औरंगाबाददेशनई दिल्लीनिर्वाचनप्रेरणा/बधाईयांबिहारमहत्वपूर्ण संपर्कराजनीतिसमाजसेवी व संस्थाएंसम्मान

भारत के रौनियार समाज को एक सूत्र में बांधेंगे:– रंजू प्रसाद, मुकेश गुप्ता

भारत के रौनियार समाज को एक सूत्र में बांधेंगे:– रंजू प्रसाद, मुकेश गुप्ता

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता

 

 

इतिहास में पहली बार किसी भी समाज का चुनाव जिला पदाधिकारी के द्वारा कराई जा रही है बताते चलें अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का चुनाव 16 अप्रैल दिन रविवार को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी गर्दनीबाग में होगा । चुनाव को लेकर यहां सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने की कवायद तेज कर दी है।

औरंगाबाद रौनियार वैश्य महासभा की एक बैठक होटल एसपीजी के सभागार में जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गयी
इस बैठक का संचालन अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के पूर्व महासचिव सह शिक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने किया ।

इस चुनावी बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रंजू प्रसाद, महासचिव चितरंजन प्रसाद, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री भरत प्रसाद गुप्ता, सहायक मंत्री आशा गुप्ता ,प्रमोद गुप्ता और संतन रौनियार, इन सभी के साथ अरवल से चलकर आये दीपक गुप्ता।
सबसे पहले अतिथियों का जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता और युवा जिला अध्यक्ष शिवम शारदे और समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोगों के द्वारा जोरदार तरीके से फूल– माला, गुलदस्ता ,शॉल देकर जोरदार तरीके से इनका स्वागत औरंगाबाद की धरती पर किया गया!

बताते चलें कि अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार रंजू प्रसाद हरियाणा में की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल ( सीपीएमजी) पद रही है। इनके परिवार में ऐसे कई वरिष्ठ अधिकारी है।
रंजू प्रसाद ऑफीसर्स इंडियन पोस्टल सर्विस में 1988 बैच की अधिकारी रही है। वह हरियाणा से रिटायर की है। इससे पहले वह प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा में सेवा दे चुकी है। 2000 में डिप्टी सेक्रेटरी फाइनेंस एंड प्लैनिंग व 2014 में वित्त सचिव पद पर हरियाणा रही है ।

संस्कार दर्शन न्यूज़ से बात करते हुए रंजू प्रसाद ने कहा कि उनकी संगीत में रुचि है उनके गीत एवं भजनों के कई ऑडियो यूट्यूब पर भी हैं संगीत उन्हें विरासत में मिला है स्कूल समय से ही पढ़ाई के साथ-साथ संगीत की कथाएं रहे अटेंड करती थी। हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी एस एस प्रसाद से शादी होने के बाद भी उनका संगीत प्रेम और बढ़ गया।

 

बैठक में महासभा के राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रंजु प्रसाद ने कहा कि

आगामी 16 अप्रैल को पटना में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा का कराया जाएगा । बैठक में महासभा के आजीवन सदस्यों से उक्त चुनाव में मतदान करने के लिए पटना चलने की अपील की गयी. अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के संयुक्त सचिव पद से उम्मीदवार मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में उन्होंने अखिल भारतीय संयुक्त सचिव पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की है, उनकी जीत के लिए रौनियार महासभा का सहयोग उन्हें आवश्यक है.

संयुक्त रूप से आए हुए सभी प्रत्याशियों ने कहा कि अगर वे यह चुनाव जीतते हैं तो पूरे भारत के रौनियार समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगें.

संयुक्त सचिव पद प्रत्याशी मुकेश कुमार गुप्ता और सहायक मंत्री पद के प्रत्याशी संतन रौनियार ने कहा की
देश के राज्यों की राजधानी में रौनियार वैश्यों के लिए धर्मशाला बनाने, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक मदद करने, उनके बच्चों को स्कूल व कॉलेज में पढ़ाई के लिए सहयोग करने की बात कही. इसके अलावा महासभा के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहरायी. उन्होंने इस चुनाव में पटना पहुंच कर मतदान करने एवं उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने  कहा की 

इस चुनाव में औरंगाबाद जिले के सभी आजीवन सदस्य मतदान करने पटना जाएंगे।
बैठक में बैजनाथ प्रसाद ,संजय प्रसाद गुप्ता, बलिराम प्रसाद , शिक्षक मोनू गुप्ता, शिक्षक दीपक गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित गुप्ता, विनोद कुमार, बालचंद्र गुप्ता , रितेश कुमार , जटाशंकर गुप्ता , अरुण गुप्ता , प्रभु गुप्ता, नीरज कुमार, विकास कुमार, मंतोष कुमार, राकेश गुप्ता , रामजी गुप्ता , सोनू कुमार , सहित सैकड़ों  रौनियार वैश्य समाज के लोग उपिस्थत थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}