सहायक निदेशक ने किया फसल कटनी प्रयोग एवं जीवनांक सांख्यिकी का निरीक्षण ।

सहायक निदेशक ने किया फसल कटनी प्रयोग एवं जीवनांक सांख्यिकी का निरीक्षण ।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
बिहार सरकार के सहायक निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय शैलेंद्र कुमार पांडेय द्वारा दाउदनगर प्रखंड के करमा पंचायत में फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त ओबरा प्रखंड के सरसौली पंचायत में वर्षामापी यंत्र, स्वचालित मौसम केंद्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा में जन्म एवं मृत्यु दर के जीवनांक सांख्यिकी का भी निरीक्षण किया गया।
इसके पश्चात सदर प्रखंड के पडरावा पंचायत में स्वचालित वर्षामापी यंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, दाऊदनगर एवं ओबरा अंचल अधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दाऊदनगर एवं अन्य ने भाग लिया। अंत में सहायक निदेशक द्वारा जिला सांख्यिकी कार्यालय औरंगाबाद का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दाउदनगर योगेंद्र पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दाउद नगर एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।