मंदसौरमंदसौर जिला

14 अप्रेल को भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब का जन्मोत्सव कांग्रेस विभिन्न ब्लाॅको में भव्य रूप से मनायेगी

*********************

मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर द्वारा भारतीय संविधान निर्माता एवं सर्वहारा वर्ग के मसीहा डाॅ भीमराव अम्बेडकर साहब का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जायेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में मंदसौर जिले के 13 ब्लाॅको में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियां जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित करेगी। बाबा साहब के जन्मोत्सव आयोजन को वृहद रूप देने हेतु प्रत्येक ब्लाॅक में प्रभारी नियुक्त किये गये है जिनके नेतृत्व मे आयोजन न केवल संपन्न होगा बल्कि आयोजन को भव्य रूप भी देगे। मंदसौर शहर ब्लाॅक हेतु श्री संदीप सलोद एवं श्री सुरेन्द्र कुमावत, दलौदा ब्लाॅक हेतु डाॅ प्रीतिपासिंह राणा एवं डाॅ अजीत जैन, मंदसौर ग्रामीण हेतु श्रीमती रूपल संचेती एवं श्री सुनिल बसेर, धुंधडका ब्लाॅक हेतु श्री सोमिल नाहटा एवं श्री बालेश्वर पाटीदार, मल्हारगढ ब्लाॅक हेतु श्री अजहर हयात मेव एवं श्री सुरेश भाटी, संजीत ब्लाॅक हेतु डाॅ राघवेन्द्रसिंह तोमर एवं श्री भोपालसिंह सोलंकी, सीतामऊ ब्लाॅक हेतु श्री गोविंदसिंह पंवार एवं श्री रामेश्वर जामलिया, कयामपुर ब्लाॅक हेतु श्री समरथ गुर्जर एवं श्री प्रवीण मांगरिया, सुवासरा ब्लाॅक हेतु श्री राहुल जैन एवं श्री आरिफ बेग, शामगढ ब्लाॅक हेतु श्री एनडी वैष्णव एवं श्री सुरेश शर्मा, मेलखेडा ब्लाॅक हेतु श्री विनय राजोरिया एवं श्री संग्रामसिंह कुरावन, गरोठ ब्लाॅक हेतु श्री निमिष तिवारी एवं श्री विजय पाटीदार, भानपुरा ब्लाॅक हेतु श्री रिंकेश डबकरा एवं श्री शिवकुमार भानपिया प्रभारी नियुक्त किये गये है जो ब्लाॅक स्तर पर बाबा साहब के जन्मोत्सव आयोजन में न केवल प्रभारी होगे बल्कि आयोजन को भव्य रूप भी देगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}