बाबा साहब अंबेडकर जयंती के अवसर पर शामगढ़ में पर रक्तदान शिविर

**************
शामगढ़ । भारत विकास परिषद शाखा शामगढ़ के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 अप्रैल 2023 शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़ में प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक रखा गया है रक्तदान शिविर का आयोजन नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक सेवाभावी संस्थाओं के माध्यम से किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर प्रभारी डॉ अमित धनोतिया नितिन चौधरी मुकेश दानगढ़ एवं राकेश धनोतिया सेवाभावी जनता से अनुरोध किया है कि रक्तदान शिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।
अध्यक्ष महेश मांदलिया ने बताया कि भारत विकास परिषद धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी हैं पीड़ित मानव सेवा के लिए भारत विकास परिषद समय-समय पर रक्तदान नेत्र शिविर का आयोजन एवं अन्य चिकित्सा प्रकल्प का संचालन करती है आपने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में नेत्रदान संकल्प पत्र भरने का आयोजन भी रखा जाएगा।