संस्कृत भारती मालव प्रांत का 9 दिवसीय संभागीय प्रबोधन वर्ग 30 अप्रैल से

**********************₹
उज्जैन संभाग के सभी जिलों से कार्यकर्ता करेंगे सहभागिता
मंदसौर। संस्कृत भारती मालव प्रांत उज्जैन संभाग का नौ दिवसीय प्रबोधन वर्ग मन्दसौर में आगामी 30 अप्रैल से 8 मई तक आयोजित होने जा रहा है इसकी कार्य योजना को लेकर सोमवार को मन्दसौर जनपद कार्यकर्ता की बैठक सम्पन्न हुई ।
इस बैठक में मालव प्रान्त अध्यक्ष सीमा जिंदल इंदौर, प्रान्त संगठन मंत्री विजय विश्वकर्मा, बाल केंद्र प्रमुख स्नेहलता शर्मा, प्रान्त सदस्य डॉ. मिथिलेश मेहता उपस्थित थे।
प्रान्त संगठन मंत्री श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत भारती का यह प्रबोधन वर्ग ऐतिहासिक होने वाला है इसमें उज्जैन संभाग के आगर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, नीमच, मंदसौर जिले के कई कार्यकर्ता सहभागिता करने वाले है। सरल एवं सहज रूप से संस्कृत कैसे बोली जाय व घर-घर में संस्कृत कैसे बोली जाए इसी उद्देश्य को लेकर यह वर्ग लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी संस्कृत भारती के जिला संयोजक पं. दिलीप दुबे ने दी।