सुवासरा महाविद्यालय के एन एस एस योजना अंतर्गत घसोई में आयोजित सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

================================
सुवासरा। महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा जिला मंदसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था स्तरीय सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का ग्राम घसोई में आयोजित किया जा रहा है। जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री मनोज शर्मा विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी टीआई शिवांशु मालवीय विशेष अतिथि डॉ स्नेहिल जैन बीएमओ सुवासरा कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके एवं एनएसएस लक्ष्य गीत गाकर किया गया। सभी अतिथियों को एनएसएस बेज लगाकर सम्मान किया गया। स्वागत भाषण महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा प्राचार्य जगदीश चंद बैरागी ने प्रस्तुत किया एवं एनएसएस कैडेट्स को उत्साह वर्धन किया। ग्राम पंचायत घसोई सरपंच श्रीमती सुषमा कुंवर ने एनएसएस कैडेट्स को 7 दिनों तक मोबाइल से दूरी बनाकर रखने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि शिवांशु मालवीय ने पुलिस प्रशासन से बेझिझक बात करने समस्या बताने एवं समाज व पुलिस के बीच अंतर संबंधों को मजबूत बनाने का संदेश दिया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्नेहिल जैन ने एनएसएस कैडेट्स को लक्ष्य निर्धारित करने दैनिक दिनचर्या को रूटीन में शामिल करने का उद्बोधन दिया । चौकी प्रभारी विकास गहलोत ने नई पीढ़ी को सुधार क्रांति का सूत्रधार बताया ।जैनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं बिटिया क्लब की समाजसेवी श्रीमती प्रियंका जैन ने नशा मुक्ति के लिए एनएसएस कैडेट को संकल्प दिलाया । सरपंच संघ जिला अध्यक्ष दरबार सिंह मंडलोई ने सभी बच्चों को उत्साह के साथ सात दिवसीय शिविर संपन्न करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम मे ग्राम घसोई में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की छात्र एवं छात्राएं एवं स्टाफ ग्राम पंचायत घसोई के सैकड़ों उत्साही युवा एवं महिलाएं उत्साह पूर्वक रहे उनका आभार आर्ट आफ लिविंग शिक्षक श्री सुमेर सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने शब्दों में कहा कि समाज की सभी संस्थाओं से बेहतर तालमेल करके समाज का बेहतर तरीके से निर्माण कर सकते हैं।