बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर रक्तदाओं ने किया 27 युनिट रक्तदान

***********************
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर किए अस्पताल में फल वितरित
शामगढ। नगर की विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शामगढ़ में आज भारत विकास परिषद के माध्यम से मंदसौर जिला चिकित्सालय की टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर बाबा साहेब स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ नगर की प्रथम नागरिक श्रीमती कविता यादव राजू भाई नरेंद्र यादव ,पोरवाल समाज के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश फरक्या वार्ड नंबर 8 के पार्षद सिद्धू जोशी वार्ड नंबर 2 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक जांगड़े ने शुभारंभ किया।
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में दीपक जांगड़े ने भीमराव अंबेडकर के जन्म एवं उनके कार्यों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
सिद्धू जोशी ने भारत विकास परिषद की प्रशंसा करते हुए पीड़ित मानव सेवा के लिए रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का आभार प्रकट किया उन्हें धन्यवाद दिया।
वही श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने शामगढ़ नगर को एक धर्म की एवं परोपकार की नगरी बताया समय समय नगर की विभिन्न संस्थाएं रक्तदान शिविर एवं अन्य समाज उत्थान और पीड़ित मानवता के कार्य करती हैं उनको धन्यवाद दिया आपने नगर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर वासियों से आह्वान किया कि वे गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें और नगर परिषद के कर्मचारियों का सहयोग करें गंदगी ना करें कचरा रोड पर ना फैलाएं ।
नगर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा भी की भारतीय जनता पार्टी के कई सदस्य नगर परिषद के कर्मचारियों एवं भारत विकास परिषद के सदस्यों सभी ने बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर अस्पताल में फल वितरित भी किए मंच संचालन मुकेश दानगढ़ ने किया।
बलराम खाती पटेल ने सर्वप्रथम रक्तदान किया महिलाओं में कलाजी जीजी ने 34 वि बार एवं मधु राकेश धनोतिया ने 15वीं बार रक्तदान किया भारत विकास परिषद के विजय राजपुरोहित संदीप उदिया दीपक मुजावदिया कांग्रेस नेता राजेंद्र खाती पटेल खाटू श्याम भक्त मंडल के योगेश अग्रवाल भीम आर्मी के सदस्य दीपक जांगड़े दिलीप मेघवाल अमित बाली भारत सिसोदिया प्रहलाद सिसोदिया मोहित जैन नगर के चिकित्सक डॉक्टर गोपाल कृष्ण वर्मा शिक्षक प्रणय जैन शाहिद अब्बासी मेल खेड़ा के राजेंद्र सिंह भेरूलाल मालवीय रणजीत सिंह तवर ने रक्तदान किया 27 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया मंच संचालन मुकेश दानगढ़ एवं आभार रक्तदान शिविर प्रभारी राकेश धनोतिया ने माना।