मुल्तानपुरा में मनाया प्रथम ग्राम गौरव दिवस, विधायक द्वारा ग्राम के चहुमुखी विकास के लिए दी अनेकों सौगातें

=========================
मंदसौर। मुल्तानपुरा में 11 नवम्बर शुक्रवार को ग्राम गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा ग्राम के चहुमुखी विकास के लिए दी गई अनेकों सौगात। मुल्तानपुरा में मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसोदिया के द्वारा पेयजल पाइप लाइन, सीसी रोड़, नाला निर्माण का भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक द्वारा मुल्तानपुरा में हाट बाजार की अनुशंसा की गई तथा ग्राम के नवीन पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी भवन, पेयजल टँकी सहित सभी के निर्माण के जल्द ही बजट बनाकर स्वीकृति प्रदान करने की बात की गई।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एक ऐसा अभियान है, जिसने हर गरीब तथा पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिया। इस अभियान के माध्यम से अब कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं है। अगर कोई वंचित है तो उनको तुरंत उन सभी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा। सरकार हमेशा कार्य करने के लिए होती है। वर्तमान में भाजपा सरकार दिन-रात कार्य में लगी हुई है। इसी की वजह से मेडिकल कॉलेज, 8 लेन जैसी सौगात मंदसौर जिले वासियों को मिली है, और प्रदेश में चहुमुखी विकास देखने को मिल रहा है। वर्ष 2024 तक कोई भी गरीब व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा। योजनाओं में भी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना, मुफ्त राशन वितरण जैसी अनेक योजनाएं हैं, जो सरकार ने पुनः शुरू की है। इन योजनाओं से हर गरीब का कल्याण हो रहा है। इसी कार्यक्रम दौरान मंसूर गोता, रफ़ीक पटेल, जाकिर लक्कड़, खुर्शीद टिमरी, जाबिर मलका, सादिक अलदाद सहित कई मुस्लिम युवकों ने विधायक द्वारा भाजपा की सदयस्ता ग्रहण की।
इस अवसर भाजपा मंदसौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह पंवार, मुल्तानपुरा सरपंच तालिब मलका, सचिव भेरूलाल पाटीदार, सहायक सचिव शहजाद शाह,
अंजुमन सदर हाजी जाकिर गढवी नायब सदर बबलू मथारिया, सेक्रेटरी मुबारिक मड़िया, खजांची शाकिर सुसाड़िया भाजपा से अशोक सोलंकी, गोपाल पाटीदार, शिवजी गुर्जर, ओंकारसिंह माली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के वरिष्ठ हाजी गुलाम नबी शेख़, जिला अध्यक्ष इकबाल बेली, महामंत्री अज़ीजुल्लाह सर, मेहमूद नागौरी, जिला उपाध्यक्ष नईम रहमानी, मुंशी घोंचा, कोषाध्यक्ष अनवर पेटिवाले, मीडिया प्रभारी आशिक़ मलका, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मंदसौर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लाला अजमेरी, महामंत्री अनवर मलका, मीडिया प्रभारी रमजान फतुल्ला, मंदसौर दक्षिण मंडल अध्यक्ष सादिक गामा, कुतबुद्दीन बोहरा, जाफर शाह, मुल्तानपुरा से पूर्व सरपंच फारुख लक्कड़, मुख्तार हाफिज नूरी, बूथ 26 महामंत्री परवेज सुन्नी, भाजपा कार्यकर्ता जाहिद मथारिया, जब्बार दीपलिया, मोहम्मद हनीफ़ कोका, अप्पू चिल्लू, रलायता से सरपंचपति ईश्वर जाट, कारुलाल जाट, पप्पू नाई, प्रकाश मारू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणजन, पत्रकार आदिजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री मेहमूद नागौरी ने किया व आभार जिला मीडिया प्रभारी आशिक़ मलका ने व्यक्त किया।