जअप नवांकुर श्री शिवम संस्था द्वारा सेक्टर बैठक का आयोजन संपन्न हुआ

********************************************
सुवासरा -मप्र जन अभियान परिषद नवांकुर श्री शिवम संस्था द्वारा विकासखंड सीतामऊ की सेक्टर 5 की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की बैठक का आयोजन किया नवांकुर संस्था के पंकज काला ने नई ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों को जन अभियान परिषद के कार्यों के बारे में समझकर एमपी जप एप डाउनलोड कर उसमे सारी गतिविधियां डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझाया गया एवम वर्तमान में चल लाडली लक्ष्मी योजना के कार्यों में ग्राम स्तर पर निरंतर सहयोग करने के लिए कहा तथा अन्य आगे अन्य सामाजिक गतिविधियों को करने हेतु चर्चा हुई बैठक में सुवासरा नगर विकास समिति के अध्यक्ष अनिल धनोतिया,विजय पोरवाल,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ढोढर से लक्ष्मण सिंह,अंतरालिया से करण लाल,खेजडिया भूप से पीरूसिंह , जगदी से चरण सिंह, तरनोद से प्रधानसिंह सुवासरा से अतुलित भारतुनिया,प्रमोद सेंगर और भी कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।