कर्मचारी संघआलोटरतलाम

रोजगार सहायकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय सांसद श्री फिरोजिया को ज्ञापन सौंपा

***********************

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर 

आलोट। जनपद पंचायत के सांसद अनिल फिरोजिया को क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के ज्ञापन सौंपा।

रोजगार सहायक संघ ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर सिंह परिहार  ने बताया कि प्रदेश संगठन के 23000 ग्राम रोजगार सहायक के आह्वान पर ग्राम रोजगार सहायक सहायक सचिव की मांगों पर विचार नहीं किया गया है माननीय जी से निवेदन है कि ग्राम रोजगार सहायकों के निम्न मांगों का निराकरण कराए जाने की कृपा करें प्रमुख मांगे।

प्रमुख मांगे – जिला संभल के सहायक सचिव में संविलियन कर नियमितीकरण अथवा वेतन पंचायत सचिव के समकक्ष होने से नब्बे प्रतिशत सहायक सचिव पर भी लागू कराया जावे जो कम से कम ₹30000 प्रति माह किए जाने की कृपा करें। ग्राम रोजगार सहायक को स्थानांतरण नीति लागू कराया जाए । मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पत्र क्रमांक 932 ऑब्लिक 761 /13 /22 /पी1 भोपाल दिनांक 6 -7 -13 के बिंदु क्रमांक 6के अनुसार निलंबन किया जाए एवं निलंबन अवधि में गुजारे भत्ते की पात्रता हो ।ग्राम रोजगार सहायक की आकस्मिक दुर्घटना अथवा मृत्यु होने पर अनुकंपा सहायता राशि 500000 एवं अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान हो।पीएफ का प्रावधान हो पूर्व की भांति -उदाहरण दतिया में काटा जाता था।  अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम रोजगार सहायक की के मांगों का त्वरित निराकरण कराए जाने की कृपा करें।

क्या उज्जैन -आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद ग्राम रोजगार सहायकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर निराकरण कराए जाने की पहल कर इन्हें अनुगृहीत किया जाएगा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}