जेडीयू विधायक बीमा भारती के रिश्तेदारों का कारनामा, पुलिसवालों के साथ मारपीट और गाड़ी से रौंदने की कोशिश
पूर्णिया :–बिहार
जनता दल यूनाईटेड यानी जेडीयू की विधायक बीमा भारती के रिश्तेदारों पर बड़ा आरोप लगा है। पूर्णिया के रुपौली की विधायक के रिश्तेदारों पर गश्ती दल के साथ मारपीट करने और पुलिस कर्मियों को गाड़ी से रौंदने की कोशिश की गयी। फिलहाल उनकी गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
जोगसर थाने की पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को धड़ दबोचा है। विधानसभा का स्टीकर लगे गाड़ी पर जेडीयू का तीर लगा हुआ था उसमें कई लोग शराब के नशे में धुत होकर बैठे हुए थे। पुलिस ने जब वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका और तलाशी लेने लगे तब नशे में धुत विधायक जी का रिश्तेदार आगबबूला हो गया। गाड़ी में सवार नशे में धुत लोगों ने पहले पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की। गाड़ी की तलाशी लेते ही वे गाली-गलौज करने लगे और पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट भी करने लगे।
पुलिस कर्मी जब घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को देने लगे तब उनकी मोबाइल को तोड़ने की कोशिश की गयी। गाड़ी में बैठे लोग इतने नशे में थे कि पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने लगे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने नशे में धुत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और थाने लेकर पहुंचे। जहां सभी से पूछताछ की गयी। बताया जाता है कि प्रशांत कुमार और संजय मंडल रिश्ते में बीमा भारती के भतीजे लगते हैं। ये दोनों भी उस वक्त शराब के नशे में पुलिस कर्मियों से मारपीट कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।