नाहरगढ़ नगर में पानी की किल्लत हुई खत्म, वर्षो से चली आ रही पानी की समस्या से मिली निजात

********************
नाहरगढ़:-(हिम्मत जैन) नाहरगढ़ नगर में पिछले कई वर्षों से गर्मी के 4 महीने जो पानी की किल्लत रहती थी वो अब स्थायी रूप से दूर करने का प्रयास किया जिसमे मंत्री हरदीप सिंह डंक जिन्होंने नाहरगढ़ से 3 किलोमीटर दूरी स्थित आबाखेड़ी में ट्यूबेल लगवाई और क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य जगदीश फौजी जिन्होंने पाइपलाइन के लिए 7 लाख की राशि दी व ग्राम पंचायत सरपंच के अथक प्रयासों से एवम सरपंच राधा पदमसिंह द्वारा किए गए वादे को पूरा किया । जिन्होंने पानी की समस्या को देखते हुए तुरंत इसे संज्ञान में लिया व जल्दी से जल्दी पाइपलाइन डलवाई जिससे नगर की समस्त जनता को पानी की किल्लत से निजात मिली स्थायी रूप से नल जल योजना चालू हुई इसके लिए नगर की जनता ने सरपंच प्रतिनिधि पदम सिंह चौहान को फूलमाला पहनाकर व श्रीफल देकर आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया व मंत्री व जिला पंचायत सदस्य को दिल से धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया व आगे भी इसी तरह जनता की भलाई के लिए काम करने के लिए आभार व्यक्त किया। नगर की जनता का कहना है की नाहरगढ़ ग्राम पंचायत सीतामऊ तहसील की सबसे बड़ी पंचायत है और यहां की सबसे बड़ी ज्वलंत समस्या पानी है कई वर्षो से गर्मी के दिनो मे भयंकर पानी की समस्या रहती थी जिसका कोई हल नहीं निकल रहा था एक मात्र हल पानी के टैंकर से ही पूर्ति होती थी लेकिन वर्तमान सरपंच द्वारा किए वादे को पूरा करने के प्रयास से इस गंभीर समस्या का हल आज नगर वासियों को हुआ । नगर की समस्त जनता ने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया ।