नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार

/////////////////////////////

खाद्य एवं औषधी प्रशासन द्वारा चार दवाई दुकानों के लायसेंस निलंबित

नीमच 30 अक्‍टूबर 2025, औषधि निरीक्षक नीमच द्वारा विभिन्न औषधि विक्रय संस्थानों के औचक निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने के आधार पर जिले में संचालित चार मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही की गई है। जिन्‍हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये थे जिसके प्रतिउत्तर में संचालकों द्वारा संतोषजनक तथ्य एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के तहत नियमों के उल्लंघन पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा मेसर्स न्यू शान मेडिकोज डीकेन का लाइसेंस 07 दिवस, मेसर्स महालक्ष्मी मेडिकल स्टोर नीमच का लाइसेंस 04 दिवस, मेसर्स श्री श्याम मेडिकोज का लाइसेंस 04 दिवस, मेसर्स सावलिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर मनासा का लाइसेंस 06 दिवस के लिए निलंबित किया गया है।

साथ ही नीमच जिले के समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि संस्थान से संचालन के दौरान औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम पालन करें एवं एनआरएक्स, नशे के रूप में दुरुपयोग की संभावना बाली दवाइयों के क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित करें।

=======================

खाद्य सुरक्षा टीम ने मिष्ठान दुकान की आकस्मिक जांच की

मावा लड्डू, मावा पेड़ा, केसर बर्फी, घी सहित कुल 6 नमूने लिए

नीमच 30 अक्‍टूबर 2025, सी.एम.हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत पर जमुनिया कला की मिठाई दुकान सुहानी रेस्टोरेंट का आकस्मिक निरीक्षण खाद्य सुरक्षा टीम नीमच द्वारा किया गया। मौके पर नियमानुसार साफ-सफाई नहीं पाई जाने और अन्य कमियों पाए जाने से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत संबंधित को नोटिस जारी किया गया हैं। इसी प्रकार उदय विहार कॉलोनी नीमच स्थित फर्म अरिहंत ड्राई फ्रूट एंड स्पाइसेस का भी निरीक्षण किया गया एवं विक्रय हेतु भंडारित खाद्य पदार्थ घी पैक (ब्रांड मदर चॉइस) का नमूना लिया गया।

खाद्य सुरक्षा की टीम ने मौके पर विक्रय हेतु निर्मित एवं भंडारि‍त खाद्य पदार्थ घी पैक मावा लड्डू, मावा बर्फी, केसर पेड़ा, मावा पेड़ा सहित कुल 6 नमूने लिए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजू सोलंकी एवं श्री यशवंत कुमार शर्मा की टीम द्वारा की गई हैं।

==========================

टंट़्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना का लाभ पाकर खुश है भरत

नारियल प्रसाद का व्‍यवसाय कर, बढाई आमदनी

नीमच 30 अक्‍टूबर 2025, टंट्या मामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 80 हजार रूपये का ऋण प्राप्‍त कर, नारियल प्रसाद का व्‍यवसाय कर, सावन निवासी भरत पिता कंवरलाल को हर माह 10 हजार रूपये आमदनी हो रही है। भरत को जब टंट्यामामा आर्थिक कल्‍याण योजना के बारे में पता चला, तो उसने जिला जनजातिय कार्य विभाग कार्यालय नीमच से सम्‍पर्क कर, उक्‍त योजना के तहत ऋण आवेदन किया। भरत को 28 अगस्‍त 2023 को यूको बैंक सावन शाखा से टंट्यामामा आर्थिक कल्‍याण योजना के तहत 70 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने नारियल प्रसाद दुकान की सामग्री क्रय कर, दुकान प्रारम्‍भ की। अब भरत को प्रतिमाह 10 हजार रूपये की आमदनी हो रही हैं। वह अपने परिवार का भरण पोषण भी अच्‍छे से कर रहा है। भरत इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्‍यवाद दे रहा हैं।

===============

नशे में धुत ड्राइवर चला रहे है वाहन निर्दोष लोगों की जान डाल रहे खतरे में
 सघन चेकिंग हो तो कई नशेड़ी ड्राईवर आयेंगे पकड़ में –
रात्रि में रहते है टल्ली, नशे में पता ही नहीं चलता कि ये वाहन चला रहे है या नशे का आनंद ले रहे-

नीमच। यातायात विभाग की अनदेखी के चलते शहर व बायपास से गुजरने वाले भारी वाहन के चालक नशे में धुत होकर लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाकर निर्दोष लोगों की जान खतरे में डाल रहे है। चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति करने तक सीमित है। इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। बायपास से निकलने वाले भारी वाहनों में ट्रक, ट्राला आदि वाहन होते है जिनके ड्राइवर अधिकतर नशा कर वाहन चलाते है । इनको किसी की जान की परवाह भी नहीं होती है। अगर ईमानदारी से इन वाहन चालकों की चेकिंग की जाए तो अधिकतर वाहन चालक नशे में वाहन चलाते मिलेंगे। इन पर कोई सख्ती नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद है और ये बेखौफ वाहन तेजगति से चला रहे है। इनकी लापरवाही के कारण अप्रिय घटना भी घटित हो सकती है। कुछ दिनों पूर्व नयागांव में नशेड़ी ड्राईवर की ऐसी ही लापरवाही देखने को मिली जहां एक ट्राले (ट्रक) के नशेड़ी ड्राईवर ने नयागांव में एक कार को जोरदार टक्कर मार दी  थी   जिससे कार के परखच्चे उड़ गए थे, गनीमत ये रही कि टक्कर से 2 मिनट पहले ही उसमें सवार लोग बाहर निकले थे अन्यथा अप्रिय घटना हो सकती थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, ड्राईवर को पकड़ चौकी लाई व प्रकरण दर्ज किया।

सघन चेकिंग हो तो कई नशेड़ी आयेंगे पकड़ में, आमजन का टलेगा खतरा-नीमच शहर व बायपास से रात्रि में बड़ी संख्या में भारी वाहन निकलते है। नीमच से राजस्थान की और जाने वाले निम्बाहेडा से नीमच की और आने वाले भारी वाहनों में रात्रि में जो वाहन चलते खासकर ट्रक और ट्राले इनके चालक की जाँच की जाये तो अधिकतर नशे में मिलेंगे। सुबह 4 से 6 बजे के बीच ये नशे में तो होते है ही वही नींद में भी होते है ये नशे में वाहन कैसे चलाते हैं भगवान ही मालिक है। जिस रास्ते से निकलते है वहां से आने जाने वाले यात्रियो को इनसे खतरा रहता है। क्योंकि नशे में वाहन चलाने वाले ड्राईवरों को पता ही नहीं चलता कि ये वाहन चला रहे है या नशे का आनंद ले रहे है। जिम्मेदार विभाग को सुबह के समय भारी वाहनों के चालको की जाँच करनी चाहिये। रोजाना नहीं तो सप्ताह में एक बार तो चेकिंग होना ही चाहिये और नशे में पाये जाने पर तुरंत उसका लायसेंस रद्द कर कड़ी कार्यवाही करना चाहिये। नहीं तो ऐसे ड्राईवर कई निर्दोष लोगो की जान खतरे में डालने से नहीं चुकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}