ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्राम रावटा में मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

**********************
सीतामऊ। जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर के निर्देशानुसार आज ब्लॉक काग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में ग्राम रावटा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर द्वारा नियुक्त कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री गोविंद सिंह पंवार व पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर जामलिया जिला उपाध्यक्ष श्री ओम सिंह भाटी ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार की उपस्थिति में मनाई गई।
कार्यक्रम के प्रभारी गोविंद सिंह पंवार ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की यह उनकी ही देन है जो आज आप और हम सब एक जाजम पर बैठे हैं,बाबा साहब ने एक समतामूलक समाज की स्थापना की, लोकतांत्रिक अधिकार दिए।
कार्यक्रम के प्रभारी रामेश्वर जामलिया ने कहा कि बाबा साहब ने सभी वर्गो को ध्यान में रखकर संविधान का निर्माण किया उन्होंने कहा कि संविधान को लिखने में 2 साल 11 माह और 17 दिन लगे व एक ऐसा संविधान दिया कि हर व्यक्ति अपने अधिकार की लड़ाई लड़ सके, एक गरीब परिवार में पैदा होने के बावजूद उच्च शिक्षा प्राप्त की 7 वर्ष की आयु में ही इनकी माता का निधन हो चुका था।
जिला उपाध्यक्ष श्री ओम सिंह भाटी ने कहा कि हम सबको बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान पर चलना चाहिए संविधान को मानना चाहिए व उनके पद चिन्हों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्री महेश पाटीदार ने कहा कि बाबा साहब ने सबको चुनाव लड़ने का अधिकार दिया, चाहे गरीब हो या अमीर हो सबको एक वोट डालने का अधिकार दिया।
इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष भागीरथ मुंडला फौजी, सरपंच सुंदरलाल सुनार्थी, दिनेश परमार रावटा, पंकज टेलर मुंडला फौजी आदि ने भी बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पृथ्वीपाल सिंह लावरी, पवन शर्मा, तेजपाल सिंह महुआ, अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सूर्यवंशी, ब्लॉक उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पंवार, मोहम्मद हुसैन बबलू, सेक्टर अध्यक्ष कमलेश जाट, दयाराम सूर्यवंशी, बगदीराम लोहार, सुनील पाटीदार, तरुण बारोला, जगदीश लावरी, भागीरथ धनगर लावरी,डॉक्टर कालू सिंह साखतली, मुन्नालाल रावटा, विक्रम सिंह, नागुलाल, लछुलाल, जुजार लाल, गोपाल, भंवर सिंह, अर्जुन रावटा, जगदीश, शांतिलाल, प्रभु लाल एवं कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार रावटी ने किया एवं अंत में आभार श्यामलाल बामनिया रावटा ने माना।