नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 14 मार्च 2023

तेजस्विनी शक्तावत यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल मिलने पर किया सम्मानित

नीमच। आई आई एस विश्वविद्यालय की ओर से बुधवार को ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार, शिप्रा पथ मानसरोवर,जयपुर में दसवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. अशोक गुप्ता ने की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। बैचलर ऑफ साइंस ज्वेलरी डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी आई आई एस यूनिवर्सिटी जयपुर की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में नीमच की छात्रा तेजस्विनी शक्तावत पिता विश्वजीत सिंह शक्तावत एडवोकेट, नीमच को 2022 की परीक्षा में अव्वल रहने का गौरव हासिल करने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। तेजस्विनी की उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के इस आयोजन के दौरान बताया कि हम विद्यार्थियों में कामयाबी का बीज बो सकते है लेकिन निरन्तर मेहनत विद्यार्थी स्वयं को ही करनी पड़ेगी। क्योंकि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं और सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसी कड़ी में तेजस्विनी शक्तावत ने यूनिवर्सिटी टोप कर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने माता-पिता और शहर के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। ऐसी प्रतिभाएं आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण साबित होती है।

===========================

जिले में राजस्‍व सेवा अभिायान की अभिनव शुरूआत हुई 

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन डूंगलावदा में राजस्‍व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए

नीमच 13 अप्रैल 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का उनके गांव में ही निराकरण करने के उद्देश्‍य से गुरूवार 13 अप्रेल 2023 से राजस्‍व सेवा अ‍भियान की अभिनव शुरूआत की गई है। राजस्‍व सेवा अभियान के तहत सभी तहसीलों में प्रत्‍येक गुरूवार को प्रात:11 से शाम 4 बजे तक राजस्‍व सेवा शिविर पंचायत मुख्‍यालय पर आयोजित किए जावेंगे। इन शिविरों में तहसीलदारराजस्‍व अमले के साथ उपस्थित होकर राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं जैसे सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, राजस्‍व रिकार्ड में सुधार, भूअधिकार एवं ऋण पुस्तिका का वितरणरास्‍तों के विवाद का निराकरणसार्वजनिक मार्ग, भूमि एवं स्‍थानों पर से बढते अतिक्रमण को रोकने, और अतिक्रमण की सूचना पर मौका निरीक्षण कर, अतिक्रमण को तत्‍काल हटवाने की कार्यवाही की जावेगी। साथ ही सीमांकन के प्रकरणों का 30 जून तक शतप्रतिशत निराकण तहसीलदार, राजस्‍व निरीक्षक एवं पटवारियों का दल गठित कर किया जावेगा। पटवारी व्‍दारा प्रत्‍येक पंचायत मुख्‍यालय पर बी-1 का वाचन किया जावेगा और प्राप्‍त आवेदनों को पंजीकृत कर आवश्‍यक कार्यवाही की जावेगी। शिविर में प्राप्‍त आवेदनों का संबंधि‍त तहसीलदार एवं पटवारी व्‍दारा तत्‍काल निराकरण सुनिश्चित किया जावेगा। 

पहले राजस्‍व सेवा शिविर डूंगलावदा में ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्‍टर– जिले का पहला राजस्‍व सेवा शिविर गुरूवार को नीमच तहसील के ग्राम डूंगलावदा में आयोजित किया गया। कलेक्‍टर श्री दिनेश  जैन एवं एसडीएम डॉ.ममता खेडे ने इस शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। इस शिविर में कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी राजस्‍व संबंधी समस्‍याओ के निराकरण, पटवारी की गांव में उपस्‍थ‍िति, नामांतरण प्रकरणों के निराकरण, सरकारी भवनों को खसरे में दर्ज करने, जीर्ण शीर्ण भवनों डिस्‍मेंटल करने की कार्यवाही, के संबंध में चर्चा कर, जानकारी ली। सरपंच रानी विक्रमसिह ने अवगत कराया कि गांव में सोसायटी नही होने से ग्रामीणों को खाद, बीज के लिए दूर जाना पडता है। उन्‍होने डूंगलावदा में पुराने स्‍कूल भवन में खाद वितरण का उपकेंद्र प्रारंभ करवाने, डूंगलावदा में पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए नवीन नलकूप खनन करवाने एवं पूर्व में घोषित आबादी क्षेत्र में छूटे हुए मकानों को आबादी में शामिल करवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने कार्यवाही करने का भरोसा ग्रामीणों को दिलाया। 

   कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा कि वे खाद का अग्रिम उठाव कर लें। इससे उन्‍हें बाद में उर्वरक के लिए परेशान ना होना पडे। वर्तमान में पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक की उपलब्‍धता है। कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से राशन दूकान से खाद्यान वितरण की जानकारी ली। 

      कलेक्‍टर श्री जैन ने डूंगलावदा में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन शिविर का निरीक्षण कर पंजीयन कार्य का जायजा लिया। अब तक 600 में से 250 लाडली बहना का पंजीयन होना बताया गया। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि पोर्टल पर नेट कनेक्‍टीविटी अनुसार सुबह शाम में महिलाओं की ईकेवायसी एवं पंजीयन का कार्य किया जाए। साथ ही डीबीटी इन्‍बल्‍ड के लिए सहमति पत्र प्राप्‍त कर बैंकों को प्रस्‍तुत करवाए। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, सरपंच श्रीमती रानी विक्रमसिह, तहसीलदार नीमच एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

================================

कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने किया जिला चिकित्‍सालय का आकस्मिक निरीक्षण 

उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का लिया जायजा 

नीमच 13 अप्रेल 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जिला चिकित्‍सालय नीमच का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपलब्‍ध उपचार व्‍यवस्‍थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया तथा सिविल सर्जन व चिकित्‍सकों को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान डॉ.मनीष यादव, डॉ.हितेन्‍द्र सिसोदिया, डॉ.संगीता भारती एवं डॉ.स्‍वाति वधवा, डॉ.महेन्‍द्र पाटील, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार हलदर एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मचारी उपस्थित थे। 

    कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण दौरान ट्रामा सेंटर, कोविड आईसीयू वार्ड, कोविड वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, शिशु भर्ती वार्ड, शिशु आईसीयू वार्ड, आपरेशन थियेटर, सीटी स्‍केन कक्ष, सीसीटीव्‍ही कंट्रोल रूम, हेल्‍प डेस्‍क, ब्‍लड बैंक, ई हास्‍पीटल सर्वर, ओपीडी पर्ची, आयुष्‍मान कक्ष काउन्‍टर, एसएनसीयू, प्रसूति वार्ड, पैथालॉजी लेब आदि का निरीक्षण कर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए। 

    कलेक्‍टर श्री जैन ने विभिन्‍न वार्डो के निरीक्षण दौरान वार्डो में पर्याप्‍त साफ-सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था को बेहतर बनाने, आउट सोर्स स्‍टाफ को परिचय पत्र उपलब्‍ध करवाने, सफाई व्‍यवस्‍था की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं मेडिकल छात्रों का ओपीडी में मरीजों के उपचार कार्य में आवश्‍यक सहयोग लेने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने कोविड स्‍टोर रूम में उपलब्‍ध सभी आक्‍सीजन कंसट्रेंटर को चालू कर उनकी जांच करने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। कलेक्‍टर ने कोविड आईसीयू वार्ड में आक्‍सीजन की आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली।

       कलेक्‍टर ने वार्डो में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से उपचार व्‍यवस्‍था, दवाई वितरण व्‍यवस्‍था एवं भोजन तथा सहयोगियों के ठहरने की व्‍यवस्‍था आदि के बारे में भी चर्चा की। कलेक्‍टर ने कहा कि जिला चिकित्‍सालय की व्‍यवस्‍थाओं को नियमित रूप से डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री राजकुमार हलदर देखेंगे और व्‍यवस्‍थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। जिससे कि आमजनों को बेहतर स्‍वास्‍थ सुविधाएं उपलब्‍ध हो सके। 

       कलेक्‍टर ने जिला चिकित्‍सालय के निरीक्षण दौरान मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र के लिए उपस्थित नवनियुक्‍त शिक्षकगणों से चर्चा की और उनके लिए मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सुविधाजनक व्‍यवस्‍था करने तथा उनके बैठने के लिए व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए।

================================

विधायक श्री मारू ने की लाडली बहना योजना और पेयजल योजना की समीक्षा

नीमच 13 अप्रेल 2023,  जनपद पंचायत सभाकक्ष में गुरुवार को सरपंच, सचिव, महिला बाल विकास, पीएचई आदि अधिकारियो की बैठक हुई। इसमे विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने लाडली बहना योजना और गर्मी को देखते हुए पेयजल योजना की समीक्षा की ओर आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम पवन बारिया, जनपद सीईओ डीएस मेशराम, जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, पीएचई प्रभारी एसडीओ श्री व्यास आदि बैठक में उपस्थित थे। 

     विधायक श्री मारू ने पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा गर्मी में कही पानी की समस्या ना हो। ऐसे गांव को चिन्हित करें जहां पानी की कमी हो सकती है। वहा समय रहते पेयजल की व्यवस्था करे। यदि कही निजी कुआ, ट्यूबवेल अधिग्रहण करने की आवश्यकता हो, तो वहां सबंधित से समन्वय कर व्यवस्था करें। जल जीवन मिशन योजना से जिले ओर विधानसभा के हर घर तक नल से जल पहुचाने का काम भी शुरू हो गया। गांव गांव योजना में लगने वाले पाइप पहुँच गए है। योजना पूरी होने पर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। 

      इस दौरान पंचायत वार पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। पीएचई, पंचायत सरपँच सचिव एवं उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिए। 

       उक्त बैठक में श्री मारू ने लाडली बहना योजना की भी समीक्षा की। श्री मारू ने कहा महिला बाल विकास का लाडली बहना योजना में पूरा पूरा सहयोग मिले। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उक्त कार्य मे रुचि ले। अभी तक जो भी काम हुआ है, उससे और तेजी लाने की आवश्‍यक है। श्री मारू ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका घर घर पहुँच सम्पर्क करें और जो भी पात्र है और अभी तक उनका आवेदन नही हुआ है उनकी ईकेवायसी कर आवेदन फार्म भरवाए।

================================

प्रचार रथ ने किया नीमच विकासखण्‍ड के गावों में योजनाओं का प्रचार 

नीमच 13  अप्रैल 2023, नीमच जिले में प्रचार रथ व्‍दारा गांव-गांव शहर-शहर भ्रमण कर मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना एवं शासन की अन्‍य जनकल्‍याणकारी योजनाओं तथा म.प्र.सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ ‘’तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है-देख रहा है, सारा देश सबसे आगे म.प्र.’’ के माध्‍यम से व्‍यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को नीमच विकासखण्‍ड के गांव गिरदौडा, रेवली-देवली, डसानी, कानाखेडा, पिपलिया नाथावत आदि गॉवों का भ्रमण कर शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार किया गया है।  

================================

पीएम स्‍व निधि योजना से मिला संकट की घडी में सहारा

कास्‍टमेटिक व्‍यवसाय कर आत्‍म निर्भर बनी मुध

नीमच 13 अप्रैल 2023, प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना नीमच के बघाना निवासी मधु के लिए कोरोना के संकटकाल में बडा सहारा साबित हुई है। इस योजना का लाभ लेकर मधु कास्‍टमेटिक का व्‍यवसाय कर, अब आत्‍मनिर्भर बन गई है। यादव मण्‍डी बघाना निवासी मधु की माताजी का वर्ष 2008 में निधन हो जाने और पिताजी को पैरा‍लिसिस अटेक आ जाने से व दो भाई बहनों की पढाई की जिम्‍मेदारी मधु पर आ गई। ऐसे में कोरोना के संकटकाल में प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना से मधु को बडा सहारा मिला। उसने न.पा. नीमच से सम्‍पर्क कर पीएम स्‍वनिधि योजना में आवेदन किया और उसे स्‍टेट बैंक दशहरा मैदान नीमच से 10 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे मधु ने कास्‍टमेटिक विक्रय का कार्य प्रारम्‍भ किया। उसका यह काम चल निकला और धीरे-धीरे मधु ने 10 हजार रूपये चुका दिये। इसके बाद उसे 20 रूपये का ऋण मिला, उसे भी उसने जमा करवा दिया। अब मधु ने 50 हजार रूपये के लिए ऋण का आवेदन किया है। इस राशि से वह अपने काम को ओर बढायेगी। पीएम स्‍वनिधि से मिली मदद से मधु आज आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह अब अपने परिवार का अच्‍छे से पालन पोषण कर पा रही है। इसके लिए वह सरकार व प्रधानमंत्री जी को धन्‍यवाद दे रही है। 

================================

मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा सिंगोली में छात्राओं को साईकिले वितरित 

एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा व्‍दारा मडावदा में आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण

रूपपुरा में ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा 

नीमच 13 अप्रेल 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार 13 अप्रेल 2023 को  सिंगोली के शासकीय कन्‍या उ.मा.विद्यालय में छात्राओं को साईकिले वितरित की। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक एवं छात्राएं उपस्थित थी। 

       एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने ग्राम रूपपुरा में गांव की चौपाल पर ग्रामीणोंजनों और महिलाओं से संवाद किया और क्षेत्र में हुए विकास कार्यो के बारे में विस्‍तार से बताया। उन्‍होने महिलाओं से कहा कि लाडली बहना योजना से महिलाएं आत्‍मनिर्भर बनेगी और उनका घर, परिवार में सम्‍मान भी बढेगा।  

      एमएसएमई मंत्री श्री सखलेचा ने जावद प्रवास के दौरान गुरूवार को ग्राम पंचायत मडावदा में जनअभियान परिषद व्‍दारा आयोजित सामाजिक समरसता कार्यक्रम में भी सहभागिता की। उन्‍होने मडावदा में आंगनवाडी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण भी किया और उपलब्‍ध सुविधाओं का जायजा लिया।  

================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}