नीमचमध्यप्रदेश
विहिप के पदाधिकारी मिले नवागत कलेक्टर से, विभिन्न मुद्दों पर कराया ध्यानाकर्षण
VHP officials met the new collector,

*********************************
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी आज नवागत जिला कलेक्टर दिनेश जैन से मिले, जहां सर्वप्रथम नवागत कलेक्टर से शिष्टाचार भेंट कर नीमच जिले में स्वागत स्वरूप दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया । पश्चात पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं और व्यवस्थाओं के संदर्भ में जिला कलेक्टर का ध्यानाकर्षण किया, सर्वप्रथम नीमच जिले व अन्य जिलों से नीमच होते हुए किए जा रहे गोवंश परिवहन में गो वंश संख्या और उनके स्वास्थ्य की नियमानुसार जांच, नीमच जिले की विभिन्न गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करवाने, बीमार पशुओं के लिए त्वरित वाहन सुविधा उपलब्ध कराने, मृत गोवंश के विधिवत अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक अहर्ताएं पूरी करने, पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लिए भेजे जाने वाली अनुशंसा की प्रशासनिक स्तर पर जांच करने की अपील जिला कलेक्टर से की गई ।
साथ ही विश्व हिंदू परिषद द्वारा बीमार गोवंश के लिए चलाए जा रहे गो सेवा प्रकल्प को देखने के लिए केंद्रीय विद्यालय के समीप विहिप गोसेवा उपचार केंद्र आने का निमंत्रण दिया गया, इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग सेवा प्रमुख सत्यनारायण पाटीदार कनावटी, गौ सेवा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार बामनिया, जिला मंत्री कैलाश मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर रत्नावत, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव मौजूद रहे ।