मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ में वीर योद्धा राणा सांगा को फुल माला अर्पित कर जयंती मनाई गई

************************

सीतामऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बस स्टैंड जबरिया हनुमानजी मंदिर परिसर में महाराणा राणा सांगा के तस्वीर पर फुल माला अर्पित कर 541 वीं जयंती मनाई गई।

उल्लेखनीय है कि मेवाड़ के सिसोदिया राजपूत के वंशज राणा रायमल के सबसे छोटे पुत्र राणा सांगा (महाराणा संग्राम सिंह) का जन्म 12 अप्रैल 1482 में उदयपुर में हुआ था।राणा सांगा ने मेवाड़ में 1509 से 1528 तक शासन किया, जो आज भारत के राजस्थान प्रदेश में स्थित है। राणा सांगा ने विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध सभी राजपूतों को एक किया। राणा सांगा सही मायनों में एक वीर योद्धा व शासक थे जो अपनी वीरता और उदारता के लिये प्रसिद्ध हुए। इन्होंने दिल्ली, गुजरात, व मालवा मुगल बादशाहों के आक्रमणों से अपने राज्य की ऱक्षा की। उस समय के वह सबसे शक्तिशाली राजा थे।राणा सांगा इतने वीर थे की एक भुजा, एक आँख, एक टांग खोने व अनगिनत ज़ख्मों के बावजूद उन्होंने अपना महान पराक्रम नहीं खोया, सुलतान मोहम्मद शाह माण्डु के युद्ध में हराने व बन्दी बनाने के बाद उन्हें उनका राज्य पुनः उदारता के साथ सौंप दिया, यह उनकी बहादुरी को दर्शाता है।

ऐसे वीर योद्धा महाराणा सांगा कि जयंती भाजपा सीतामऊ मंडल के तत्वाधान में बस स्टैंड सीतामऊ जबरिया हनुमानजी मंदिर पर उपस्थित नागरिकों एवं भाजपा पदाधिकारियों द्वारा हनुमान जी कि महाआरती कर महाराणा राणा सांगा कि तस्वीर पर फुल माला अर्पित कर नमन कर 541 वीं जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों ने उपने उद्बोधन में महाराणा सांगा के जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उनके वीरता और पराक्रम को याद किया।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा महामंत्री द्वय जितेंद्र बामनिया जितेंद्र सिंह तोमर जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अंकित पटवा विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी सूरेश गुप्ता पार्षद राजेंद्र देतरिया, राजेंद्र राठौर नवीन द्विवेदी वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पटवा पंडित राधेश्याम त्रिवेदी डॉक्टर गोवर्धन लाल दानगढ़ जगदीश घाटिया सांसद प्रतिनिधि दीपक राठौर प्रभु लाल राठौर जिला ने भाजपा नेता अजीत तातेड़ अरुण जैन मंगलम रोहित गुप्ता युवा मोर्चा महामंत्री अर्पित सोनी रोहित द्विवेदी जितेंद्र रायमलानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}