नीमच- मंदसौर होकर जायेगी दो साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन

****””””””****************
नीमच। वेस्टर्न रेल्वे 3 साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 27 जून तक चलायेगा। इनमें से उधना- भगतकोठी (गाडी सं. 09093 -09094) तथा वलसाड-उदयपुर (गाडी सं. 09067-09068) नीमच-मंदसौर होकर गुजरेगी। उधना-भगतकोठी (09093 ) प्रति शनिवार को दोपहर 1.30 बजे उधना से रवाना होकर अगले दिन प्रात 9.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09094 भगत की कोठी से प्रति रविवार दोपहर 12.15 बजे प्रारंभ होकर दूसरे दिन प्रातः 7 बजे उधना पहुँचेगी। इस ट्रेन का सूरत, वडोदरज्ञ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड, पाली मारवाड व लुनी जंक्शन रहेगा।
इसी प्रकार वलसाड – उदयपुर (09067) प्रति सोमवार रात 8.15 बजे वलसाड से प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः 9.45 बजे उदयपुर पहुँचेगी व वापसी में 09068 उदयपुर से प्रति मंगलवार रात 9.15 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन प्रातः 10.35 बजे वलसाड पहुँचेगी। इस ट्रेन का ठहराव, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, फतेहनगर, मावली जंक्शन व राणाप्रताप नगर स्टेशन पर रहेगा। वलसाड से उदयपुर जाने वाली ट्रेन नीमच सुबह 5.30 बजे व उदयपुर से वलसाड जाने वाल ट्रेन रात 12.30 बजे नीमच पहुँचेगी।