समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 13 अप्रैल 2023

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सेक्टर धुंधडका की हुई बैठक संपन्न
बैठक में सेक्टर समन्वयक रघुवीर सिंह राठौर ने सभी प्रस्फुटन समिति के सदस्यों को शासन की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया वर्तमान में चल रही लाडली बहना योजना के आवेदन में सहयोग करना ईकेवाईसी में सहयोग करना एवं समाज को नशा मुक्त बनाना गांव में स्वच्छता का ध्यान रखना पेयजल व्यवस्था को बनाए रखना एवं समय-समय पर समिति के द्वारा शासन की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना जानकारी के बारे में बताया गया एवं समिति के सदस्यों को अवगत करवाया की किस प्रकार से एप्स माध्यम से अपनी समिति की बैठक अभियान मीटिंग को सबमिट करना है जानकारी दी गई एवं वर्तमान में 32 जातियों के सर्वे को लेकर भी अवगत करवाया गया ।
बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य दौलत सिंह पवार, किशोर मीणा, योगेश श्याम पाटीदार, शीतल जैन, देवीलाल टेलर, भेरूलाल टेलर, मोहन सिंह राठौर, गोपाल गुजरिया, पप्पू लाल सेन आदि बैठक उपस्थित रहे।
रघुवीरसिह राठौर
शिक्षक बच्चों की गुणात्मक शिक्षा हेतु प्रयत्नशील रहे कलेक्टर – श्री दिलीप कुमार यादव
प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षको का प्रशिक्षण मुख्यमंत्री निवास भोपाल से ऑनलाइन किया गया । प्रशिक्षण में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी ने संबोधित किया । जिले में नवनियुक्त 77 उ.मा.शि एवं माध्यमिक शिक्षक ने डाइट सभा कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
श्री सुदीप दास जिला शिक्षा अधिकारी ने मोटिवेशनल स्पीच दिया । श्री लोकेन्द्र डाबी डी.पी.सी ने प्रशासनिक नियमों से परिचय कराया । डॉ.प्रमोद कुमार सेठिया प्राचार्य डाइट ने शिक्षक के कर्तव्यों एवं समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने संबोधित करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों से आव्हान किया की आप इतना अच्छा कार्य करे की समाज में शिक्षक की गरिमा बढें । शिक्षकों बच्चों की गुणवत्ताइपूर्ण शिक्षा हेतु सदेव प्रयत्नगशील रहना चाहिए ।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षको को नियुक्ति बधाई पत्र प्रदान किये गये । कार्यक्रम का संचालन डॉं दिलीप सिंह राठौड़ ने किया ।
मन्दसौर। दिनांक 12 अप्रेल 2023 को डाइट मन्दसौर में एक नवाचारी प्रयास किया गया।इसके अंतर्गत संस्थान में अध्ययनरत छात्राध्यापकों द्वारा लगभग 300 शैक्षिक सामग्री (टीएलएम सामग्री)की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रदर्शित सामग्री की एक प्रमुख विशेषता यह रही कि अधिकांश सामग्री नेस एवं सेस सर्वे तथा जिले की 2022 की 5वीं,8वीं मूल्यांकन विश्लेषण से प्राप्त कठिन लर्निंग आउटकम पर आधारित है।
इस अवसर पर डाइट प्राचार्य डा प्रमोद सेठिया द्वारा बताया गया कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के साथ साथ जिले के शैक्षिक प्रशासक,शिक्षकं,मानिटरिंगकर्ता (एपीसी,बीएसी,जनशिक्षक आदि),शिक्षक प्रशिक्षक , छात्राध्यापक, पालक एवं विद्यार्थियों के अतिरिक्त जिले के नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा भी किया गया।उन्मुुखीकरण के लिए डाइट में उपस्थित हुए इन नवनियुक्त शिक्षकों के लिए सीखने का यह अनुपम अवसर रहा।
टीएलएम प्रदर्शनी प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता डाइट श्री प्रदीप पंजाबी ने सभी अवलोकनकर्ताओं से उनका फीडबैक प्राप्त किया सभी ने डाइट के इस अभिनव प्रयास की सराहना की।
इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित विषयवार टीएलएम के निर्माण हेतु डाइट के विषय विशेषज्ञ-डा दिलीप सिंह राठौर,डा. अलका अग्रवाल एवं श्री आरडी जोशी ने सतत रूप से छात्राध्यापकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर में 12 अप्रैल 2023 को प्राणिकी विभाग द्वारा CSIR-UGC-NET की तैयारी कैसे की जाए विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा , प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा एवम् वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ .प्रेरणा मित्रा ने दीप दीपन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के डॉ. संतोष शर्मा एवं प्राणिकी विभाग से प्रो.रितु शर्मा उपस्थित रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को CSIR-UGC-NET परीक्षा से संबंधित विशेष जानकारी दी यह एग्जाम प्रोफेसर बनने के लिए क्यों जरूरी है इसके बारे में विद्यार्थियों को बताया गया ।
डॉ. संतोष कुमार शर्मा इस अवसर पर विद्यार्थियों को CSIR-UGC-NET सिलेबस व उससे संबंधित टॉपिक्स के बारे में जानकारी दी व अपने अनुभव साझा करें एवं प्रोफेसर रितु शर्मा ने एग्जाम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी किस तरह CSIR-UGC-NET का फॉर्म किस समय भरा जाता है एज लिमिट, क्वालिफिकेशन, और क्वालीफाई होने के बाद पीएचडी स्कॉलरशिप से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और अपने महत्वपूर्ण अनुभव साझा करें!
महाविद्यालय के प्राणिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संदीप सोनगरा ने CSIR-UGC-NET परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए विषय पर आयोजित व्याख्यान की रूपरेखा प्रस्तुत की एवम् परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाए बताया ।कार्यक्रम में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष ने भी बच्चों को परीक्षा से संबंधित विशेष जानकारी दी!
मंदसौर। कल शासकीय माध्यमिक विद्यालय लालघाटी में आयोजित कार्यक्रम में यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को साइकल देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमंे नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने स्कूली विद्यार्थियों को साइकले दी। इस अवसर पर कन्हैयालाल सोनगरा एवं स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि म.प्र. सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को दूर दराज स्कूलों में जाने आने में दिक्कत नहीं हो इसके लिये साइकले दी जा रही है। शिवराजसिंह चौहान सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्य पुस्तके भी समय-समय पर दी जा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे।
शिक्षक बच्चों की गुणात्मक शिक्षा हेतु प्रयत्नशील रहे – कलेक्टर श्री यादव
जिला स्तरीय प्रशिक्षण डाइट में देखा एवं सूना गया
मंदसौर 12 अप्रैल 23/ प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षको का प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने भोपाल से सम्बोधित किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम डाइट प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त शिक्षकों द्वारा देखा एवं सुना गया। प्रशिक्षण में जिले के नवनियुक्त 77 उ.मा. शि एवं माध्यमिक शिक्षक ने डाइट सभा कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि अच्छा कार्य करे जिससे समाज में शिक्षक की गरिमा और बढे। शिक्षक बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु सदैव प्रयत्नशील रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षको को नियुक्ति बधाई पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित थे।
टीएलएम प्रदर्शनी का कलेक्टर ने किया अवलोकन
गुणवत्ता उन्नयन के लिए डाइट मंदसौर का अभिनव प्रयास – टीएलएम प्रदर्शनी 2023
मंदसौर 12 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने डाइट संस्थान में टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी डाइट संस्थान में अध्ययनरत छात्राध्यापकों द्वारा लगभग 300 शैक्षिक सामग्री (टीएलएम सामग्री ) की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रदर्शित सामग्री की एक प्रमुख विशेषता यह रही कि अधिकांश सामग्री नेस एवं सेस सर्वे तथा जिले की 2022 की 5वीं, 8वीं मूल्यांकन विश्लेषण से प्राप्त कठिन लर्निंग आउटकम पर आधारित है। प्रदर्शनी अवलोकन के दौरान डाइट प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चें उपस्थित थे।
टीएलएम प्रदर्शनी प्रभारी वरिष्ठ व्याख्याता डाइट श्री प्रदीप पंजाबी ने सभी अवलोकन कर्ताओं से उनका फीडबेक प्राप्त किया सभी ने डाइट के इस अभिनव प्रयास की सराहना की । इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित विषयवार टीएलएम के निर्माण हेतु डाइट के विषय विशेषज्ञ डॉ. दिलीप सिंह राठौर, डा. अलका अग्रवाल एवं श्री आरडी जोशी ने सतत रूप से छात्राध्यापकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत करें आवेदन
मंदसौर 12 अप्रैल 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन द्वारा अनुसूचित जनजातीय विशेष के लिये वर्ष 2023-24 हेतु जिले में भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आदिवासी वर्ग के युवक-युवतियों आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय आवेदक जनजातीय वर्ग का हो, आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 तक हो, आवेदक म.प्र. का मुल निवासी हो, आवेदक भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के लिए कक्षा 8वीं उर्त्तीण एवं टट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के लिए निरक्षर हो । योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर (रूम नं 312) में सम्पर्क कर सकते है।
निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश के लिए द्वितीय चरण में आवेदन 14 अप्रैल तक करें
मंदसौर 12 अप्रैल 23/ शैक्षणिक-सत्र 2023-24 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल निर्धारित है।
संचालक राज्य शिक्षा केंद्र श्री धनराजू एस ने बताया कि 14 अप्रैल तक आरटीई/एज्युकेशन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों से 15 अप्रैल तक मूल दस्तावेजों का जन शिक्षा केन्द्रों पर सत्यापन कराने को कहा है। जिन आवेदकों का सत्यापन पूर्ण होगा उन बच्चों को ही ऑनलाइन लॉटरी में शामिल किया जायेगा। पूर्व में दर्ज आवेदन हेतु आवेदकों द्वारा स्कूलों की च्वाइस को अपडेट 17 से 19 अप्रैल में कर सकते है। द्वितीय चरण में विद्यालय आवंटन हेतु 21 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी खोली जायेगी और आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को एस.एम.एस. से भी सूचित किया जाएगा।