मंदसौर जिलासीतामऊ

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अयोध्या बस्ती में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कर मनाई डॉ बाबा साहेब कि जयंती

**********************

बड़ौदा के महाराजा गायकवाड़ ने युवा आम्बेडकर को लेजिस्लेटिव असेंबली का सदस्य बनाकर सामाजिक समरसता का सराहनीय संदेश दिया 

सीतामऊ। भारतीय जनता पार्टी सीतामऊ मंडल के तत्वाधान में नगर के अयोध्या बस्ती में संविधान सभापति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की जयंती के अवसर पर बाबा साहब की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर अयोध्या बस्ती में निवासरत बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक ता बढ़ाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षण सामग्री वितरण की गई।

जयंती समारोह को भाजपा नेता एवं जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत सनातन काल से सामाजिक समरसता के उदाहरण हमारे सामने हैं जिसमें भगवान राम ने माता शबरी के झूठे बेर खाने का हो या भगवान राम के पुत्र लव कुश में महर्षि वाल्मीकि के आश्रम में रहें और शिक्षा दीक्षा प्राप्त की हो एसआई उदाहरण हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के समय देखने को मिला जिसमें बड़ौदा के तत्कालीन महाराजा सयाजीराव गायकवाड पृथ्वी के पास वर्ष 1913 में अंबेडकर ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद के लिए महाराजा गायकवाड ने सहयोग किया जब युवा अंबेडकर विदेश से पढ़ाई कर वापस लौटे तो बड़ौदा राज्य के लेजिस्लेटिव असेंबली का सदस्य बनाया गया। इसके साथ ही राज्य में कानून बनाए गए कि राज्य में अनुसूचित जाति के लोग भी चुनाव लड़ सके। ऐसा कहा गया कि पिछड़े वर्ग महिलाओं के साथ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए बड़ौदा राज्य में चलाई जा रही योजनाओं का अंबेडकर पर भी असर पड़ा जो संविधान निर्माण में देखने को मिला। इस प्रकार से महाराजा गायकवाड में ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाते हुए समाज में परस्पर सहयोगात्मक भाव और सामाजिक समरसता का अपने राज्य से सराहनीय संदेश दिया है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा वरिष्ठ नेता अनिल पांडे सुवासरा विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह कोटडा माता मंडल महामंत्री भूपेंद्र सिंह तोमर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष साधना मेहता मंडल मीडिया प्रमुख रोहित गुप्ता नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि दिनेश वर्मा मुकेश चौरड़िया सहित बड़ी संख्या में बस्ती वासी बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}