नगरी में पांच दिवसीय नगराज भेरुजी मेले का शुभारंभ

************************
नगरी (राजकुमार जैन)। नगर में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय नगराज भेरुजी मेले का बुधवार रात्री को शुभारंभ किया गया।
मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचे अब तक मेले में 200 से ज्यादा प्लॉटों का आवंटन हो चुका है और निरन्तर दुकानदारों का आना चालु है।मेले के संस्कृतिक मंच पर प्रथम दो दिन तक परंपरागत मालवीय नाटक का मंचन होगा। 3 दिनों में आर्केस्ट्रा, भजन संध्या, एवं अंतिम दिन कवि सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा।
नगर नगरी के आराध्य देव नगर भेरुजी के नाम से आयोजित होने वाला पांच दिवसीय नगराज भेरुजी के मेले के प्रथम दिन मुख्य अतिथि पटेल परिवार के प्रभु लाल अटोलिया, मोतीलाल अटोलिया, नानालाल अटोलिया, राधेश्याम अटोलिया, भागीरथ अटोलिया भेरूलाल धाकड़ एवं नगर परिषद के सभी पार्षदों की उपस्थिति में पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ नगर के जनक देव नगराज भेरुजी की पूजा अर्चना के साथ किया गया ।अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष संगीता घनश्याम बग्गड़, नगर परिषद उपाध्यक्ष घनश्याम अटोलिया, मेला सभापति अंजू भेरूलाल बग्गड़, मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्मचंद जैन, मेला अधिकारी भूषण ताम्रकार, मंजू नरेंद्र वाकतरिया, गायत्री मुकेश धाकड़ गोपाल टेलर आदि उपस्थित रहे। संचालन पार्षद राजेश जैन ने किया।मेला सभापति अंजू भेरूलाल बग्गड़ ने आभार माना।