नारायणगढ़ पुलिस ने 31 किलो अफीम के साथ नीमच जिले के एक होटल संचालक को कार से तस्करी करते पकड़ा

******************
मंदसौर।अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में जिले में पुलिस बल लगातार तस्करों पर कार्रवाई कर रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत नारायणगढ़ पुलिस ने एक होटल संचालक 31 किलो अफीम पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने अफीम तस्कर श्याम सिंह गांव मुंडला निवासी जिसकी नीमच महू हाईवे रोड पर पर होटल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अफीम तस्कर श्याम सिंह पिता भंवर सिंह बोराणा उम्र 41 वर्ष निवासी मंडला जिला नीमच को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाड़ा बूढ़ा रोड बालाजी मंदिर के सामने खेड़ी फंटा सेठ कार चालक श्याम सिंह पिता भंवर सिंह को रोका तो उसकी कार की तलाशी लेने पर पांच काले रंग के खेलों में एवं एक प्लास्टिक के कट्टे में 31 किलो अफीम बरामद हुई। वही कार मालिक विनोद सिंह भंवरा सा नीमच का रहने वाला है जो आरोपी श्याम सिंह का भानेज बताया जा रहा है जिसको पुलिस ने भी आरोपी बनाया है। उक्त अफीम नाहरगढ़ क्षेत्र से एकत्रित कि गई थी।
मंदसौर नारायण थाना पुलिस ने एक कार से लाखों रुपए की अवैध अफीम बरामद की है। जो कि 31 किलो मादक पदार्थ है। जो की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुछताछ कर रही है।
नारायण थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्विफ्ट कार में बड़ी मात्रा में अफीम की तस्करी कि जा रही है। पुलिस ने मुखबिर के अनुसार झाड़ा रोड बालाजी मंदिर के सामने खेजडी फंटा पर नाका बंदी कर गाड़ी नम्बर MP43CA3998 को रोककर कार की तलाशी ली जिसमें गाड़ी की डिक्की में काले रंग की थेली में 31 किलो अवैध अफीम मादक पदार्थ पाया गया कार चालक श्याम सिंह पिता भंवर सिंह बोराना उम्र 41 वर्ष निवासी मुण्डला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम सिंह को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है।जनचर्चाओं कि मानें तो आरोपी श्याम सिंह वर्षों से अफीम तस्करी करने में लगा हुआ है



