर विदेशी आक्रांताओं द्वारा अक्रांतित एवं खंडित हुआ। जब बाबा साहब ने भारत का यह समरसता के आभाव का दृश्य देखा तो वे बड़े विचलित हुवे ओर उन्होंने इस अस्पर्शयता को हिन्दू समाज से समाप्त करने का प्रण लिया और वे काफी हद तक सफल भी हुए। वास्तव में बाबा साहब की जीवन यात्रा सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। इसलिए हम सभी को उनके जीवन का गहन अध्ययन करना चाहिए ताकि हमको ज्ञात हो कि समरसता के अभाव में इतनी वेदना व दुःख झेलने के बाद भी बाबा साहब तनिक भी विचलित नहीं हुए, व कैसे ना कैसे हिन्दू समाज समरस बने ये प्रयास करते रहे। उनका मानना था कि अस्पर्शयता हिन्दू समाज ही नहीं अपितु पूरे भारत के लिए एक अभिशाप है। जब तक भारत में समरसता की पूर्णता नहीं आती तब तक भारत विश्वगुरु नहीं बन सकता। वे अखण्ड भारत के पक्षधर थे।
मुख्य वक्ता ने करीब 55 मिनट के व्याख्यान में बाबा साहब के जीवन से जुड़ी सामाजिक समरसता की मिसाल प्रस्तुत करने वाली कई घटनाओं और किस्सों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार महावीर जैन ने किया। अथिति परिचय अमरजीत सिंह जी चांवला द्वारा करवाया गया और आभार प्रदीप जी भाटी ने माना। इस दौरान शहर का सर्वसमाज व बुद्धिजीवी वर्ग के प्रमुख जन मौजूद रहे।
शुक्रवार को बाबा साहब की जयंती पर कैलाश मार्ग स्थित अंबेडकर चौराहा पर सामाजिक समरसता मंच के साथ सभी समाज के लोगो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर अमरजीतसिंह चावला, अजीउल्लाह ख़ान, विनोद मेहता, सुषमा आर्य, प्रदीप भाटी, बृजेश बिरथरे, मुकेश आर्य, अशोक सोनी
मन्दसौर। शुक्रवार को गॉव अलावदाखेड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन के आदेशानुसार कांग्रेस परिवार ने भारत रत्न संविधान के शिल्पकार और आधुनिक भारत के रचयिता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव गांव मंे जय भीम के नारों के प्रभात फेरी निकाल कर बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस विशेष अवसर पर पूर्व विधायक एवं पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटिल, पूर्व विधायक प्रत्याशी महेंद्रसिंह गुर्जर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, मंजीतसिंह मनी, श्री सुनील बसेर, जनपद सदस्य श्री विकास दशोरा, पूर्व सरपंच नोंदराम गुर्जर, मंडलम अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार, प्रहलाद शर्मा आदि एवं और कई महिलाये बड़़ी संख्या उपस्थित रहे एवं ग्राम केे निवासी माधुलाल, बालूराम, कालूराम, रामलाल, भारत, दीपक दलोर, रवि दलोर, कैलाश अहिरवार राजू भाई नागर आदि उपस्थित रहे। सभी मुख्य अथितियो ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दी। आभार डॉ. चंद्रशेखर अहिरवार और विकास दशोरा ने माना।
चन्द्रशेखर अहिरवार
मन्दसौर :- आज जहाँ भी सिंधी समाज की चर्चा होती है तो वहाँ यह बात जरूर होती है कि सिंधी समाज काफी मेहनत कश हर जगह अपनी पहचान बनाने में आगे रहता है उसके पीछे स्वयं मेहनत कर सिंधी समाज को पुरुषार्थी समाज बनाने का संदेश दिया भगत कंवरराम ने उक्त विचार संतकवरराम गृह निर्मेश सहकारी समिति के अध्यक्ष मुकेश होतवानी आज संत कंवरराम कालोनी स्थित प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया इस अवसर पर संरक्षक द्रष्टनंद नेंनवानी ने कहा कि समाज पहले पढ़ाई लिखाई ओर अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा था लेकिन आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है इस अवसर पर पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने कहा कि आज हर समाज सिंधी समाज से प्ररेणा लेकर आगे बढ़ रहा है पहले समाज सिर्फ बिजनेस में आगे था लेकिन अब आईएएस आईपीएस ओर अन्य क्षेत्रों में कंधे से कन्धा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर गुरुनानक चरण स्थल एवं लक्ष्मण साहब धर्मशाला समिति के अध्यक्ष गोपाल पारवानी ने कहा कि पहले सिंधी समाज ही अपनी बेटियों की बारात ले जाते थे लेकिन अब धीरे धीरे अन्य समाज सिंधी समाज की तरह हर आयोजन कर रहें है स्वागत उद्बोधन संस्था के अध्यक्ष मुकेश होतवानी ने देते कहा कि अब हर वर्ष संत कंवरराम गृह निर्माण सहकारी समिति समाज के बच्चों के लिये सिंधु ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करती इस बार संत कंवरराम के जन्मोत्सव रविवार को प्रतियोगिता रखी गई है जिससे समाज के बच्चे अपनी मात्र भाषा संस्कृति और जनरल नॉलेज प्राप्त कर सकें सिंधु आराधना मंदिर के अध्यक्ष राजू गंगवानी ने कहा कि सिंधी समाज के हर क्षेत्र में बेटे और बेटियों ने काफी अच्छा स्थान बनाया है 23 अप्रैल को इंदौर में सिंधी समाज के अधिकारियों का मेल मिलाप ओर सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है जिसमे लगभग 10 से अधिक बेटियों भी शामिल होंगी शाम को 7 बजे पूज्य बहराणा साहब की ज्योत प्रज्वलित कर भजन कीर्तन के सभी श्रदालू जन झूम उठे रात्रि 9 बजे से भोजन प्रसादी का दौर शुरू हो गया कार्यक्रम के शुरू में संत कंवरराम की प्रतिमा पर माल्या अर्पण पल्लव पाकर प्रसादी वितरण भी किया गया अवसर पर समाज के सर्व श्री काऊ जजवानी,नन्दू आडवानी, प्रीतम खेमानी,प्रमोद ककनानी, कैलाश कोतक,जगदीश आडवानी, विनोद कोठारी, राजेश चाहुजा राजेश ज्ञानानी,दिलीप चंदवानी, दिनेश चंदवानी,जितेंद्र हरवानी,जीवतराम हरवानी,अनिल सेवानी,भगवान सेवानी,राकी बालवानी,लछमण मखीजा,भगवान वासवानी,आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शंकरलाल आडवाणी ने किया अंत मे आभार कैलाश कोतक में माना
गर्मी में प्यासे कंठों की प्यास बुझाना पुण्य का कार्य-गृहमंत्री श्री चावला
ग्राम प्रस्फुटर समिति बाजखेड़ी ने डॉ. अम्बेडकर चौराहा पर लगाई प्याऊ
मन्दसौर। ग्राम प्रस्फुटन समिति नवांकुर ग्राम बाजखेड़ी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अम्बेडकर चौराहा पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहमंत्री श्री कैलाश चावला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इकबाल भाई बेली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लाला भाई अजमेरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मदनलाल राठौर, हिम्मत डांगी, अजीजुल्लाह खान उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री चावला ने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे कंठों की प्यास बुझाने से ज्यादा पूण्य का कार्य ओर कोई नहीं। ग्राम प्रस्फुटन समिति द्वारा इस व्यस्ततम मार्ग पर प्याऊ लगाकर बहुत अच्छा कार्य किया है।
इकबाल भाई बेली ने कहा कि बाजखेड़ी की यह संस्था हमेशा सेवा कार्य करने में अग्रणी रहती है। लाला भाई अजमेरी जरूरतमंद की मदद के लिये हमेशा तैयार रहते है।
लालाभाई अजमेरी ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने जरूरतमंद की मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाने का संदेश दिया है। उन्हीं का संदेश ग्रहण कर हर वर्ष गर्मी में यहां प्याऊ लगाई जाती है।
इस अवसर सुषमा आर्य,रामलाल लोदवार, बालू प्रजापत, दीपक प्रजापत, समिति अध्यक्ष बानो बी, सचिव मंजू भावसार, सद्दाम हुसैन, हेमराज, सुभाष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में संस्था सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
=========================
मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में अब वायुयान से भी यात्रा करेंगे श्रद्धालु
श्रद्धालु 21 मई से 19 जुलाई तक करेंगे वायुयान से तीर्थ-यात्राएँ
मंदसौर 14 अप्रैल 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रदेश के श्रद्धालु अब मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में विभिन्न तीर्थ-स्थलों की यात्राएँ वायुयान से भी कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास और धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि आगामी 21 मई से 19 जुलाई तक योजना में 25 जिलों के तीर्थ-यात्री वायुयान से यात्रा करेंगे।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में प्रदेश के श्रद्धालु प्रयागराज, शिरडी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की यात्राएँ वायुयान से करेंगे। तीर्थ-यात्राओं के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया है कि तीर्थ-यात्री नियमित विमान सेवा से तीर्थ-यात्रा करेंगे। प्रत्येक वायुयान में 33 सीट उपलब्ध रहेंगी। प्रत्येक जिले से 32 तीर्थ-यात्री एवं एक अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में शासकीय अधिकारी जायेंगे। योजना का क्रियान्वयन इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरटीसी) द्वारा किया जा रहा है। इसलिये आईआरटीसी द्वारा नियत एक टूर मैनेजर भी तीर्थ-यात्रियों के साथ यात्रा करेगा।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि तीर्थ-दर्शन यात्रा के लिये तीर्थ-यात्रियों की आयु 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिये और वे आयकर दाता नहीं होना चाहिये। जिले के लिये निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी से चयन किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय के दूरभाष नम्बर 0755-2767116 तथा ई-मेल dndvmp@gmail.com, dharmasva.mantralaya@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया है कि 21 मई को भोपाल से प्रयागराज, 23 मई को आगर-मालवा से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 25 मई को बैतूल से वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 26 मई को देवास से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 3 जून को खण्डवा से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 4 जून को हरदा से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 6 जून को मंदसौर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 8 जून को नर्मदापुरम से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 9 जून को नीमच से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 15 जून को बड़वानी से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 16 जून को इंदौर से गंगासागर, 18 जून को दमोह से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 19 जून को बुरहानपुर से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 19 जून को ही रतलाम से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 20 जून को शाजापुर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 22 जून को सागर से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 23 जून को खरगौन से गंगासागर वाया इंदौर एयरपोर्ट, 23 जून को ही उज्जैन से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 2 जुलाई को विदिशा से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट, 3 जुलाई को अलीराजपुर से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 4 जुलाई को राजगढ़ से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 6 जुलाई को सीहोर से मथुरा-वृंदावन वाया भोपाल एयरपोर्ट, 7 जुलाई को धार से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट, 16 जुलाई को रायसेन से प्रयागराज वाया भोपाल एयरपोर्ट और 19 जुलाई को झाबुआ से शिरडी वाया इंदौर एयरपोर्ट से तीर्थ-यात्री दर्शन के लिये रवाना होंगे। गंगासागर जाने वाले सभी तीर्थ-यात्री वाया कोलकाता एयरपोर्ट पहुँचेंगे।
===========================
सामाजिक न्याय विभाग की योजनाओं में आधार e-KYC अनिवार्य
मंदसौर 14 अप्रैल 23/ प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण श्री फैज अहमद किदवई ने बताया है कि 1 अप्रैल 2023 से विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में समग्र पोर्टल पर आधार e-KYC अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसी भी हितग्राही को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल पर स्वयं का आधार e-KYC करना होगा। समग्र पोर्टल पर आधार e-KYC के बाद ही विभागीय पोर्टल पर आवेदन दर्ज हो सकेगा। जिन योजनाओं में ऑनलाइन प्रणाली नहीं है, उनमें आवेदन को स्वीकृत करने से पहले संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा समग्र पोर्टल पर आधार e-KYC की पुष्टि की जायेगी। पुष्टि के बाद ही नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जायेगी।
प्रमुख सचिव श्री फैज ने सभी कलेक्टर्स को विभाग की सभी योजनाओं में आधार e-KYC अनिवार्य करने, बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समग्र पोर्टल पर नागरिकों की आधार e-KYC की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का भी आधार e-KYC सुनिश्चित करें। हितग्राहियों तक e-KYC सुविधा पहुँचाने के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित सेवा प्रदाता एजेंसी और जिला/ सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों से समन्वय कर ग्राम पंचायत या वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर अधिक से अधिक हितग्राहियों का आधार e-KYC सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत सचिव और वार्ड प्रभारी द्वारा भी समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों का आधार e-KYC किया जा सकता है। हितग्राही और आवेदक को अपने बैंक खाता नंबर आधार से लिंक कराने और खाता डीबीटी सक्रिय कराने के लिए जागरूक करें।
===========================
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर विनर क्लब ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान
जल मंदिर पर प्रतिदिन साढ़े छः घण्टे की जा रही है शीतल जल सेवा
मन्दसौर। विनर क्लब के तत्वावधान में खाटू श्याम मंदिर के संस्थापक ठा. अर्जुनसिंह राठौर की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र शैलेन्द्र राठौर परिवार के सहयोग से महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड के सामने जल मंदिर स्थल पर शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर विनर क्लब द्वारा दरोगा व सफाई कर्मियों का सम्मान किया गया।
विनर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने बताया कि जल मंदिर पर जल सेवा निरंतर चल रही है। जहां प्रतिदिन प्रातः 11 से सायं 5.30 बजे तक राहगीरों को शीतल जल पिलाया जा रहा है। बाबा साहेब ने संविधान में देश के हर व्यक्ति को समानता का अधिकार दिया। मंदसौर को स्वच्छ बनाये रखने में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। उनके इस योगदान पर दरोगा किरण चनाल, सहयोगी घीसालाल आदिवाल, दिनेश रिल का साफा-श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर नटवर पारिख, विनय दुबेला, सुभाष गुप्ता, बंशीलाल टांक, शंभुसेन राठौर, विजय गेहलोद, नवीन खोखर, शुभम मारोठिया, ब्रजेश सेन मारोठिया, सामाजिक कार्यकर्ता जमनालाल फूलवाले, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कियावत, भोला दिवान, श्री सोनी सहित क्लब के सदस्य उपस्थित थे। संचालन सुभाष गुप्ता ने किया एवं आभार अध्यक्ष विजय गेहलोद ने माना।
================================
आचार्य विद्यासागर योजना का लाभ उठायें पशुपालक
लक्ष्य की शत-प्रतिशत आपूर्ति
मंदसौर 14 अप्रैल 23/ पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने पशुपालकों से अपील की है कि आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना का लाभ उठायें। श्री पटेल ने बताया कि वर्ष 2022-23 में योजना में लक्ष्य के अनुसार सामान्य वर्ग के 421, अनुसूचित जनजाति के 16 और अनुसूचित जाति के 38 हितग्राही को लाभान्वित किया गया।
श्री पटेल ने कहा कि योजना का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ रोजगार के अवसर प्रदान करना है। योजना में पशुपालक 10 लाख रूपये तक के 5 या इससे अधिक पशु स्वीकृत करा सकते हैं। लागत की 75 प्रतिशत राशि बैंक ऋण द्वारा और शेष राशि मार्जिन मनी की व्यवस्था हितग्राही को स्वयं के अंशदान से करनी होती है। इकाई लागत के 75 प्रतिशत पर या हितग्राही द्वारा बैंक से प्राप्त ऋण पर जो भी कम हो 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से (अधिकतम 25 हजार रूपये प्रतिवर्ष) ब्याज की प्रतिपूर्ति 7 वर्षों तक पशुपालन विभाग द्वारा की जाती है। पाँच प्रतिशत से अधिक शेष ब्याज दर पर ब्याज की प्रतिपूर्ति हितग्राही को स्वयं करना होती है।
मार्जिन मनी सामान्य वर्ग के लिये परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, अधिकतम एक लाख 50 हजार रूपये और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिये परियोजना लागत का 33 प्रतिशत, अधिकतम 2 लाख रूपये है।
============================