ज्योतिष दर्शनमंदसौरमध्यप्रदेश

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 11 अप्रैल 2023 मंगलवार का राशिफल

*****************************************

क्या कहते आपके सितारे देखिए आज 11 अप्रैल 2023 मंगलवार का राशिफल

 

ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान

एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720

=========================

मेष :- आज का दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है। व्यापार में आज आपको अपने सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। घर के बुजुर्गों की सेहत का विशेष ध्यान रखें,आपको कुछ धार्मिक कार्य करने का मौका मिल सकता है।

=======================

वृषभ :- आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है।  आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे,माता-पिता के आशीर्वाद से किए गए कार्य में आपको सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी।

=====================

मिथुन :- आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आपके घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है। पारिवारिक रिश्तों में हो रही गलतफहमियां आज दूर होंगी।

======================

कर्क :- आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है।आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेगी। इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे लोगों की आय में वृद्धि होगी।शाम के समय परिवार के साथ खुशियों का माहौल बनेगा।

====================

सिंह :- आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है,अर्थात दिनचर्या परिवर्तित होगी, निश्चय ही आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे, जिससे आपको बहुत ख़ुशी होगी।

=======================

कन्या :- परिवार में सुख संतोष की वृद्धि होगी। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। विद्यार्थी आज वरिष्ठजन का मार्गदर्शन लेकर ही आगे बड़े,पिछले कुछ दिनों से सोचे हुए कार्य को प्रगति मिलेगी।

=====================

तुला :– आज आपके दिन की शुरुआत विशेष परिवर्तन के साथ होगी।कलात्मक कार्य कर रहे लोग अपना काम बढ़ाने का विचार बनायेंगे। फिजूल के खर्चों पर रोक लगाने की आवश्यकता है।

=======================

वृश्चिक :- आज आपके दिन की शुरुआत अपनों के साथ होगी,विशेष क्षेत्र मे कार्यरत जातको को कोई नया काम मिल सकता है, जिससे आर्थिक लाभ होने के योग है,भौतिक व मानसिक समस्याओ से आज आपको आराम मिलेगा।

===========================

धनु :- आज आपका दिन निश्चय ही लाभदायक रहने वाला है,काम के प्रति आत्मविश्वास आपको तरक्की की ओर ले जायेगा। छात्र आज अपनी पढाई में अधिक  व्यस्त रहेंगे। आंख के मरीजो को आराम रहेगा।

===========================

मकर :– आज आपका दिन रोज की अपेक्षा बेहतरीन रहने वाला है।मौसम की वजह से पेट की समस्या से परेशान रह सकते है, अधिकतर पुरुष भी आज घरेलू काम काज में व्यस्त रहेंगे।

==========================

कुंभ :- आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहेगा,छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को उम्मीद से अधिक धन लाभ होगा।लम्बे समय से अटके हुए कार्यों के पूर्ण होने की प्रबल संभावना हैं, जिससे मानसिकता प्रसन्नता होगी।

========================

मीन :- आज आपके दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा। आज के दिन आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे,आप अपने काम व जीवन के बीच बैलेंस बनाकर रखेंगे, निश्चय ही सकारात्मक विचारों का लाभ मिलेगा।

===========================

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}