डॉ. रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारंभ

*******************
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में आज ”मतदाता जागरूकता” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी. के.भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को तथा छात्र-छात्राओं के माध्यम से जन सामान्य में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए महाविद्यालय में यह आयोजन किया जा रहा है महाविद्यालय के प्रोफेसर गिरीश शर्मा, डॉ. रेखा कुमावत, डॉ. राजेश वैष्णव, डॉ. दीपिका रायकवार ,डॉ. गणपत माली , प्रो. दिलीप जायसवाल द्वारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता व गीत प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया गया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐ व समस्त महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा ।