कांग्रेस जिला अध्यक्ष विपिन जैन ने सीतामऊ ब्लॉक के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ने ली

*///********************
सीतामऊ। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विपिन जैन सीतामऊ ब्लॉक के मंडलम एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ने ली।
जिला कांग्रेस कमेटी मंदसौर के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ने ली मंडलम व सेक्टर अध्यक्षों बैठक ली गई। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष व जिला संगठन मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विपिन जैन ने कहा की संगठन सर्वोपरि है एवं हमारा उम्मीदवार केवल और केवल हाथ का पंजा है आप सबको मिलकर बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है और मंडलम व सेक्टर अध्यक्षों को निर्देश दिये कि पोलिंग बी एल ए नियुक्त करना है विशेष अतिथि जिला संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने कहा कि पार्टी हित हम सबके लिए सर्वोपरि है संगठन की मजबूती ही पार्टी की मजबूती हैं और सभी मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष को निर्देश दिए कि पांच दिन के अंदर मंडलम, सेक्टर व बूथ कमेटी का गठन करें। मंडलम सेक्टर अध्यक्षों का उत्साह वर्धन करते हुवे कहा कि आप ही अपने-अपने क्षेत्र के नेता है और आने वाले समय में आपके ही मार्गदर्शन में चुनाव लड़ना है। इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश पाटीदार, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र व्यास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी, रघुवीर सिंह धाराखेड़ी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी, रघुराज सिंह लोगनी, पवन शर्मा, बालू सिंह तरनोद, संग्राम सिंह कुरावन, भागीरथ भंभोरिया,विनय राजोरिया, निर्मल फरक्या, रामनारायण सूर्यवंशी, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, मंडलम सेक्टर अध्यक्ष एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने किया एवं अंत में आभार पूर्व जिला महामंत्री गोविंद सिंह पंवार ने माना।