
**************,,*****
13 अप्रैल 2023 को, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चन्द्र नाथ के अध्यक्षता में एक साधरण सभा के द्वारा सीकेएनकेएच फाउंडेशन सांस्कृतिक विभाग का गठन किया गया। जिस्मे सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त डायरेक्टर का भी चयन किया गया । त्रिपुरा के सुनयना घोष को सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
एक बयान फाउंडेशन के संचालक मंडल सचिव श्री राज गुरु सिंह ने बताया कि फाउंडेशन के डिपार्टमेंट में एजुकेशन डिपार्टमेंट , स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट, बुक्स डिपार्टमेंट के साथ साथ अब कल्चरल डिपार्टमेंट भी सामिल हो गया । उन्होंने ओर बताया कि इस डिपार्टमेंट का काम खास तौर पर फाउंडेशन के कल्चरल कार्यक्रम का देख-रेख करना और सांस्कृतिक योजना पर काम करना रहेगा।
एक बयान में फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ ने सुनयना को बधाई दी और कहा कि उन्हें आशा है कि फाउंडेशन के सांस्कृतिक विभाग भी अच्छे से कार्य करेगा डायरेक्टर, संयुक्त डायरेक्टर के देख-रेख में।
इस अबसर पर फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर श्री प्रीतेश तिवारी तथा खेल विभाग के डायरेक्टर श्री बबलू कुमार उपस्थित थे।
सुनयना से बातचीत पे उन्होंने बताया कि वे इस अवसर पर बोहोत गर्व महसूस कर रही है, उन्होंने बताया कि वो अपने जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगी।